कुल पाठक

बुधवार, 8 मार्च 2017

ये कैसा महिला दिवस ? : एंबुलेंस के अभाव में महिला की लाश कंधे पर, बिहार में भी ‘दाना मांझी’

मुजफ्फरपुर :

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। बिहार में भी महिला दिवस को सरकारी स्तर पर जोर शोर से मनाया जा रहा है लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर की एक घटना सोचने को मजबूर कर देती है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की बदनसीबी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसको मौत के बाद भी जिल्लत झेलना पड़ा। मृतक श्यामा देवी के शव को घर ले जाने के लिए एक गाड़ी का भी इंतजाम नहीं हो पाया। मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में दम तोड़ चुकी श्यामा देवी के परिवारवालों ने अस्पताल के अधिकारियों के सामने खूब गुहार लगाया लेकिन एंबुलेंस का इंतजाम नहीं ही हो पाया। और आखिरकार परिवारवाले श्यामा देवी की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल से निकल पड़े।

वो तो भला हो एक ऑटोवाले का जिसको इन लोगों पर दया आ गई और उसने महिला के शव को घर तक पहुंचा दिया। वाकया मंगलवार की रात का है…अब इस घटना ने सरकारी अस्पतालों के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शिवपुरी के सुरेश मंडल की पत्नी श्यामा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदर अस्पताल श्यामा देवी की जान तो नहीं ही बचा पाया लेकिन मौत के बाद डेड बॉडी को घर तक ले जाने के लिए एक अदद सी गाड़ी की व्यवस्था तक नहीं कर पाया। परिवारवालों के मुताबिक शाम के 7 बजे ही श्यामा देवी की मौत हो गई थी। इस गरीब परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम कर सके। परिवार के लोगों ने डॉक्टरों और अस्पताल के प्रबंधकों से एंबुलेंस की व्यवस्था कर देने की मिन्नत की लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। थक हारकर मृतका श्यामा देवी के भतीजे की मदद से परिवारवालों ने शव को चादर में लपेटा और उठा कर पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए।

पिछले साल अगस्त महीने में ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी के शव को कंधे पर रखकर 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था। दाना मांझी नामके इस शख्स को भी अपनी पत्नी के शव को घर तक ले जाने के लिए अस्पताल वालों ने एंबुलेंस मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। अब एक बार फिर इसी तरह का मामला बिहार में देखने को मिला है।

नवगछिया : 120 श्याम भक्त निशान लेकर गए श्याम दरबार भागलपुर

GS:

नवगछिया शहर के श्याम भक्त मंडल सह नवगछिया श्याम बाबा भक्त की टोली बुधवार को मंदरोजा स्थित बाबा श्याम दरबार में निशान चढ़ाने पैदल  भागलपुर दरबार गए  । निशान हेतु बुधवार की सुबह नवगछिया स्थित मारवाड़ धर्मशाला से श्री खाटू श्याम निशान यात्रा पूरे गाजे बाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए देर शाम भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी | जहां  सभी श्री श्याम भक्तों  अपने अपने निशान बाबा के दरबार में समर्पित करेंगे |

इसमें अरुण मवंडिया , केशव पांडे , निसिस कुमार , राजेश कुमार , अशोक केडिया सांवरिया सरकार के राहुल यदुका, शिवम् सर्राफ , सोनू केडिया, मयूर केजरीवाल, रंजीत राज, अमृत,  शुभम सर्राफ, विक्की  यादुका, वर्जस,  गौरव, कन्हैया, किशन आदि शामिल थे मंडल के उमंग वर्मा और राकेश भरतीया ने बताया कि इस बार १२० लोगो ने निशान को उठाया है जिसमे नवगछिया के सभी संस्था भरपूर सहयोग कर रहे है सदस्यों द्वारा सभी निशान यात्रियों व श्रद्धालुओं को जल सेवा व अन्य सेवा उपलब्ध कराई जायेगी और जगह जगह नास्ता और पानी का इंतजाम किया गया है | नवगछिया जीरो माईल से भागलपुर जीरो माईल तक ३00 से जयादा  श्याम भक्त सेवा में रास्ते में तैनात रहेंगे मौके पर श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,  कोषाध्यक्ष उपस्थित थे ।

सोमवार, 6 मार्च 2017

नवगछिया : वाहन के धक्के से बच्चे की मौत , खून से लाल हुई NH31

GS:

