कुल पाठक

रविवार, 28 मई 2017

नवगछिया : आंधी में बिजली का तार गिरनें से दो भैस की मौत , क्रिकेटर ने सप्लाई बंद करवाकर बचाई कई की जान

GS:

नवगछिया अनुमंडल के NH31 पर स्थित गोपाल ढाबा के पास संध्या आई आंधी में बिजली का तार घास चरती दो भैस पर गिर गया जिसकी तुरंत दोनों भैस की  मौत हो गयी । कई दर्जन भैंस रोजाना की तरह खेतों में चर रही थी । सक्रीय बिजली 1,32000 वोल्ट का तार अचानक ही भैस पर गिर गयी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी । दूर खड़े चरवाहे की नजर जैसे ही बिजली तार पर गयी की वह जोर जोर से चिल्लाने लगा । जिससे सड़क पर आ जा रहें राहगीर सहित आस- पास के कई लोग जमा हो गए । मगर सक्रीय बिजली तार के कारण कोई आगेई बढ़ने का हिम्मत नहीं कर रहा था । जबकि और एक दर्जन से अधिक भैस सहित चरवाहे की जान अभी भी खतरे में थी । मौके पर कई लोग मोबाइल से विधुत उपकेंद्र फोन कर रहे थे मगर बात नहीं हो पा रही थी । स्थल पर अचानक पहुँचें रंगरा के क्रिकेटर मोनू सिंह धोनी नें बिना विलंभ किये तुरंत नवगछिया विधुत उपकेंद्र पहुँच कर विधुत सप्लाय बंद करने का अनुरोध किया जिससे अधिकारी नें बंद किया । आस - पास के लोगों ने बताया कि करीबन एक  दर्जन भैस की जान अटकी थी । मौके पर अगर सूझ- बूझ नहीं दिखाते तो दर्जन से अधिक भैस बिजली के संपर्क में आ जाते और भैस की मौत हो जाती ।

भागलपुर : सुलतानगंज में वज्रपात से दो लोगों की मौत

GS:

रविवार दोपहर भारी आंधी, तूफान में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ठनका की चपेट में आने से दो छात्रो कि मौत हो गयी । वही एक गंभीर रुप से जख्मी। घटना सुलतानगंज के दौलतपुर गांव मे हुई।

नवगछिया : नारायणपुर में NH31 पर ट्रक के धक्के से युवक की मौत

नवगछिया :

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर चौक से पश्चिम 200 फीट की दूरी पर प्रखंड के रायपुर  के चंदन दास(20 साल) की ट्रक के धक्के से  मौत हो गयी ।चंदन बाजार से राजमार्ग संख्या 31 को पैदल पर कर रहा था । जहाँ तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मारा जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी । वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। मौके पर उपस्थित ग्रामीण रामदेव दास का चंदन दास छोटा पुत्र था जो बहुत ही दुलारा और मेहनती था ।

शनिवार, 27 मई 2017

TMBU भागलपुर के प्रोफेसर डॉ० किशोर कुमार सिंह का पटना में निधन

GS:

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सी• सी• डी• सी• व जूलॉजी के प्रोफेसर - डॉ• किशोर कुमार सिंह का आज 10 बजे पटना में देहांत हो गया । उनके निधन पर विश्वविद्यालय में शोक छा गयी हैं ।

कुर्सेला : कटरिया कोशी दियारा में अपराधियों ने मछुवारे को जम कर पीटा , किया हवाई फायरिंग

GS:

नवगछिया अनुमंडल से सटे कटिहार - भागलपुर सीमा पर स्थित कटरिया दियारा में जलकर विवाद में दिन दहाड़े अपराधियों ने मछुआरे को जम कर पीटा । अज्ञात अपराधियों ने खंतर सिंह पिता किसन सिंह की बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी । तथा गाली गलौज के साथ साथ कई हवाई फायरिंग कर दी । मौके पर कटिहार जिला परिक्षेत्र होने के कारण कुर्सेला थाना पुलिस पहुँच कर मामले की छान बीन कर रही हैं ।

नवगछिया : खड़ी बस में डंपर नें मारा धक्का , कोई हताहत नहीं , रंगरा चौक की घटना

GS:

नवगछिया NH31 पर रंगरा चौक पर पूर्णिया से नवगछिया की तरह आ रही सानु बस रंगरा चौक पर खड़ी थी । जिसका नंबर BR11O 9707 हैं । पीछे  से आकर एक अनियंत्रित डंफर गाड़ी ने मारी जोरदार  टक्कर कोई हताहात नही । मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस।

गुरुवार, 25 मई 2017

नहीं थम रहा राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया में चोरी, फिर चोरों नें उड़ा दिया नकदी समेत लाखों का सामान

GS:

नवगछिया शहर के स्टेशन के सामने स्थित राजेंद्र कॉलोनी में चोरी रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं । बीती रात
राजेंद्र कॉलोनी निवासी संतोष भगत के घर में  अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात समेत नगद रुपए चुरा ले गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह अपने संबंधी के यहां खगरिया बुधवार के दिन में गया था, जिसके बाद गुरुवार को सुबह राजेंद्र कॉलोनी लौटने पर देखा कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है, और ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद अंदर जाने पर सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है. जिसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पूरे घर में सामान की तलाश की गई तो पाया गया कि उसके घर में रखें दो सोने की अंगूठी, दो सोने का चैन, चांदी के सिक्के समेत लगभग 5 लाख रुपय के जेवरात और घर में रखे 8000 नगद चोरों द्वारा चुरा लिया गया.

इसके अलावा घर में रखा ट्रंक का ताला टूटा हुआ था उसमें रखा सारा सामान बाहर फेंका हुआ था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है ।
ज्ञात हो की हर माह राजेंद्र कॉलोनी में चोरी की बड़ी बड़ी घटना होती रहती हैं । मगर इसपर नकेल नहीं कसा गया है ।

25 मई 2017 : एक क्लिक में नवगछिया , भागलपुर की दिन भर की 10 बड़ी खबरें : स्मृति

GS:

आज 25 मई की दिन भर की बड़ी ख़बरें :-

1.
भागलपुर- जल संसाधन मंत्री ललन कुमार ने मंदरौनी एवं इस्माइलपुर के बिंद टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरिक्षण
कार्य में गुणवत्ता की कमी देख लगाई फटकार
दस दिन के अंदर कार्य पुरा करने का दिया निर्देश।

2.
भागलपुर- बिहपुर
भागलपुर- दो किशोरी कोसी नदी में डुबी,एक शव बरामद
दूसरे का तलाश जारी
बिहपुर थाना के मड़वा सहौरी गाँव की थी दोनों बहन थी।

3.
भागलपुर-रंगरा- गोसाईं गाँव - मकंदपुर - नवगछिया
भागलपुर- वट सावित्री पुजा को लेकर सुहागिन महिलाओ ने किय वट-वृक्ष की पुजा

4.
भागलपुर - बाॅका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव आज सुलतानगंज में
कई काय॔क्रम में लिया हिस्सा  किया जाना सभा को संबोधित ।

5.
भागलपुर-नवगछिया
भागलपुर-नवगछिया के राजेन्द्र कोलनी स्थित जमुनियॉ पंचायत के सरपंच के घर में हुआ चोरी
4 लाख रूपये से ज्यादा की चोरी

6.
भागलपुर- जल संसाधन मंत्री ललन कुमार ने मंदरौनी एवं इस्माइलपुर के बिंद टोली में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का किया निरिक्षण
कार्य में गुणवत्ता की कमी देख लगाई फटकार
दस दिन के अंदर कार्य पुरा करने का दिया निर्देश।

7.
भागलपुर-जगदीशपुर
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय मे खरीफ महोत्सव का आयोजन,
महोत्सव किसानों को खेती से संबंधित दिया प्रशिक्षण,
जिला कृषि पदाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

8.
भागलपुर
सड़क दुर्घटना में घायल ठेला चालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत. आक्रोशित लोगो ने भागलपुर सुलतानगंज मुख्य सड़क मार्ग को किया जाम . नाथनगर थाना क्षेत्र के नाथनगर चौक समीप की घटना.

9.
भागलपुर
कहलगाँव में वज्रपात नें मचाई तबाही 6 लोगों सहित 2 गाय की गई जान , 3 जख्मी का चल रहा इलाज

10.
युवा क्लव गोसाईं गाँव नें सरकारी स्कुल के बच्चों को रचनात्मक कार्य का ग्रीष्मावकाश , शैक्षणिक सामग्री का किया वितरण

11. दोपहर आई जोरदार आंधी में काफी नुकसान , आम सहित कई बूढें पेड़ गिरे , घरों के उड़े छप्पर , नवगछिया अनुमंडल के स्थानों पर हुआ नुकसान 

साभार :
स्मृति
जी न्यूज

हे भगवान : भागलपुर के कहलगाँव में वज्रपात नें मचाई कोहराम 6 लोगों सहित 2 गायों की मौत , 3 गंभीर रूप से जख्मी, देखें तस्वीरों में

GS: 

गुरुवार का दिन आंधी- तूफान के साथ वज्रपात से भागलपुर जिले का कहलगाँव अनुमंडल थर्रा उठा । कहलगाँव प्रखंड के सिया पंचायत में दोपहर हुए वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गयी हैं वहीँ 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । वहीँ कहलगाँव प्रखंड के ही घनोरा गाँव में भी 1 की मौत हो गयी हैं  तथा साथ ही 2 गाय की भी वज्रपात से मौत हो गयी हैं ।
मौके पर पुलिस पहुँच चुकी हैं तथा लाश को पोस्टमाटम के लिए भेजा जा रहा हैं ।








