कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

खगड़िया: टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया…

खगड़िया
खगड़िया जिले के चैथम थानान्तर्गत एनएच 107 पटेल नगर के पास शनिवार की दोपहर को टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी राजेश कुमार सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में हुई।

इधर घटना के बाद टेम्पो छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। घटना की सुचना पर चैथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, सरपंच पंकज भगत आदि पहुंच कर जाम को तोड़वा कर टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया।

नवगछिया : कड़कती धुप , उमस भरी गर्मी के बाद आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

GS:

और शुरू हो गयी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में अभी रविवार रात्रि आंधी तूफान के साथ साथ मूसलाधार बारिश हो रही हैं । बारिश से भीषण गर्मी से झुलसे इंसान , जानवर सहित पेड़ पौधे भी ख़ुशी से झूमें । कड़ाके की धुप में उमस भरी गर्मी से जन जीवन बदहाल रहा ।

भागलपुर : आपसी रंजिश में राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन के घर बमबाजी, बॉडीगार्ड समेत 4 घायल

भागलपुर : 

भागलपुर शहर में स्थित जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर बमबाजी की खबर है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर हुई बमबाजी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे. घटना में सांसद के बॉडीगार्ड समेत कुल चार लोगों के घायल होनी की सूचना मिल रही है. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भागलपुर के SSP मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापामारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिल सकते हैं. जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान हो सकती है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
बता दें कि यहां सांसद के पति मो. नसीमुद्दीन और मोहल्ले के मो. सचिन के बीच कई वर्षों से मोहल्ला कमिटी के सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में कई बार इशाकचक मस्जिद के समीप बड़ा बवाल और मारपीट हुई है. 15 दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच झड़प हुई थी. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया था. लोग इसी विवाद में बमबाजी होने की बात कह रहे है. फिलहाल सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आने जाने वाले सभी रास्तों पर नजर रखे हुए है ।
और अपराधी के ठिकाने पर छापा मारने की तैयारी में हैं ।

नवगछिया: शादी कर वापस आ रहें दुल्हें - दुल्हन गाड़ी हुआ दुर्घटनाग्रस्त , कठिन मेहनत से बची जान

GS

नवगछिया अनुमंडल के NH31 रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरा चौक के समीप एनएच 31 पर दिन के 11:30 बजे शादी से लौट रहे दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

जिसमें कार पर सवार दूल्हे को सर में चोट लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जबकि दुल्हन को मामूली चोटें आई हैं.  दुर्घटना के बाद रंगरा चौक पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का दरवाजा तोड़कर कार पर सवार दूल्हा एवं दुल्हन और उनके साथ चल रहे दो अन्य लोगों को बाहर निकाला इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी , जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद स्थल से ड्राइवर फरार हो गया ।

दानापुर के शहीद जवान के घर पहुँचें पप्पू यादव , दिया सांत्वना

पटना 
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।

दानापुर के शहीद सौरव के परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने दिया सांत्वना

पटना
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।

पूर्णिया: मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को शिक्षक लगायेंगें जिला मुख्यालय में झाड़ू 

पूर्णिया
समान काम के बदले समान वेतन के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संध के अह्रान पर जारी अनिश्र्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा बैठक की गई। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णियां के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल ने प्रेस विज्ञपत्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पदीप कुमार पप्पु के नेतत्व में राज्यस्तरीय बैठक की गई।

जिसमंे हड़ताल की समीक्षा के उपरान्त आन्दोलन को तेज करते हुए समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्ते, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे प्रशिक्षित शिक्षको के मामले में 2 साल का सेवा बाध्यता समाप्ति की मांग को लेकर हड़ताल जारी रहेगा। आन्दोलन को तेज करने उद्देश से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में झाड़ू लगाएगें।

3 मई को सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यस्तरीय बैठक में जिला कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय बैठक का संचालन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अनवार करीम कर रहे थे। 19 अप्रैल से हड़ताल के कारण विद्यालय का पठन पाठन बाधित हैं।

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर गाँव में मना बैसाखी छठ , पूजा समय जानकार आप भी रह जाएंगे दंग , पढ़िए पूरी ख़बर

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर गाँव में रविवार को एक दिवसीय  बैसाखी छठ धूम धाम से मनाया गया । गाँव के चौधरी टोले में इस अवसर पर स्थानीय घरों के लोगों ने 12 बजे दिन में सूर्य को अर्घ देकर पूजा पाठ किया । मौके पर ग्रामीण कोमल  चौधरी नें बताया कि प्रत्येक वर्ष सिंघिया मकंदपुर गाँव के इस टोले में उनके परिवार में एकमात्र स्थान गाँव में मनाया जाता हैं जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं । नियम तथा पूजा विधि बिलकुल हिंदी के कार्तिक माह वाले छठ पर्व की तरह होती हैं , बस पूजा का समय दोपहर के 12 बजे के बाद एक ही दिन मात्र होता हैं । परवैतनी पानी में खड़ी होती हैं तथा भक्त सूर्य देव को अर्घ देते हैं । । आज अर्घ के बाद मौके पर सभी भक्तों को प्रसादी भी बांटा गया ।