नवगछिया के मड़वा चौक पर घटित हुई घटना

नवगछिया: बिहपुर प्रखंड के NH 31 महंथ स्थान चौक के पास अज्ञात वाहन के धक्के लगने से बच्चे की मौत ही गयी है सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार इस बच्ची का उम्र 10 वर्ष के आस पास है ग्रामीणइस घटना से उग्र हो कर सड़क जाम कर दिया मौके पर पुलिस पहुच चुकी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही बच्ची की माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे अपनी दादी के साथ बुवा को चढाने के लिये गया था उस वक्त वो बच्चे भी अपनी दादी के साथ ही था, जब उसकी दादी अपनी बेटी को बस पर चढ़ा कर वापस घर जाने के लिये NH 31 पार की तो उस समय बच्चे सड़क पार नहीं किया था तो वो अपनी दादी को सड़क पार होते देख कर अचानक सड़क पार होने लगा तो नियंत्रण हीन पिकअप ने कोरचक्का निवासी बालक का घटना स्थल पर ही मौत हो गयी घटना होने के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा ।

रविवार, 5 मार्च 2017

नवगछिया : 52 रन से महदत्तपुर की टीम ने मारी बाजी

GS:

भगवती क्रिकेट क्लब टी 20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज खेला गया नौगछिया और महदतपुर के बिच पहले महदतपुर ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फेसला लिया    शानदार  20 ओवर  158 रन का लक्छ्य दिया  महदतपुर के बल्लेवाज रंजीत सिंह ने 57 रन की पारी खेल कर  टीम का नैया को पार लगाया । जबाब में नौगछिया  117 रन पर आल आउट हो कर पवेलियन चली गई  तो 52 रन से महदतपुर ने इस मैच को जित कर फाइनल ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया ।हमारे मुख्य अतिथि  ebiharjharkhan के अमित कुमार के द्वारा विनर ट्रॉफी और 5100 सो रूपए का पुरस्कार दिया गया विनिग टीम को रनर टीम को  सृजन महिला बिकाश समिति के सचिव  प्रिया कुमार के  द्वारा  3100 सो रूपए का पुरुस्कार और रनर ट्रॉफी प्रदान किया गया  नौगछिया को और हमारे रंगरा प्रखंड के जिला पार्षद महोदिया सबाना आजमी  जी के द्वारा मैन ऑफ़ सीरीज़  संतोष बब्बु को दिया गया और टूर्नामेंट में सबसे jayda विकेट भी लेने पर  ट्रॉफी बब्बू को ही दिया गया सबाना आजमी से और मन ऑफ़ दी मैच महदतपुर के रंजीत सिंह को 57 रन बनाने पर दिया    मो0 जहांगीर  जी के द्वारा और पुरे  टूर्नामेंट में सबसे जायदा  सिक्सेर लगाया बी सी सी  रंगरा के यस राज ने उसे  बरुण सिंह ने पुरुस्कार दिया और और अम्पायर को ट्रॉफी प्रदान किये नौगछिया के संतोष गुप्ता  क्लीन नौगछिया ग्रीन नौगछिया के  और  सभी प्लयेर को मेडल पहनाया गया  पंचायत समिति रंगरा के दिवाकर सिंह ने और चुन्नी ठाकुर ने  उद्गोशक  छप्पन सिंह आदर्श बिक्की  कुमार साहब  स्वागत  पवन ठाकुर  धर्मेश ठाकुर प्रदीप ठाकुर  प्रभाकर ठाकुर निर्मल सिंह बिपिन सिंह  बरुण सिंह राजन ठाकुर   बरुण मंडल संकर शर्मा ॐ प्रकाश मंडल   तुलशी झ माहेश् मिश्रा  सभी मौजूद थे सफल आयोज रहा  । आज के अम्पायर  प्रेम राज और प्रकाश झा स्कोरर सागर सिंह । व्यवस्थापक यूवा शक्ति रंगरा ।

शनिवार, 4 मार्च 2017

बिहार : नहीं हैं आधार कार्ड तो विद्यार्थीयों को नहीं मिल पाएगा किसी भी तरह का सरकारी लाभ

