कुल पाठक

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

नवगछिया: सिंघिया मकंदपुर ठाकुरबाड़ी में पहलें पक्ष का झूलनोत्सव भक्ति भाव के साथ संपन्न

Gosaingaonsamachar

सिंघिया मकंदपुर गाँव के ठाकुरबाड़ी में सावन मास के पहलें पक्ष में मनाए जाने वाले श्री कृष्ण झूलनोत्सव का गुरुवार रात्रि संपन्न हो गयी । झूलनोत्सव में ग्रामीण कलाकार के अलावे दूर दराज के गायक कलाकारों द्वारा भजन की गंगा बहाई गयी । मौके लार सिंघिया मकंदपुर सेवा समिति के कई सदस्य मौजूद थे ।

नवगछिया : नवविवाहितों का महापर्व मधुश्रामनी आज से प्रारंभ

Gosaingaonsamachar

अपनें सुहाग की दीर्घायु तथा परंपरागत नव विवाहित सुहागिन महिलाओं का महापर्व मधुश्रावनी का आज शुक्रवार से प्रारंभ हो गया जो 14 दिनों तक चलेगा ।

शुक्रवार सावन मास के कृष्ण पक्ष के पंचमी तिथि से नवविवाहिताओ का महापर्व मधुश्रावनी आरंभ है । इस त्योहार मे नवविवाहिता द्वारा भगवान्  शंकर - पार्वती के  पूजा के साथ कथा और माता के गीत का श्रवण करती है ।  शास्त्रो की मानें  तो यह त्यौहार पौराणिक काल से एक पखवाड़े के साथ अपने पति के लंबी आयु के लिये मनाई जाती है, इस का समापन शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को होता है, नवविवाहिता द्वारा बेलपत्र, अकवन के फूल - फल , मिटटी के बने हाथी, नाग- नागिन तथा अन्य कई चीजों से विशेष  पूजा-अर्चना किया जाता हैं मौके पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा भगवती तथा मंगल गीत गाया जाता हैं । परमपरागत इस पर्व में सुहागिन द्वारा 14 दिनों तक अरवा भोजन किया जाता है जो उसे ससुराल की तरफ से ही मिलता हैं ।

इस वर्ष मधुश्रामनी कर करी गोसाईं गाँव की चेतना कुमारी नें बताया कि यह सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार हैं हर सुहागिन एवं नव विवाहित वधु अपनें जीवन में विवाह के पहलें सावन में करती हैं जो बहुत ही शुभ और मंगलदायक होता हैं ।

नवगछिया : इस्माईलपुर में डूबने से दादी - पोती की मौत

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के गाँव में गंगा में डूबने से एक की परिवार के दादी - पोती की डूबकर मौत हो गयी । गुरुवार को इस्माईलपुर के झाखों मंडल की सात वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी अपनी दादी फूलकुमारी देवी उम्र 65  (झाखों मंडल की माँ ) के साथ गंगा घाट गयी थी । जहाँ डूबने से दोनों की मौत हो गयी ।
डूबने की ख़बर आग की तरफ फैलने के बाद ग्रामीण गोताखोर मनोज मंडल एवं अन्य से काफ़ी मसक्कत से गंगा नदी से दोनों का शव बाहर निकाला ।

शव को पोस्टमार्टम हेतु नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया ।

बिहार TET की हर हालत में होगी 23 जुलाई को परीक्षा , 16 जुलाई से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : आनंद किशोर 

पटना

बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का प्रवेश पत्र 16 जुलाई से अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट (www.bsebonline.net) या (www.biharboard.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थिति बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज कराने की व्यवस्था समिति ने की है।

परीक्षा 23 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पेपर वन (कक्षा एक से पांच तक) तथा दूसरी पाली में पेपर टू (कक्षा छह से आठ तक) की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:30 तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 4:30 बजे के बीच होगी। जो अभ्यर्थी पेपर वन और दो दोनों के लिए आवेदन दिए हैं वह दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नेत्रहीन और वैसे विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी या केंद्राधीक्षक अपने स्तर से नन-मैट्रिक लेखक की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसकी पूर्व सूचना समिति कार्यालय को भी दोनों स्तर से देनी होगी। विकलांग अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

