कुल पाठक

मंगलवार, 9 मई 2017

नवगछिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टर बीएल चौधरी के क्लीनिक से रोगी के 80 हजार रूपये हुए गायब

GS: 

नवगछिया शहर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० बी एल चौधरी के क्लीनिक में एक रोगी के 80 हजार रूपये गायब हो गए हैं ।  बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी नंदकिशोर कुंवर द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन देकर बैंक से निकाले 80000 रुपये चोरों द्वारा बीएल चौधरी के क्लीनिक से गायब करने का मामला दर्ज कराया गया है.

पीड़ित नंदकिशोर कुंवर ने बताया कि वह अपने घर से नवगछिया बी एल चौधरी के क्लीनिक में कान दिखाने आया था और पैसा निकालने स्टेट बैंक नवगछिया गया. जहां उसने दो चरण में ग्रीन कार्ड के माध्यम से 40 40 हजार रुपए कुल 80000 रुपए की निकासी कर पैसे और एटीएम को पन्नी में रखकर अपने झोले में डाल दिया. इसके बाद वह अपना कान दिखाने नवगछिया मुख्य बाजार स्थित डॉक्टर बीएल चौधरी के यहां गया. क्लीनिक में कुर्सी पर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करते समय कान बहने के कारण झोला को कुर्सी पर रख बगल में रुई लेने जाने के बाद वापस लौटने के साथ ही झोला से में पैसा रखा हुआ पन्नी गायब गायब पाया गया. जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया. आस पास काफी पता करने के बाद भी चोर का कोई पता नहीं चल पाया. वही थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है ।

नवगछिया : गुरुदेव जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

GS:
संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में संत सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का 133 वहां जयंती समारोह वैशाख शुल्क चतुर्दशी आज दिनांक मंगलवार को बड़े धूमधाम से मनाई गई इस शुभ अवसर पर प्रातः सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो भवानीपुर सिंधिया मकनपुर नवगछिया बाजार होते हुए वापस सतसंग मंदिर पहुंची इस बीच भक्तों के लिए क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया   द्वारा महाराज जी चौक पर बेल के सरबत और पानी की व्यवस्था की गई  सुबह अस्तुति बिनती पुष्पांजलि का कार्यक्रम तथा उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया दोपहर में स्तुति विनती और ध्यानाभ्यास में लोगों ने भाग लिया स्वामी फूल बाबा द्वारा श्रोताओं को भजनों का लाभ भी मिला तथा प्रवचन में रामायण का पाठ हुआ यह शुभ अवसर पर अध्यक्ष मोहन चंद्र रूंगटा श्याम सुंदर केडिया गोपी यादव मंगल कुमार श्री लाल कानोडिया अजय किशोर यादव वीरेंद्र कुमार यादव गुरु चरण  जय प्रकाश सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया

नवगछिया : गर्मी छुट्टी के लिए विद्यालय नें जारी किए हैं अपनें तारीख , सबके अलग - अलग

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की तारीख अलग - अलग हैं । नवगछिया शहर क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कैलेंडर के अनुसार छुट्टी 27 मई से होगी ।

वहीँ नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश 25 मई से 25 जून तक छुट्टी संभावित हैं । नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छुट्टी 22 मई से संभावित हैं ।

प्रत्येक दिन मौसम में हो रहे बदलाव  से प्रशासनिक रूप से भी कोई छुट्टी की कोई सम्भावना वर्तमान में नहीं हैं । परंतु पटना जिले के स्कूलों की छुट्टी 14 मई से होगी जिसका आदेश पटना के जिलाधिकारी नें दिया है ।

सोमवार, 8 मई 2017

भागलपुर : जाह्नवी चौक के पुल टोल टैक्स के बीच सड़क पर वसूली कर्ता की ट्रक नें कुचलनें से मौत , लगा लंबा जाम

भागलपुर- 

टोल टैक्स वसूली कर्ता को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत, नवगछिया भागलपुर मार्ग में लगा काफी लंबा जाम, नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र में जहान्वी चौक के पास की घटना।

जॉब : बिहार बिस्कोमान में निकली नौकरी बहाली , आप हैं तैयार ..???