स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वज्रपात जम कर हुई हैं । वहीँ ग्रामीणों ने पत्रकारों को वो पेड़ भी दिखाए जिसके पास वज्रपात हुई है ।
तेज बादल और जोरदार बारिश में लोग कुछ समझते की वज्रपात हो गयी । मरने तथा घायलों की सूची में अधिकांश बच्चे हैं जो तेज हवा में भी बाहर घरेलु सामग्री लाने का काम करते है ।

नवगछिया NH31पर दो ट्रक का जोरदार टक्कर , एक की मौत , एक गंभीर रूप से घायल

GS:

नवगछिया खरीक NH31 पर दो ट्रक आमने सामने टकराने से खलासी की मौत हो गयी वहीं  चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं । दोनों  ट्रको की टक्कर नवगछिया अनुमंडल के खरीक NH31 के रिमझिम होटल के पास हुई हैं । आस-पास के लोगों ने बताया कि टक्कर ओवरटेक के कारण हो सकती हैं । जहाँ खलासी का शव सड़क पर ही हैं वहीँ चालक का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा हैं , चालक बेहोश की स्थिति में हैं ।

बिहपुर :  कोसी नदी में नहाने गयी दो किशोरी डूबी , एक का शव बरामद , एक लापता

GS:

नवगछिया अनुमण्डल के बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा सहोरी गाँव की दो किशोरी गुरुवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान डूब गयी । जिसमें एक किशोरी का शव बरामद किया जा चूका हैं वहीँ दूसरी लापता है। दूसरी किशोरी का शव खोजा जा रहा हैं । मौके पर बिहपुर थाना पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुँच रहें है ।

नवगछिया : सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिनों ने किया वट सावित्री पूजा

GS : 

सावित्री सत्यवान की कथा सुनकर अपनें पति की दीर्घायु एवं अपनें जीवन में सदा सुहागन रहनें के लिए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री पूजा किया । नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों गाँव कस्बों वट वृक्ष को जल , पंखा से पूजा किया गया । गोसाईं गाँव में श्री कृष्ण मंदिर परिसर के स्थित काफी पुराना सह विशाल पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की गयी वहीँ स्थानीय मकंदपुर चौक , मकंदपुर गाँव , कई महोल्ले , सहित कई स्थानों पर सुहागिन महिलाओं द्वारा अखंड सुहाग के लिए वट सावित्री पूजा की. महिलाओं ने उपवास रख कर बरगद पेड़ के नीचे अपने पति की लंबी उम्र और सदा सुहागिन रहने के लिए पूजा अर्चना की. इस मौके पर सत्यवान और सती सावित्री कथा वाचन का भी किया गया । नव नवेली दुल्हन द्वारा पहलें वर्ष बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता हैं । सुहागिन महिला पूरी तरह सज सवर के अखंड वस्त्र पहन कर पहलें जल तथा पंखें से वट वृक्ष की तथा तत्पश्चात पति की पूजा करती है पंखा झेलती हैं । सुहागिनो द्वारा यह पूजन सभी जाति में एक सामान होता है ।

बुधवार, 24 मई 2017

युवा क्लव गोसाईं गाँव नें छात्र - छात्राओं को दिया  ग्रीष्मावकाश गृहकार्य , जून में करेंगें पुरुस्कृत

GS:

युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा गाँव के मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं  को 27 मई से हो रहे ग्रीष्मावकाश में समय का सदपयोग तथा रचनात्मक क्रिया को बढ़ावा देंनें के लिए शैक्षणिक सामग्री  हेतु गृह कार्य दिया गया । कक्षा 4 से कक्षा 8 तक तक़रीबन 100 से अधिक बच्चों को चार्ट पेपर , सेन्चुरी पेपर , फाइल , लिफाफा , कलम , पेंसिल , चॉकलेट के साथ साथ , प्रतियोगिता के प्रश्न पत्र  दिए गए । छात्र - छात्राओं को इसके लिए पूरे महीने के वक्त मिलेगा । ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के 22 जून को खुलने के बाद उत्तर पुस्तिका जमा लेकर , मूल्यांकन के बाद छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जायेगा ।




मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें बताया कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों के समय का पूरा सदपयोग हो इसलिए बच्चों को को ग्रीष्मावकाश गृहकार्य सामाजिक संस्था द्वारा दी गयी हैं ।

मौके पर विजय नारायण झा , अजय कृष्ण झा , इंदुभूषण मिश्र , रतन कुमार , तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।