राजधानी में बनाए गए 30 केंद्र

सूबे में सबसे अधिक राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पेपर वन की परीक्षा में 2,446 और टू में 13,109 अभ्यर्थी शामिल हैं। सूबे में 348 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पेपर वन की परीक्षा में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होंगे।

बुधवार, 12 जुलाई 2017

बिहपुर : बभनगामा बाजार में दिनदहाड़े अपराधियों नें की 40 हजार की लूट

gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बभनगामा बाजार में  बुधवार  दोपहर को दिनदहाड़े किराना दुकान में घुसकर हथियार के बल पर दुकान के मालिक गोपाल साह से गल्ले में रखें 40 हजार रूपये लूट लिए । मौके पर पहुंची भीड नें जब पीछा किया तो बाइक पर सवार तीन अपराधी नें हवाई फायरिंग की । भीड़ भी लुटेरे की पीछा की , भागने के क्रम में एक अपराधी का एक पिस्तौल गिर गया । गुस्साई भीड़ और आ-पास के दुकानदारों नें मौके पर ही जीरो माइल- बिहपुर , 14नंबर सड़क को जाम कर दिया ।

मौके पर पहुंची दल-बल के साथ पहुंची थाना बिहपुर पुलिस नें पिस्तौल को बरामद कर , लोगों को समझा - बुझाकर जाम हटाया ।

दिन दहाड़े हुए इस घटना से आस-पास के लोगों तथा दुकानदारों के भय फ़ैल गया हैं बुधवार को जल्द ही सभी दुकानों के सटर बंद हो गए ।

क्या कहतें है थानाध्यक्ष :
लुटेरे अपराधी को गिरप्तार करनें के लिए छापेमारी जारी हैं , लुटेरे स्थानीय क्षेत्र ही होनें संभावित हैं जिसे जल्द ही गिरप्तार कर ली जायेगी ।

रविवार, 9 जुलाई 2017

नवगछिया : गुरु पूर्णिमा पर साईं के नाम से गूंजा शहर , निकाली गयी पालकी यात्रा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया शहर में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर नवगछिया बाजार स्थित शीतला माता मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साईं बाबा का विशेष पूजन किया गया और साईं भक्तों द्वारा साईं पालकी यात्रा निकाली गई. पालकी यात्रा पुरानी शीतला माता मंदिर से शुरु होकर नवगछिया बाजार भ्रमण करते हुए पुनः शीतला माता मंदिर में आकर समाप्त हुआ. पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में साईं भक्तों में भाग लिया.
इस अवसर पर दोपहर बाद से शीतला माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. देर शाम साईं चर्चा नामक कार्यक्रम में साईं भक्त वक्ता निर्मल चौधरी ने कहा कि साईं बाबा सर्व धर्म संभव के प्रतीक हैं. साईं अपने भक्तों को संदेश देते हैं वह आडंबरों से दूर रहें और सिर्फ ईश्वर में श्रद्धा रखें. कोई जरूरत नहीं ईश्वर को लजीज चढ़ावे या व्यंजन चढ़ाया जाए.स्वर के लिए तो श्रद्धा से भक्तों द्वारा बनाया गया आंसू का एक बूंद काफी हो. श्री चौधरी ने कहा कि भारत के आंसू के एक बूंद में ईश्वर का अस्तित्व कृपा के रूप में बहकर वापस भक्त को मिल जाता है. सर पर अन्य वक्ताओं ने भी साई चर्चा में भाग लिया.।  कार्यक्रम में पंडित विष्णु दत्त शर्मा द्वारा साईं आरती का भव्य आयोजन किया गया . इस अवसर पर रवि शर्मा, केशव पोद्दार, रुपेश साह, गोलू, बजरंग पोद्दार, काशी गुप्ता, राहुल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, विवेक कुमार, विक्की चौधरी, किशन साह, पंडित अजीत कुमार पांडेय आदि की भी भागीदारी थी.