पटना

सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की विशेष बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य में बैंक खातों के आधार लिंक के बिना छात्रवृति, साइकिल-पोशाक योजना या सामाजिक सुरक्षा पेंशन की रकम नहीं मिलेगी। आप को बता दे कि ये नियम लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह फैसला किया हैं। साथ ही सरकार ने आधार कार्ड बनवाने के लिए 1000 केंद्र खोले हैं। शुक्रवार को कैबिनेट की विशेष बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

राज्य में अभी भी 25 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनना बाकी हैं। इसे 31 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य हैं। जानकारी के अनुसार राज्य में 31 मार्च तक सभी तरह की छात्रवृत्ति को बांट देना हैं। इस तिथि के बाद कोई भी सरकारी छात्रवृत्ति राशि उन्हीं बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी जो आधार से जुड़े होंगे। साइकिल, पोशाक,छात्रवृति समते तमाम योजनाओं की राशि एनइएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले ..’ 20 साल बाद गोविंदा की हो सकती है गिरफ्तारी..

GS:

सबके दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर 20 साल बाद फिर गिर सकती है गाज। शुक्रवार को एक 20 साल पुराने मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गिरफ्तारी से अस्थाई संरक्षण दिया। इस मामले में गोविंदा पर आरोप था कि उन्होंने एक हिन्‍दी फ़िल्म के गाने में बिहार और उत्तर प्रदेश को बदनाम किया।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक न्यायमूर्ति साधना जाधव ने 25,000 रुपए के मुचलके पर गोविंदा को चार हफ्ते के लिए ट्रांजिट जमानत दे दी और उनसे झारखंड की उस अदालत के समक्ष पेश होने को कहा जिसने उन्हें इस मामले में छह मार्च को समन किया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि गोविंदा की गिरफ्तारी की स्थिति में उन्हें 25,000 रुपए मुचलके के तौर पर देने होंगे। साल 1997 में झारखंड (तत्कालीन बिहार) के पाकुड़ जिले के एक वकील ने गोविंदा के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दायर किया था ‘छोटे सरकार’ फ़िल्म के गाने ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे और बदले में यूपी बिहार ले ले ..’ के बोल पर आपत्ति जताते हुए गोविंदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। गोविंदा ने हाल ही में हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई थी। झारखंड की अदालत ने उन्हें छह मार्च को पेश होने का आदेश दिया था।

शुक्रवार, 3 मार्च 2017

ख़ुशख़बरी : भागलपुर में महिलाओं के लिए "सखी बस सेवा"

GS:

पटना की तर्ज पर भागलपुर में भी जल्द ही महिलाओं के लिए सखी बस सेवा शुरू होगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सेवा मुहैया कराने का निर्णय ले लिया है।

प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सखी बस सेवा शुरू होने से महिलाएं अकेली और अपने पति या रिश्तेदार के साथ सफर कर सकेंगी। बस में महिला सुरक्षा की भी सुविधाएं होंगी।
उन्होंने बताया कि प्रमंडल की ओर से कुल 50 बसों का प्रस्ताव दिया गया था। इनमें मुख्यालय से स्वीकृत 21 बसों में 11 मिल चुकी हैं। छह बसें भागलपुर जिले और शेष जमुई व मुंगेर जिले को मिली हैं। शेष 10 बसें मार्च के अंतिम सप्ताह में आ जाएंगी। इनमें से ही कुछ बसें सखी बस सेवा के तौर पर शुरू की जाएंगी।
ये बसें पटना पहुंच चुकी हैं और डीटीओ के यहां पंजीयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हो सकता है कि होली से पहले भी बसें आ जाए, लेकिन विभिन्न रूटों पर चलाने से पहले स्थानीय स्तर पर भी आरटीओ से परमिट लेना होगा।
सुविधा विस्तार में चंपा और भैना पुल का रोड़ा
परिवहन निगम जिला मुख्यालय को आसपास के इलाके से जोड़ना चाहती है। इसलिए निगम की ओर से खाका तैयार किया गया था, लेकिन चंपा और भैना पुल पर बैरियर होने के कारण इन रूटों पर बस चलाना संभव नहीं हो पा रहा है। शहर में छोटे-छोटे रूटों पर बस चलाने में सड़कों पर जाम व टर्निंग में परेशानी होती है। सुविधा विस्तार में यही बाधाएं आ रही हैं।
सहेली बस सेवा का 2013 से है प्रस्ताव
भागलपुर में महिला स्पेशल बस सेवा (सहेली बस सेवा) 2013 से प्रस्तावित है। पहले ये बसें नगर विकास विभाग की ओर से चलाने का प्रस्ताव था और भागलपुर से नाथनगर, सुल्ततानगंज और अलीगंज, बैजानी होते हुए जगदीशपुर रूट पर चलनी थी। बाद में नगर विकास विभाग ने परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद से आज तक महिला स्पेशल बस की योजना जमीन पर नहीं उतर पाई।

