कुल पाठक

रविवार, 15 जनवरी 2017

अब प्लेटफॉर्म पर मिलेगी एटीएम की सुविधा, भागलपुर स्टेशन भी हो रहा तैयार

भागलपुर : 

अब रेलयात्री सफर के दौरान जरूरत के हिसाब से प्लेटफॉर्म पर ही कैश निकाल सकेंगे. रेलवे भागलपुर जंकशन के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर एटीएम लगाने की योजना बना रहा है. इससे लाखों यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एटीएम से कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने ए-वन श्रेणी के स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए एटीएम लगाने की घोषणा 10 जनवरी को की है, जिसे अमल में लाया जायेगा. इस्टर्न रेलवे, कोलकाता के अधिकारी की मानें, तो मार्च के पहले सप्ताह से प्लेटफाॅर्म पर एटीएम लगना शुरू हो जायेगा और अप्रैल के अंत तक रेलयात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी. मालदा रेल डिवीजन में भागलपुर ए-वन श्रेणी का स्टेशन है.

बैंकों से रेलवे का करार : स्टेट  बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक आॅफ इंडिया सहित कई बैंकों से रेलवे ने करार किया है. इससे रेलवे को एटीएम से किराया से जितना फायदा होगा, उससे कहीं ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वर्तमान में रेलयात्रियों को सफर के दौरान कैश खत्म हो जाता है, तो उन्हें ट्रेन छोड़ कर स्टेशन से बाहर नकदी की तलाश में भटकना होता है.

*भागलपुर जंकशन के सभी प्लेटफॉर्म पर लगेगा एटीएम*

एन-वन क्षेत्री के प्लेटफॉर्म पर एटीएम लगाने की योजना है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी एटीएम लगेगी. इस योजना पर काम जल्द शुरू होगा. मालदा रेल डिवीजन से बात चल रही है. रेलवे बोर्ड की योजना है. कई बड़े बैंकों से रेलवे का करार हो चुका है.*
*आर महापात्रा, सीपीआरओ, इस्टर्न रेलवे*

खुशखबरी : नवगछिया में 28 जनवरी को लगेगा न्यूरोलॉजी जांच कैंप

GS
नवगछिया अनुमंडल वासियों के लिए एक ख़ुशख़बरी हैं कि नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा आगामी 28 जनवरी 2017 शनिवार को स्थानीय नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला में एक दिवसीय न्यूरोलॉजी कैम्प लगाया जा रहा हैं । जिसमें निःशुल्क जांच व चिकित्सका की जायेगी । कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन का दिनांक व स्थान जल्द ही प्रकाशित की जायेगी । उक्त जानकारी क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संयोजक श्रीधर शर्मा नें दी । मौके पर संस्था के सभी अधिकारी एवं  सदस्य उपस्थित थे । 

पीरपैंती : भागलपुर के एक प्रयास का  दुबौली गाँव में लगा रक्तदान शिविर

GS:

एक प्रयास भागलपुर एक ऐसा संस्थान है जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। एक प्रयास द्वारा रक्तदान शिविर का नतीजा है जहां रक्तदान करने वालें अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकें और जहां से जरूरतमंदो की जरूरत पूरी हो सके।
रक्तदान शिविर में रक्तदान कर आप किसी की जान बचाते है, आपका यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। ऐसे ही प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिये एक प्रयास एवम किसान चक्र के बैनर के तहत पीरपैंती के दुबौली गाँव में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान की पूरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पीरपैंती के BDO राकेश कुमार गुप्ता,डॉ अमित कुमार,रशिम कुमारी, मुम्फा सिंह, रौनक दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । आर डी पी हाई स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ |

रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक प्रयास के चैयरमैन अमित कुमार ने रक्तदान को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूसरों के जीवन के लिए किये गये त्याग से जहां आपसी प्रेम और भाईचारा बढता है वहीं जो सबसे महत्वपूर्ण कि यह रक्तदान किसी को नया जीवन देता है और सिर्फ यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए रक्तदाता द्वारा किया गया महान कार्य है।

किसान चक्र के संस्थापक रौनक कुमार ने बताया कि इस प्रकार का आयोजनं हमारे गाँव में पहली बार संभव हो सका हैं जिसमे गाँव के युवाओं का सहयोग अभूतपूर्व हैं |

इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते है, रक्तदान से प्राप्त होने वाले आनंद को स्वयं ही महसूस किया जा सकता है।

इस ख़ास अवसर पर रौशन दुबे, शुभांकर बागची, देवब्रत घोष, सौरभ तिवारी , आनंद, अमित, तरुण, मृतुन्जय, हरिओम, बंटी आदि का सहयोग सराहनीय रहा |

नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण जिला घोषणा के लिए जिला परिषद् बैठी आमरण अनशन पर

GS:

नवगछिया अनुमंडल को पूर्ण जिला बनाने के लिए नवगछिया प्रखंड के जिलापरिषद नंदनी सरकार  नें अपनी कमर कस ली हैं । रविवार 15 जनवरी से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गयी हैं । नवगछिया को जिला बनाने के लिए आमरण अनशन लिए कार्यक्रम स्थल नवगछिया जीरो माइल में  बनाया गया हैं ।

अनशन स्थल पर नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, महामंत्री मोहम्मद नईम नगर प्रवक्ता प्रदीप शर्मा, खरीक जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी उपस्थित हैं । 

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

14 जनवरी -एक अद्भुत दुर्लभ संयोग- सूर्य देव का पुत्र शनि के घर आगमन : डॉo रजनीकांत देव

GS:

प्रिय पाठकों/मित्रों,इस साल मकर संक्रांत‌ि 14 जनवरी को है क्योंक‌ि इस द‌िन सूर्य देव सुबह 7 बजकर 38 म‌िनट पर मकर राश‌ि में प्रवेश कर रहे हैं। संयोग की बात है क‌ि इस द‌िन शन‌िवार का द‌‌िन है। शन‌िवार के द‌िन मकर संक्रांत‌ि का होना एक दुर्लभ संयोग है। 4 जनवरी, शनिवार को मकर संक्राति है। ये मुख्य रूप से सूर्यदेव की पूजा का पर्व है। ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति पर सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल सकता है और किस्मत चमक सकती है।

1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य नीच की स्थिति में हो वे यदि मकर संक्रांति पर सूर्य यंत्र की स्थापना कर पूजा करें तो इससे उनकी कुंडली के दोष कम होते हैं और विशेष लाभ भी मिलता है। मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को प्रणाम करें। इसके बाद सूर्य यंत्र को गंगाजल व गाय के दूध से पवित्र करें। अब इस यंत्र की पूजा करने के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए।

मंत्र- ऊं घृणि सूर्याय नम:

मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें। अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें।

मंत्र- ऊं आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्

सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें। पानी में कुंकुम तथा लाल रंग के फूल भी मिलाएं तो और भी शुभ रहेगा। अर्घ्य देते समय ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते रहें। इस प्रकार सूर्य को अर्घ्य देने से मन की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

ज्योतिष के अनुसार, तांबा सूर्य की धातु है। मकर संक्रांति पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से कुंडली में स्थित सूर्य दोष कम होता है।

इसके साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर दान देने से भी व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

मकर संक्रांति पर गुड़ एवं कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करना शुभ रहता है।

अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए। ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं।

मकर संक्रांति पर दान करने का विशेष महत्व है।

धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है। अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे तो इस दिन कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी आदि का दान करें। गरीबों को भोजन करवाएं तो और भी जल्दी आपकी मनोकामना पूरी होगी।

साल की 12 संक्रांत‌ियों में से मकर संक्रांत‌ि का सबसे ज्यादा महत्व है क्योंक‌ि इस द‌िन सूर्य देव मकर राश‌ि में आते हैं और इसके साथ देवताओं का द‌िन शुरु हो जाता है। इसल‌िए मकर संक्रांत‌ि के द‌िन स्नान, दान और पूजन का बड़ा ही महत्व है। लेक‌िन इन सबसे ज्यादा महत्व है सूर्य देव का अपने पुत्र शन‌ि के घर में आना।

डॉ रजनीकांत देव

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

युवा दिवस पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन , दिया गया युवा सम्मान