नवगछिया : श्रावणी मेला पर कटिहार - जालंधर ट्रेन का नवगछिया में ठहराव पर बधाई : प्रदीप शर्मा

Gosaingaonsamachar

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन  के मांग पर भारतीय रेलवे द्वारा पुजा स्पेशल ट्रेन का नवगछिया मे लगातार ठहराव जारी ।

नवगछिया रेलवे रूट पर सावन के मौके पर कटिहार से लुधियाना जालंधर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा । कटिहार से 05717 हर गुरुवार को खुलेगी जो नवगछिया गुरुवार को ही आएगी जालंधर  से 05718 शनिवार को गाड़ी ।खुलगी जो सोमवार को नवगछिया आएगी गाड़ी कार्यचालन 2 /9/17 तक होगा ।

नगर प्रवक्ता का आभार :
इस गाड़ी के परिचालन और  नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रुभ जी रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा जी सहित भागलपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का हार्दिक आभार।
द्वारा
प्रदीप शर्मा
नगर प्रवक्ता
भाजपा नवगछिया

बिहपुर : बाबा ब्रजलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद्धघाटन

Gosaingaonsamachar

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के मड़वा गाँव में स्थित श्री श्री 108 श्री बाबा ब्रजलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रावणी मेला का उद्धघाटन रविवार को बिहपुर की जिला अध्यक्ष कुमुकम देवी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

सावन मास में बाबा बैधनाथ धाम देवघर की तरह यहाँ भी भक्तों की बहुत भीड़ लगती हैं । मिनी डाक बम हर सोमवारी लाखों की संख्या में आकर जल चढ़ाते हैं ।
मंदिर कमिटी द्वारा भी श्रावणी महोत्सव में अनेकों तरफ की व्यवस्थाएं की जाती है ।

नवगछिया : टेम्पू से 26 किलो गांजा ले जा रहें युवकों को पुलिस ने दबोचा

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी NH31 के पास नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नवगछिया - रंगरा एवं कदवा थाना के संयुक्त प्रयास से एक ऑटो BR 11 T से कुल 8 पैकेट जिसमें तक़रीबन 26 किलो गांजा भरा था को पकड़ा हैं । तथा टेम्पू को एक बिना नंबर की हीरो हौंडा ग्लैमर गाड़ी जिसके चालक द्वारा ऑटो को स्कॉट किया जा रहा था को दबोचा गया । ऑटो तथा बाइक से कुल 5 युवकों की गिरप्तारी की गयी हैं ।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नें बताया कि ऑटो कुर्सेला की तरफ से नवगछिया की ओर जा रही थी । जिसे मदरौनी चौक पर दबोच लिया गया ।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

नवगछिया : भवानीपुर रेलवे ढाला पर मिली बेगुसराय के युवक की लाश

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला  के नवगछिया कटरिया रेलखंड के  भवानीपुर रेलवे ढाला के पास शनिवार अहले सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली हैं । लाश को पटरी के पास से देखनें से यह प्रतीत होता हैं कि युवक की मौत रेलवे ट्रेन से गिरनें की वजह से हुई । युवक के पास से पर्स मिला है जिसमें उसका आधार- कार्ड , तथा रूपये हैं । जिससे युवक की पहचान हो गयी हैं । युवक बेगुसराय का रहनें वाला हैं । 

शव को जीआरपी नें अपनें कब्जें में लेक्ट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया हैं । तथा परिजनों को सुचना दी जा रही है ।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

नवगछिया : बिना उद्धघोषणा के चली गयी पटना - कटिहार इंटरसिटी , जान हथेली पर लेकर सवार हुए यात्री

gosaingaonsamachar
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि 09:45 में काफी अफरा – तफरी मच गयी जब बिना रेलवे स्टेशन पर बिना उदघोषणा के प्लेटफार्म संख्या 1 पर सरकते हुए कटिहार