भागलपुर जिलें में जन्म - मृत्यु का प्रमाणपत्र ऑनलाइन , पढ़ें पूरी ख़बर

भागलपुर :

अब आपको  बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । इसके लिए जिलों में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गयी है।

अब जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सदर अस्पताल बनने लगा है । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिले के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हो गई है।

बांकी तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर, नारायणपुर सन्हौला में तकनीकी कारणों से इसे स्टार्ट नहीं किया गया है। इन सारी जगहों पर जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यालय से काम हो रहा है। इसके अलावा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर पंचायत और नगर निगम कार्यालय में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है। वहां कम से कम दो दिनों में जबकि अधिकतम सप्ताहभर के अंदर जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाएंगे।
कहलगांव नगर पंचायत में तकनीकी समस्या के कारण अब तक इसे शुरू नहीं किया जा सका है। हालांकि दावा है कि वहां भी सप्ताहभर के अंदर ये सुविधा शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन व्यवस्था के लिए बीते फरवरी के पहले सप्ताह में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को ट्रेनिंग भी दी गई थी।


यहां शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सुल्तानगंज,शाहकुंड, जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, गोराडीह,8 कहलगांव, पीरपैंती, नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा, खरीक इस्माइलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मायागंज, सदर अस्पताल, नगर निगम, नवगछिया नगर पंचायत सुल्तानगंज नप। कहलगांव नगर पंचायत { बिहपुर {नारायण सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में।

जन्म-मृत्यु के वर्षों बाद भी निबंधन पर लगेंगे 10 रुपए
इसके अलावा जिले के 242 पंचायतों में ऑफलाइन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की है। इसके लिए पंचायत सचिव जन्म मृत्यु निबंधन के निबंधक होते हैं। लेकिन वहां से ऐसी शिकायत मिल रही है कि इसके लिए एक वर्ष के बाद जन्म या मृत्यु के निबंधन के लिए केवल दस रुपए शुल्क लेने का प्रावधान है। लेकिन ज्यादा वर्ष होने पर हर साल का हिसाब के मुताबिक पंचायत सचिव पैसे वसूलते हैं।

गुरुवार, 2 मार्च 2017

नवगछिया : श्री खाटू श्याम की निकली निशान यात्रा , रात्रि रवाना होगा नवगछिया से जत्था

नवगछिया :

नवगछिया अनुमंडल के बाजार क्षेत्र में नवगछिया के श्याम भक्त  मंडल द्वारा आज भक्ति भावपूर्ण श्री खाटू श्याम निशान यात्रा निकाली गयी | यह निशान यात्रा स्थानीय गरीब दास ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी | जो शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए गरीब दास ठाकुरबाड़ी पहुँच कर सम्पन्न हो गयी |


इस श्री खाटू श्याम निशान यात्रा में 51 श्री श्याम निशान के साथ खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालु , श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के अलावा नवगछिया शहर के सभी श्री खाटू श्याम प्रेमी और श्रद्धालु व भक्त भी शामिल देखे गये | गरीब दास ठाकुरबाड़ी से निकाली गयी यह श्री खाटू श्याम निशान यात्रा मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, शीतला मंदिर रोड, बम काली मंदिर रोड, वेदान्त सत्संग भवन रोड, हरी महाराज ठाकुरबाड़ी रोड, दुर्गा स्थान रोड, हड़िया पट्टी, धर्मशाला रोड, शहीद टोला, प्रोफेसर कालोनी होते हुए गरीब दास ठाकुरबाड़ी पहुंची | इस दौरान रास्ते में जगह जगह बाबा का श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया | जिसकी जानकारी विक्की चौधरी ओर उमंग वर्मा ने दी |

बुधवार, 1 मार्च 2017

नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी की  शांतिपूर्ण परीक्षा, 9 केंद्रों पर 9247 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