नवगछिया : सड़क पर कड़ाके की धुप में चलनें से पहले साथ ले लें पानी , अन्यथा प्रयास से तड़पने लगेंगें : मनीष रंजन चौधरी

GS:

नवगछिया अनुमंडल के मकंदपुर गाँव से सैदपुर गोपालपुर प्रखंड कार्यालय , पुलिस थाना की ओर अगर आप सफ़र कर रहें है या सोच रहें तो एक मिनट और देरी कर पानी साथ ले लें । अन्यथा कड़कती धुप में आप झुलस जायँगे मगर सड़क के किनारे आपको एक भी चापाकल का दर्शन नहीं होगा । अपनी आपको किसी गृहस्वामी से पूछकर उनके घर से मांगकर पीना पड़ेगा । वरना इस कड़ी धूप में उमस भरी गर्मी में आप छटपटाते रह जाएंगे । बिना पानी बोतल का ग्रामीण क्षेत्र में चलना आपके लिए जानलेवा हो सकता हैं ।  लिखित कागजात पर जितनी भी बात कर लो जाए मगर वास्तविक सबों के नजरों पर हैं । मकंदपुर चौक से गोपालपुर की दुरी तक़रीबन 16 किलोमीटर की है । जिसमें तक़रीबन कई दर्जन चापाकल तो हैं , मगर लगभग ख़राब या चोरी हो चुके है । सिंघिया मकंदपुर के निवासी मनीष रंजन चौधरी नें बताया कि गाँव के अंग द्वार से लेकर सैदपुर कहीं दूर दूर तक चापाकल नजर नहीं आता हैं । अगर आता भी हैं तो वो काम करना बंद कर चुका हैं ऐसे में ठेला , रिक्शा चालक सहित कई अन्य राहगीर प्यास से तड़प जाते हैं ।

इसमें पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक को सुधि लेकर इस बड़ी समस्या का हल निकालना चहिये , वरना घटना किसी भी दिन हो सकती हैं बिन पानी के ।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में अखंड रामधुन का आयोजन : चंद्रभानु चंदन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर गाँव के साह ठाकुरबाड़ी में अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 घंटे का अखंड राम धुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें दर्जनों युवा दिन- रात रामधुन कर रहें हैं ।
उक्त जानकारी सिंघिया मकंदपुर के चंद्रभानु कुमार चन्दन नें दी ।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के फुलौत में बिजली के तार गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

GS:

नवगछिया क्षेत्र से सटे मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत गाँव में अचानक बिजली खंभे से अचानक बिजली के तार गिरनें से 8 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी पिता वीरेंद्र मंडल की मौत हो गयी । वीरेंद्र मंडल गाँव के वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं । गुस्साए गाँव के लोगो के बीच काफी आक्रोश हैं । पुलिस स्थल पर पहुंचनें वाली हैं ।

TMBU- बिना पार्ट 1 एवं पार्ट 2 पास किये छात्र नें दे पायेंगें पार्ट 3 की परीक्षा

भागलपुर :

 तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वैसे प्रमोटेड छात्र जो परीक्षा देने के इंतजार में थे. उनको यूजीसी नियम के तहत विश्वविद्यालय से बड़ा झटका लगा है. वैसे छात्रों को तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय 2018 में होने वाले पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं होने देगा. तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे प्राँक्टर डॉ योगेन्द्र ने बताया कि प्रमोटेड छात्रों के पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने से पार्ट थ्री के नियमित छात्रों का भी रिजल्ट पेंडिंग में चला जाता है.

जिससे सत्र में देरी होती है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लागू करने का मन बना लिया. वहीं इस निर्णय से कई छात्र पीड़ित होंगे. अभी भी प्रमोटेड छात्रों का विश्वविद्यालय में भंडार लगा हुआ है. बता दूँ कि प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं करने का नियम पूर्व से ही बना हुआ था. यूजीसी के नियमावली में यह स्पष्ट निर्देश है कि जब तक कोई भी छात्र पार्ट वन एवं टू उत्तीर्ण नहीं कर ले तबतक वो पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है.

परन्तु विश्वविद्यालय के द्वारा भी इस निर्देश का पिछले दस वर्षों से उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं विश्वविद्यालय जब भी अपने इस निर्णय पर अडिंग होता था. उन्हें फिर छात्र संगठनों के आगे नतमस्तक होना पड़ता था. वहीं प्राँक्टर ने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रमोटेड छात्रों को पहले पार्ट वन एवं टू की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. तब जाकर वो पार्ट थ्री की परीक्षा दे सकते हैं.

शुरू हो गया नवगछिया NH31 पर लंबा जाम का खेल


GS:
नवगछिया NH31 पर भीषण जाम का स्थिति अब और रुकनें वाला नहीं हैं । मकंदपुर चौक पर स्थित कई धर्मकांटा पर वजन के लिए आए ओवरलोड ट्रैक्टर , ट्रक के कारण शनिवार शाम भी लंबा जाम लगा हुआ हैं । जाम में अनुमंडलीय पदाधिकारी तक की गाड़ी फसी हुई है । जाम इतनी ही जबरदस्त हैं कि काफी मसक्कत के बाद किसी तरह पैदल या साइकिल सवार का आगमन हो पा रहा हैं ।