कटिहार जा रहें यात्री अलोक कुमार झा नें दूरभाष पर बताया कि वह 8:50 बजे नवगछिया स्टेशन पहुँच चुके थे , उस समय उदघोषणा हुई थी की इंटरसिटी एक्सप्रेस पसराहा में खड़ी हैं , जहाँ से आने में 30 मिनट से अधिक समय लगता रहता हैं. टिकट लेनें के बाद वो चाय पीने प्लेटफार्म से बाहर निकले , बिना उदघोषणा के गाड़ी आने के कारण जान हथेली पर लेकर गाड़ी में सवार हुए , पूछताछ कार्यालय में भी उस वक्त कोई नहीं था. आलोक कुमार झा , अपनें भाई बिट्टू कुमार को लेकर कटिहार जा रहे थे.

अलोक ट्रेन में सवार होनें के बाद दूरभाष पर बताया कि वे कृष्णा नगर, बीएमपी 7, टीवी टावर के समीप , कटिहार में रहते हैं. परिजन गोसाईं गाँव निवासी बाबु नें बताया कि उनोहनें सामान फेक कर चढ़ाया हैं. अचानक गाड़ी आने के कारण, वे दौड़ कर सवार हुए. पूछताछ कार्यालय में भी कोई नहीं था. मगर गाड़ी खुलने के 10 मिनट बाद ही अगली ट्रेन अमृतसर – कटिहार आम्रपाली की उदघोषणा की गयी. मगर इंटरसिटी की उद्धघोषणा नहीं की गयी थी.

ख़ुशख़बरी : नवगछिया स्टेशन पर इंदौर के लिए नई ट्रेन का ठहराव

Gosaingaonsamachar

भारतीय रेलवे द्वारा गुवाहाटी से इंदौर के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होगा । बारंबारता (साप्ताहिक एक्सप्रेस ) गाड़ी सं 19305 हर गुरूवार को इंदौर से खुलेगी जो शुक्रवार को नवगछिया आएगी और शनिवार को गुवाहाटी पुहॅचगी तथा ट्रेन संख्या 193506 बनकर रविवार को गुवाहाटी से खुलेगी जो नवगछिया सोमवार को आएगी और मंगलवार को इंदौर पहुँचेगी ।
इस रेलगाड़ी  के ठहराव होने से नवगछिया/ भागलपुर वासियों को उज्जैन ओर इंदौर सहित कामाख्या ओर गुवाहाटी जाने में सुविधा होगी ।

इस महत्वपूर्ण ट्रेन की शुरुआत ओर नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए भाजपा के नगर मंत्री मुकेश राणा नें बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के माननीय केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रुभ, रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा एवं राजेन गोहेन सहित भागलपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  धन्यवाद के पात्र हैं । जिनके सहयोग से नवगछिया को नई ट्रेन का ठहराव मिला हैं ।

नवगछिया : रविवार 9 जुलाई को शहर में साईं पालकी यात्रा , आप भी हो जाएं शामिल

gosaingaonsamachar


नवगछिया शहर में आषाढ़ मास को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया अनुमंडल के साईं शिष्यों के द्वारा गुरु पर्व की तैयारी शुरू हो गई । नवगछिया के साईं भक्तो  ने बताया कि नवगछिया में  विगत 8 वर्षो की तरह साईं भक्तो के द्वारा साईं पालकी यात्रा नगर भ्रमणका आयोजन किया जा रहा  है

साईं बाबा नगर पालकी रथ यात्रा
नवगछिया के माँ शीतला मंदिर से श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी । जो शहर के कई प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस मंदिर पहुचेगी । शाम में मंदिर परिसर में प्रसाद का आयोजन किया जायेगा |

भक्तों ने बताया कि नवगछिया में गुरुपर्व पर माहौल पूरी तरह साईं रंग में रंग जाता हैं । गाजे- बाजे के साथ लोग भजन कीर्तन करते शहर में भ्रमण करते हैं ।