GS
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
स्वामी विवेकानन्द के 154वीं जयंती पर युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा ठाकुरबाड़ी गोसाईगांव में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोज हुआ ।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके की गयी । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कुमार क्लासेज व सृजन महिला समिति की निर्देशिका प्रिया कुमार तथा मुख्य अतिथि में लीडर स्पीक के सम्पादक डॉ अमित कुमार , दैनिक भास्कर के समाचार संपादक  लक्ष्मीकान्त दुबे , सावित्री पब्लिक स्कुल नवगछिया के निदेशक राम कुमार साहू,सी एन जी एन के अध्यक्ष  चन्द्रगुप्त साह थे ।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के अनमोल बातों की चर्चा की गयी । मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव की ओर से उत्कृष्ठ कार्य हेतु युवा प्रोत्साहन सम्मान 2017 से 31 युवाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  ग्रामीण सुभाष जायसवाल, गोसाईं गाँव पंचायत के सरपंच सियाशरण यादव , राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के समन्वयक आशीष कुमार ने भी युवा को प्रोत्साहित किया तथा स्वामी जी के अनमोल वचनों को बताया  ।  सबों ने  स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण बातों को रखा और इसपर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण झा ने की तथा मंच संचालन पूर्व युवा क्लव  संयोजक अमरनाथ झा ने किया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें युवा क्लव द्वारा 24 महीनें में 24 सामाजिक तथा बच्चों हेतु किये गए प्रोत्साहन प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम युवा सोमनाथ राहुल ,युवा संतोष ठाकुर , युवा कुणाल सिंटू , युवा सौरव यादव , युवा सत्यम यादव , युवा रजनी झा ,युवा नितीश शांडिल्य , युवा नितीश झा , युवा गौरव जायसवाल युवा सलोनी , युवा चेतना सहित क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार,उपसचिव संतोष गुप्ता ,सुनील कुमार,केशव पांडे,रचित गरोडिया, बिक्रम भुडोलिया,निशिस कुमार , दिगंबर झा , आकाश कुमार ,  रिशु रंजन , नितीश कुमार , जॉनसन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

गुरुवार, 5 जनवरी 2017

नवगछिया : IDBI बैंक की शाखा का शुभारंभ

GS:

नवगछिया बाजार क्षेत्र के रुंगटा बालिका विद्यालय चौक के समीप आईडीबीआई बैंक की शाखा का शुभारंभ आज से हुआ । मौकें पर बैंक के कई अधिकारी व नवगछिया अनुमंडल के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।।

सोमवार, 2 जनवरी 2017

गोसाईं गाँव : शहीदों के लिए लाड़लियों नें निकाली कैंडल मार्च , दी भावपूर्ण श्रधांजलि ।।

GS

पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए बच्चियों नें निकाली कैंडल मार्च सह आयोजित की श्रधांजलि सभा ।
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव में गाँव की बच्चियों द्वारा 2 जनवरी 2016 को पंजाब प्रांत के पठानकोट हमलें में शहीद हुए जवानों के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । केंडल मार्च का गोसाईं गाँव के सेवानिवृत्त कैप्टन विनय कुमार झा , भूतपूर्व सैनिक दिलीप ठाकुर ने कार्यक्रम में मोमबत्ती जला कर कार्यक्रम का उद्धघाटन कर मार्च को सभा स्थल से शुभारंभ की  । केंडल मार्च में बच्चियों द्वारा शहीदों की क़ुरबानी याद रखें हर हिंदुस्तानी, भारत माता की जय जैसे कई नारे लग रहे थे ।
बच्चियों द्वारा बैनर हाथ में लेकर कैंडल मार्च निकाला गया ।  कार्यक्रम के अतिथि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा व उपसचिव संतोष गुप्ता थे ।
कार्यक्रम में युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , नितीश कुमार , रिंकू कुमार झा , राजेश पप्पू , अमित झा , हिमांशु झा , नवनीत कुमर , बच्चियों में सलोनी ,पूजा कुमारी , प्रिया , प्रिंस , गौरव , मोनू , सृष्टि , वैष्णवी , सहित कई दर्जन बच्चे व युवा वर्ग उपस्थित थे ।

रविवार, 1 जनवरी 2017

नवगछिया : कुहासे में टकराये ट्रक , बस और स्कार्पियो , कई घायल

GS:
बढ़ती ठंड और कुहासे के कारण नवगछिया प्रखंड के सामने NH31 के सामने कुहासे में एक साथ तीन वाहन आपस में टकरा गये । मौके पर पहलें बस से ट्रक टकराये, पुनः बस से ट्रक टकराये । मौकें पर पुलिस पहुँच गयी है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । मामलें की जाँच की जा रही हैं । वाहन चालक वाहन छोड़ कर फरार हैं । 