पटना :

बेरोजगारी की बात करें तो सबसे ज्यादा युवा बिहार में हीं बेरोजगारी से जुझ रहें हैं, जिसका कारण एक ये भी है कि बिहार में कोई भी ऐसा कल-कारखाना नहीं है जो कुछ युवाओं को रोजगार दे सके। हर रोड, हर गली व हर मौहल्ले में सैकड़ो बेरोजगार आपको मिल जाएंगें जो लगातार कहीं न कहीं तैयारी कर रहें है। लेकिन इस तरह के चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो कि बिस्कोमान के लिए है जिसमें 122 पदों के लिए उम्मीदवार अपना पात्रता परिक्षा देकर सफल हो सकतें है।

आपको बता दें कि ये आवेदन रेंज आँफिसर कम मार्कटिंग आँफिसर,असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर,जूनियर इंजिनियर,अकाउंट असिस्टेंट,सेल्स मैन आदी पदों के लिए आप आॅनलाइन आवेदन कर सकतें है। उमीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की ली जाएगी, प्रत्येक प्रश्नों पर एक अंक दिए जायेगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंको की कटौती की जाएगी। सामान्य कोटि के उम्मीदवार के लिए आॅनलाइन आवेदन भरने का शुल्क 500 रूपए रखे गए है, और वहीं एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 300 रूपए निर्धारित किए गए हैं।

अत्यधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकतें है। और इस वेबसाइट के माध्यम से हीं आवेदन भी कर सकतें है।योग्‍य उम्‍मीदवार 12 अप्रैल 2017 से 20 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद – 122 पद
पद का नाम – इंजीनियर्स, मैनेजर और रेंज ऑफिसर
योग्यता – 12 वीं / स्नातक / एमबीए / डिप्लोमा
स्थान – बिहार
अंतिम तिथि – 20 मई 2017

ये भी पढे़ं:-   बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त बिहार के मधुबनी जिला में सुखाड़ से परेशान है किसान !
पद का नाम – इंजीनियर्स, मैनेजर और रेंज ऑफिसर

1- रेंज ऑफिसर कम मार्केटिंग ऑफिसर – 10 पद
योग्यता – कृषि में बीएससी।

2- असिस्‍टेंट गोदाम मैनेजर – 40 पद
योग्यता – बीएससी (कैमिस्ट्री), बीएससी (वनस्पति) और बीएससी (बायो-टेक)।

3- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 02 पद
योग्यता – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

4- एकाउंट असिस्‍टेंट – 10 पद
योग्यता – किसी भी विषय में बीकॉम या एमकॉम।

5- बिक्री मैन कम – मल्टी टास्किंग स्टाफ – 60 पद
योग्यता – 12 वीं पास।
आवदेन करने के लिए यहां क्लिक करेंःhttp://biscomaun.co.in

Breaking :चारा घोटाला मामले में लालू को SC से बड़ा झटका, फिर से हो सकती है जेल

पटना

चारा घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। सीबीआई ने लालू प्रसाद के खिलाफ षड्यंत्र का चार्ज हटाये जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सीबीआई के अपील को स्वीकार करते हुए झारखण्ड हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया है।
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ षड्यंत्र का चार्ज रद्द कर दिया था। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लालू के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 और धारा 511 के तहत मामला चलेगा, लेकिन षड्यंत्र का चार्ज रद्द कर दिया था।

अब उनके खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र की धरा 120b के तहत सभी चारो मामले में केस चलेगा। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सभी केस का ट्रायल अलग-अलग चलेगा। साथ ही कोर्ट ने कहा की मामले की सुनवाई तय सीमा(90 दिन) के अन्दर पूरा किया जाए। अहम् फैसले के बाद लोगो का कहना है कि लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है।

नवगछिया : कक्षा में शिक्षक हत्या के एक महीनें बाद खुला विद्यालय का ताला ,प्रशासन मुस्तैद