नवगछिया  : 

नवगछिया मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन अनुमंडल के नौ केंद्रों पर प्रथम पाली में 4505 परीक्षार्थी शामिल हुए.  वही द्वितीय पाली में 4742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया . मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित है . अनुमंडल केंद्र परीक्षा को लेकर विशेष चौकशी केंद्र से 2 मीटर की दूरी पर अभिभावकों को रहने की हिदायत दी गई थी . वहीं प्रशासन द्वारा गश्ती दल हिंदुस्तान की टीम परीक्षा में काफी चौकस नजर आ रही थी. परीक्षा को लेकर जहां दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे . वही परीक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए वीडियोग्राफी और सीसीटीभी  कैमरा लगाया गया था . परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों का हुजूम टूट पड़ा था.  सभी परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर जगहों की तलाश के लिए सुबह से ही केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे थे.  वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के निकलते ही नवगछिया बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी . नवगछिया मुख्य बाजार मार्ग पर परीक्षा केंद्र होने के कारण जाम की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी.  गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी.  मालूम हो कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 9 केंद्र बनाए गए हैं जो बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज, रुंगटा उच्च विद्यालय, गजाधर भगत महाविद्यालय, इण्टर स्तरीय हाई स्कूल नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय कॉलेज , सावित्री पब्लिक स्कूल,  नवादा उच्च विद्यालय,  लालजी मध्य विद्यालय, बाल भारती स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ख़ुशख़बरी : तीनटंगा से भागलपुर तथा नारायणपुर से भागलपुर BSRTC की बस परिचालन शुरू

GS:

 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की  दो रूटों पर  नई बस सेवा  बुधवार  1 मार्च से  शुरू हो गई है। जिसमें से एक बार भागलपुर से नवगछिया के रास्ते तिनटेंगा ( गोपालपुर) और दूसरी भागलपुर से तेतरी (नवगछिया) और खरीक के रास्ते नारायणपुर के लिए  दी गई है। गोपालपुर में पूर्व सांसद अनिल यादव ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाई तो नारायणपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य सुदामा शाह ने  फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। 


जानकारी के अनुसार इन दोनों रूट में दो-दो बसें दी गई है। जिसमें से एक एक बस गोपालपुर और नारायणपुर में रात्रि  ठहराव करेगी। गोपालपुर और नारायणपुर से यह सुबह  5:00 बजे के लगभग खुलेगी। 


ड्राइवर समेत कुल 33 सीटों वाली बस में आगे की चार पंक्ति की कुल 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के अनुसार महिलाओं के आरक्षित सीटों की संख्या भविष्य में बढ़ाई भी जा सकती हैं। 


इन रूटों पर चलेंगी गाड़ियां  


भागलपुर से तिरंगा गोपालपुर का रूट  इस प्रकार होगा डिक्शन मोड़ से तिलकामांझी चौक, परिवहन निगम बस पड़ाव, भागलपुर जीरोमाइल, विक्रमशिला सेतु, जहानवी चौक ,साहू परवत्ता, तेतरी दुर्गा स्थान, पकरा गांव, एनएच31,  मुकंदपुर चौक, धरहरा के रास्ते तिनटेंगा तक जाएगी।


 वही  भागलपुर से नारायणपुर का रूट इस प्रकार होगा डिक्शन मोड से तिलकामांझी चौक, परिवहन निगम का बस पड़ाव, भागलपुर जीरोमाइल, विक्रमशिला सेतु, जहानवी चौक, साहू परवत्ता, तेतरी दुर्गा मंदिर से  स्टेट हाईवे 14 नंबर के रास्ते खरीक के होते हुए नारायणपुर तक जाएगी।

नवगछिया : पत्रकार को पितृशोक

GS:
नवगछिया अनुमंडल के जी पुरवईया के पत्रकार मयंक ठाकुर उर्फ कुमार स्मर्ति के पिताजी की हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

नवगछिया : सावित्री पब्लिक सीनियर सेक्शन में वार्षिक परीक्षा 9 मार्च से

GS:

नवगछिया के मखताकिया मारवाड़ी धर्मशाला रोड में स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल के सीनियर सेक्शन  में वार्षिक परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी । इसकी जानकारी विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें दी मौके पर प्राचार्य ज़रीन बहाव भी उपस्थित थी ।