नवगछिया : टहलने के दौरान वरीय अधिवक्ता केशरी जी की हुई मौत

नवगछिया ।

 नवगछिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से आज अहले सुबह लगभग 6:30 बजे नवगछिया कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह नवगछिया अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानन्द केशरी (68वर्ष) की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उनकी मौत उस समय हो गयी जब वे रोजाना की तरह अपने प्रोफ़ेसर कालोनी स्थित आवास से सुबह टहलने को निकले ही थे कि वे कड़ाके की ठंड के शिकार हो गये। अचानक उनका रक्त चाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ गया और शरीर में गैस बढ़ गयी। इस परेशानी ने किसी डॉक्टर तक पहुंचने का मौका भी नहीं दिया और उनका शरीर शांत हो गया।
अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विवेकानंद केशरी के असामयिक व आकस्मिक निधन पर संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारियों सहित सभी अधिवक्ताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। दिवंगत वरीय अधिवक्ता विवेकानंद केशरी 1978 से ही नवगछिया कोर्ट में वकालत करते आ रहे थे। इसके अलावा योग और स्वास्थ्य से भी उनका अच्छा लगाव रहता था। लोगों को वे हमेशा निरोगी जीवन जीने को प्रेरित करते रहे। खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वे अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनको एक पुत्र और तीन पुत्री है।

नवगछिया : श्याम बाबा के नाम की नवगछिया में गूंज

GS:

नवगछिया बाजार क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित बाल भारती के प्रांगण में श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा श्री श्याम खाटू वाले का 27वां श्री श्याम महोत्सव 2107  का दो दिवसीय आयोजन किया गया । जिसमें 31 दिसंबर 2016 व 1 जनवरी 2017 को श्याम नाम रस की धार बही  । वहीं महोत्सव का आयोजन रविवार देर रात समाप्त हो गया । भक्तों की उमड़ी भीड़ भजन एयर स्पर्श नित्य नाटिका (कलकत्ता) के द्वारा मधुर स्वर और नृत्यकला से लोगो को मंत्र मुग्ध होकर जयकारे लगाने पर मजबूर कर दिया । आमंत्रित गायक  हरजीत सिंह “हीरा” (टाटानगर), मनमोहन चंचल (कलकत्ता) सुनील अग्रवाल (कलकत्ता) ने भजन से समां बांध दिया ।


 मौकें पर श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, पंकज सर्राफ, उपसचिव वरुण केजरीवाल, उमंग वर्मा, कोषाध्यक्ष माधव चिरानियां  उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया सह श्रीश्याम भक्त मंडल के सभी सदस्य अपना सहयोग दे रहे है । 


मौकें पर संयोजक नें बताया कि राविवार की देर रात ज्योत के कार्यक्रम समाप्ति के बाद सोमवार की संध्या श्याम बाबा का प्रसाद मारवाडी धर्मशाला में वितरित किया जायेगा

गोसाईं गाँव : नव वर्ष के आगमन पर शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव में नव वर्ष 2017 आगमन पर रविवार  को शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी परिसर में किया गया है। जिसमें शिव नाम के कई भजन व कई भक्तों द्वारा शिव की परिचर्चा की जा रही हैं । मौके पर साहब मिश्र,संजय झा , बबली झा , रमेश जायसवाल , बेचन यादव ,रजनीश बौवा , मोनू कुमार , प्रिंस कुमार , गौरव कुमार , सोनू सहित दर्जनों भक्त उपस्थित हैं  ।

नवगछिया : नव वर्ष 2017 आगमन पर पंचमुखी बालाजी मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

GS:
नव वर्ष 2017 के आगमन पर नवगछिया अनुमंडल के नवादा ग्राम में स्थित श्री श्री 108 पंचमुखी बालाजी धाम में भव्य पूजन सह हवन कुंड में 500 माला जाप हवन किया गया । भक्तों के जन सैलाब द्वारा मौके पर जयकारों के माहौल गूंज उठा । मौके पर  मंदिर के  संस्थापक शंकर बाबा, सहित पंडित सुरेंद्र शर्मा, सुकल दास जी , विक्रम भुडोलिया, पिंकी देवी, संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।