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कमलाकुंड बाबू  टोला गोपालपुर का ताला  अनुमंडल पदाधिकारी  नवगछिया के साथ शिक्षक समन्वय  समिति  की वार्ता  के अनुरूप प्रखंड विकास  पदाधिकारी गोपालपुर के नेतृत्व में  खुला ।  विधालय शिक्षक  शंभू मंडल कि हत्या  के बाद महीनों दिन  से बंद  था  । विद्यालय  परिसर के वर्ग कक्षा में छात्रों  के बीच शिक्षक की नृशंस हत्या  हुई थी  विद्यालय के शिक्षक  शिक्षक संघ ने छात्र हित में इस प्रकार  का निर्णय  लिया ।  शिक्षकों  को अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा पूर्ण आश्वाशन दिया गया  हैं कि प्रशासन  शिक्षक  के प्रति हमेशा  संवेदनशील  रहेंगे  शिक्षक  निर्भीक होकर  बच्चो  को शिक्षा  दें । सोमवार को  में  विद्यालय  में  प्रार्थना  अभियान गीत के बाद पढ़ाई  आरंभ  हुई उसके बाद बच्चो को मध्याह्न  भोजन  खिलाया गया । मौके पर  पुलिस  प्रशासन  ने हमेशा  शिक्षकों को सहयोग  देने का भरोसा  दिया  चार चौकीदार एवं  दो पुलिस बल विद्यालय  के मुख्य  दरवाजे  पर तैनात  रहेंगे ।  अनुमंडल पदाधिकारी  नवगछिया आज विभागीय कार्य से पटना  सुबह  चले गये  जिसकी जानकारी  शिक्षक  समन्वय समिति  को दिये विद्यालय खुलने  बाद उनके तरफ से धन्यवाद  दिया  गया  संजय कुमार  जिला कार्यक्रम  पदाधिकारी स्थापना भागलपुर ने इस सराहनीय कायॅ के लिए  शिक्षक  शिक्षक संघ  को धन्यवाद  दिये और कहें कि बच्चो  के हित  में  यह कार्य प्रशंसनीय  हैं शिक्षा विभाग  सदैव  आपलोगों  के साथ  हैं । मौके पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालपुर अंचलाधिकारी गोपालपुर थानाअध्यक्ष  गोपालपुर प्रमुख पति मुकेश सिंह  युगेश कुमार  उप प्रधान  सचिव  जिला प्राथमिक शिक्षक संघ  भागलपुर ,सुबोधचंद यादव  सचिव  सह राज्य प्रति निधि  गोपालपुर अनिल  कुमार  राज्य प्रति निधि  गोपाल पुर अनिल कुमार  अनल, अध्यक्ष  पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक  संघ  गोपाल पुर  नीतीश कुमार  नयन सचिव  बिहार पंचायत  नगर  प्रारंभिक शिक्षक  संघ  गोपालपुर  मुखिया कमलाकुनड  मनोज यादव    सरपंच  कमलाकुनड पंचायत  अमर यादव  मुखिया पति शिक्षक  प्रति निधि  वीरेंद्र  यादव  आशुतोष मिश्रा विद्यालय  केशव प्रभारी  प्रधानाधयापक  अरुण  सिंह  निवास  गांधी  दीपक कुमार  टेसू कुमारी  कंचन कुमारी  रविकानत सुमन  समस्त कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

शनिवार, 6 मई 2017

अपनें जन्मस्थान गोसाईं गाँव पहुँचें आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल , ठाकुरबाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना

GS:
गोसाईं गाँव नवगछिया के गौरव भारत के थल सेना आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल एस० के० झा आज शनिवार को अपनें जन्म स्थल गोसाईं गाँव पहुँचें जहाँ ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर में अपनें परिवार जनों के साथ पूजा अर्चना की । श्री झा जी के साथ सैन्य बल की एक टुकड़ी थी । अपनें गाँव के इस देशभक्त लाल को देखनें हुजूम उमड़ पड़ा , मगर कड़ी सुरक्षा के कारण बहुत ग्रामीण नजदीक नहीं आ सकें । मौके पर पहुँचें गोसाईं गाँव समाचार के संपादक बरुण बाबुल को पहली बार ही देखनें के साथ पहचान गए । गोसाईं गाँव समाचार की उपलब्धि उनोहनें खुद अपनें जुबान से अपनें परिवार जनों को बताया , कांधे पर हाथ रखकर संपादक तथा अपनें पुराने यार मित्रों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई । मौके पर श्री झा जी नें कहा कि गोसाईं गाँव उनका जन्मस्थान हैं तन से अभी भी अपने गाँव अपनें घर की मिट्टी की सुंगध हैं जो कभी जा नहीं सकती । ग्रामीण तथा अपनें परिवार के अभिभावक अजय कृष्ण झा नें कहा कि कार्यक्रम पहलें से तय था मगर सुरक्षा के दृष्टि से इसे गुप्त रखा गया । तक़रीबन 2 घंटे तक समय गाँव में ही बिताया , सामनें आनें वाले सभी अग्रजों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया । मौके पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि बौवा जी गोसाईं गाँव के माटी के वैसे लाल हैं जिनोहनें पुरे देश में गोसाईं गाँव का नाम रौशन किया हैं और करते रहेंगें ।
दोपहर में सबों से आशीष लेकर , अभिवादन कर श्री झा अपनें गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए ।

मौके पर अजय कृष्ण झा , नटवर चंद्र झा , सन्नी झा , कुणाल सिंटू , लड्डू मिश्र , इंदुभूषण मिश्र , सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें ।

नवगछिया : सवारियां सरकार द्वारा अखंड ज्योति पाठ एवं ज्योत भजन का आयोजन

GS:

बैसाख की एकादशी के शुभ अवसर पर भव्य श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ और श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन
06 मई दिन शनिवार को घाट ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ और श्री श्याम भजन और ज्योत का आयोजन किया गया । जिसमे नवगछिया और आस पास की सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष अखंड पाठ में भाग लिए । जिसका आयोजन सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा किया गया । श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ प्रबक्ता दरभंगा से आये हुए श्री तरुण मरोडिया द्वारा किया गया । पाठ सुबह 9 .00 बजे से संध्या 5.00बजे तक हुआ । साथ ही संध्या 6.00 बजे से कोलकाता से आये हुए सूरज शर्मा द्वारा श्याम भजनों की गंगा में भक्तों को डुबकी लगाई । बिगड़ी बनाने वाले श्याम हमारा.... जैसे भजनों से भक्तों द्वारा बाबा श्याम को अर्ज लगाई । देर रात तक लोग बिना ढोल मृदंग के भी मस्ती में आनंदित होते दिखे जिसमे महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी। भव्य बाबा का श्रृंगार से एवं इत्र की खुशबू से पूरा वातावरण महक रहा था । छप्पन भोग के साथ भगवान श्याम बाबा को भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में ही व्रत किये हुए भक्तों के लिए फलाहार एवं अन्य भक्तों के लिए श्याम बाबा को प्रिय खीर, चूरमा, पूड़ी आदि की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में मुख्य शिवम सराफ यश केडिया राहुल यादुका रंजीत जयसवाल मयूर केजरीवाल राज चौधरी गौरव यादुका पिंटू यादुका आदि ने व्यवस्था को सम्हाल रखा था ।

पुलिस जीप दुर्घटनाग्रस्त, पदाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल

नवगछिया
पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना की जीप आज सुबह पांच बजे उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जब वह गाडी विक्रमशिला सेतु पहुँच पथ पर खड़ी थी। सामने से आयी ट्रक ने सीधी टक्कर दे मारी। जिससे गाडी में बैठे एक पदाधिकारी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिये मायागंज लेजाया गया। टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। उक्त गाडी को जब्त कर परवत्ता थाना लाया गया।

अपनें जन्मस्थान गोसाईं गाँव पहुँचें आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल , ठाकुरबाड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना

GS:

गोसाईं गाँव नवगछिया के गौरव ,

 भारत के थल सेना आर्मी के लेप्टिनेंट जेनरल एस० के० झा आज शनिवार को अपनें जन्म स्थल गोसाईं गाँव पहुँचें जहाँ ठाकुरबाड़ी सह शिव मंदिर में अपनें परिवार जनों के साथ पूजा अर्चना की । श्री झा जी के साथ सैन्य बल की एक टुकड़ी थी । अपनें गाँव के इस देशभक्त लाल को देखनें हुजूम उमड़ पड़ा , मगर कड़ी सुरक्षा के कारण बहुत ग्रामीण नजदीक नहीं आ सकें । मौके पर पहुँचें गोसाईं गाँव समाचार के संपादक बरुण बाबुल को पहली बार ही देखनें के साथ पहचान गए । गोसाईं गाँव समाचार की उपलब्धि उनोहनें खुद अपनें जुबान से अपनें परिवार जनों को बताया , कांधे पर हाथ रखकर संपादक तथा अपनें पुराने यार मित्रों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई । मौके पर श्री झा जी नें कहा कि गोसाईं गाँव उनका जन्मस्थान हैं तन से अभी भी अपने गाँव अपनें घर की मिट्टी की सुंगध हैं जो कभी जा नहीं सकती । ग्रामीण तथा अपनें परिवार के अभिभावक अजय कृष्ण झा नें कहा कि कार्यक्रम पहलें से तय था मगर सुरक्षा के दृष्टि से इसे गुप्त रखा गया । तक़रीबन 2 घंटे तक समय गाँव में ही बिताया , सामनें आनें वाले सभी अग्रजों के पैर छू कर आशीर्वाद लिया । मौके पर सभी ग्रामीणों ने कहा कि बौवा जी गोसाईं गाँव के माटी के वैसे लाल हैं जिनोहनें पुरे देश में गोसाईं गाँव का नाम रौशन किया हैं और करते रहेंगें ।
दोपहर में सबों से आशीष लेकर , अभिवादन कर श्री झा अपनें गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए ।

मौके पर अजय कृष्ण झा , नटवर चंद्र झा , सन्नी झा , कुणाल सिंटू , लड्डू मिश्र , इंदुभूषण मिश्र , सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें ।

भागलपुर सांसद हुए 42 वर्ष के जन्मदिवस पर राजद नें काटा42 पाउंड का केक

भागलपुर सांसद बुलो मंडल के 42 वाँ जन्म दिन को राजद ने काटा 24 पाउंड का केक
GS:

बिहार राज्य का सबसे चर्चित भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल शनिवार 6 मई को 42 वर्ष के हो गए , उनके पटना आवास पर आज  42 वाँ जन्म दिन को राजद ने विकास दिवस के रूप में मनाया । युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश युवा राजद द्वारा लालटेन नुमा चित्र के समान 42 पौंड का केक बनवाय गया था ।अपने जन्मदिन के शुभ मौके पर सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने अपने पटना स्थित आवास पर अपने राजद कार्यकर्ताओं के बीच 42 वाँ जन्म दिन केक काट कर मनाया । युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में भागलपुर जिला के सभी जिला से लेकर सभी प्रखंड में राजद और युवा राजद के द्वारा सांसद के 42 वाँ जन्मदिन को धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने पी एच सी में मरीजो के बीच में फल वितरण किया गया और कई जगह राजद कार्यकर्ताओ ने केक काटकर भी जन्मदिन मनाया। सांसद के जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,सहित कई मंत्री,सांसद,विधायक ने सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की है ।मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सौहेब,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, रणविजय साहू,प्रमोद कुमार सिन्हा,मुकेश यादव,अमरेश कुमार, मनीष गुप्ता,सुजीत कुमार,इंजीनियर प्रभाष कुमार,सुजीत कुमार,आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता थे ।

शुक्रवार, 5 मई 2017

नवगछिया नगर पंचायत में उम्मीदवारों की सूची , चुनाव चिन्ह के साथ

GS:

नवगछिया नगर पंचायत चुनाव 2017 में वार्ड संख्या 1 से 12 ( दूसरे राउंड में 23 तक ) के प्रत्याशियों ने नाम व उनके चुनाव चिन्ह

वार्ड संख्या एक से ज्ञानसक कुमार को पतंग, नागेश्वर प्रसाद सिंह को वायुयान का चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या दो से कुमार नंदलाल को पतंग, जितेंद्र सिंह को वायुयान, दिलीप कुमार सिंह को ताला-चाबी, मंजूमाला देवी को कलम-दवात, माहिल सिंह को मेज, माको सिंह को कप-प्लेट, मिथुन कुमार को नल, सन्नी सुमन को छाता, सिकंदर सिंह को चश्मा, सुनिला देवी को मोतियों की माला, सुनयना देवी को पुल छाप चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या तीन में उमा देवी को पतंग, नीलम देवी को वायुयान, राबो देवी को ताला-चाबी, लालमनी देवी को कलम-दवात, वदंना देवी को मेज, सोनी देवी को कप-प्लेट चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड नबंर चार में आशा देवी को पतंग, सुनिता देवी को वायुयान चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या पांच से अन्नपूर्णा सिंह को पतंग, अन्नपूर्णा देवी को वायुयान, कला देवी को ताला-चाबी, किरण देवी को कलम-दवात, पप्पी देवी को मेज, मीरा देवी को कप-प्लेट, रचना देवी को नल, स्वीटी कुमारी को छाता चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या छह से मो जैनुल बैठा को पतंग, दिलीप मंडल को वायुयान, रंजीत साह को ताला-चाबी, राजीव रंजन को कलम-दवात, रामदेव मंडल को मेज, रोशन खातून को कप-प्लेट, शंकर ठाकुर को नल, संजय कुमार को छाता, चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड नबंर सात से जरीना खातून को पतंग, मंजी खातून को वायुयान, सितारा खातून को ताला-चाबी चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या आठ से मो अजीम साह को पतंग, मो कबीर आलम बैठा को वायुयान, छोटेलाल शर्मा को ताला-चाबी, जावेद अख्तर को कलम-दवात, मो. नौशाद आलम को मेज, बीबी मीखा खातून को कप-प्लेट, मो मंजूर आलम को नल, मो. मोहीउद्दीन को छाता, मो. फरीद को चश्मा, सलाउद्दीन को मोतियों की माला, सेनी खातुन को पुल, हदीसा खातून को कार का चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या नौ से गीता देवी को पतंग, नीलम देवी को वायुयान, पुतुल देवी को ताला-चाबी, मीना देवी को कलम-दवात, रश्मि भारती को मेज, राधा देवी को कप-प्लेट, सरोजनी देवी उर्फ सविता देवी को नल, सुमन माला को छाता, सोनी देवी को चश्मा चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या 10 से कैलाश सिंह को पतंग, तुलसी प्रसाद मंडल को वायुयान, नेपाल मंडल को ताला-चाबी, फूल कुमारी को कलम-दवात, फुलो ठाकुर को मेज, वासदेव ठाकुर को कप-प्लेट, मुलिसा देवी को नल, विवेकानंद मंडल को छाता, विनोद कुमार मंडल को चश्मा, शंकर मंडल को मोतियों की माला, शहेंद्र पंडित को पुल, सुबोध कुमार सुमन को कार, सुभाष सिंह को बल्व चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या 11 से अनिता देवी को पतंग, मनोराम देवी को वायुयान, रेणु देवी को ताला-चाबी, सुमित्र देवी को कलम-दवात चुनाव चिन्ह दिया गया।

वार्ड संख्या 12 से रूबी कुमारी को पतंग, शांति देवी को वायुयान, श्यामा देवी को ताला-चाबी, सुशिला देवी को कलम-दवात चुनाव चिन्ह दिया गया।

और पूरे 13 से 23 वार्ड की सूची जल्द ही प्रकाशित ...!!!!