कुल पाठक

रविवार, 17 सितंबर 2017

रंगरा पीएचसी का निरीक्षण करने गई रंगरा प्रखंड प्रमुख के साथ एएनएम ने की अभद्रता,मामले नें पकड़ा तूल

Gosaingaonsamachar
नवगछिया : रंगरा पीएचसी का निरीक्षण करने गई रंगरा प्रखंड प्रमुख शीला देवी के साथ ड्यूटी पर कार्यरत. एएनएम ने अभद्र व्यवहार किया. एएनएम द्वारा किए गए अभद्रता को देखकर प्रखंड प्रमुख शीला देवी खासा नाराज हो गई. एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद मौके से ही प्रखंड प्रमुख ने मोबाइल से इसकी शिकायत भागलपुर के सिविल सर्जन एवं नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश को दी. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के तिरासी चौक के समीप एक अनियंत्रित टेंपो से गिरकर अपने दूध मुंही बच्ची सहित महिला घायल हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को रंगरा पीएचसी पहुंचाया. जहां महिला दर्द के मारे कराह रही थी. मगर उसे देखने वाला कोई नहीं था. वहां ड्यूटी पर एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे. महिला की हालत को देख कर अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से इसकी सूचना रंगरा प्रखंड प्रमुख शीला देवी को दी. सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय में मौजूद प्रखंड प्रमुख ने रंगरा पीएचसी गई और वहां घायल महिला की स्थिति को देखकर ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम अनीता देवी को अविलंब महिला का इलाज करने की बात कही.

मगर एएनएम अनीता देवी प्रखंड प्रमुख की बात पर भड़क गई और अभद्र व्यवहार करने लगी. साथ ही साथ एएनएम ने प्रखंड प्रमुख से कहा कि आप तो 5 साल के लिए प्रखंड प्रमुख बनी है मैं यहां साठ साल के लिए कार्यरत हूं. एएनएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को देखकर प्रखंड प्रमुख खासे रूप से नाराज हो गई और मौके से ही उन्होंने इसकी शिकायत भागलपुर के सिविल सर्जन, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं रंगरा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रंजन कुमार से की. घटना की शिकायत करते हुए प्रखंड प्रमुख ने भागलपुर के सिविल सर्जन से मांग की है कि आरोपी एएनएम को अविलंब निलंबित किया जाए.

समाचार संकलन करने गए पत्रकारों के साथ भी किया दुर्व्यवहार

एएनएम द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बाद इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख ने क्षेत्र के कुछ पत्रकारों को दी। जब मीडिया कर्मी खबर संकलन करने वहां पहुंचे तो मीडिया कर्मियों को देखते हैं एएनएम भड़क गई और गाली गलौज करने लगी. यहां तक की वे मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट पर उतारू हो गई. तब मौके पर कुछ मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

कहते हैं सिविल सर्जन

इस बाबत पूछे जाने पर भागलपुर के सिविल सर्जन ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा एएनएम के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत दूरभाष पर की गई है. इस शिकायत की जांच करवाई जाएगी. शिकायत सही पाए जाने पर एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉक्टर आदित्य कहा कि एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख से दुर्व्यवहार की खबर पत्रकारों के माध्यम से मिली है. इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लिखा जाएगा.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी

रंगरा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजन कुमार ने कहा कि एएनएम अनिता कुमारी के द्वारा पहले भी कई बार लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. यह उन की पुरानी आदत है. एएनएम द्वारा प्रखंड प्रमुख के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना बिल्कुल गलत है. इसकी सूचना लिखित रूप में सिविल सर्जन को भेजी जाएगी

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

नवगछिया : हाथ में काता तलवार लेकर 2 घन्टे तक मचाया उत्पात

Gosaingaonsamachar
नारायणपुर के गायत्री मंदिर परिसर में खगरिया  जिले का रतन सिंह(40) पिता स्व अर्जुन सिंह ने हाथ मे कता लेकर 2 घंटे तक मचाया उत्पात।ग्रामीणों ने मिलकर उसे काबू में किया।हालांकि कुछ ग्रामीण चोटिल v हुआ।मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने जवानों के साथ पहुंचकर उसे ईलाज के लिये निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया।श्री जयंत उसे लेकर  PHC नारायनपुर गए थे लेकिन कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण निजी में भर्ती करवाया।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

जीवित पुत्रिका व्रत के दिन ही एक मां ने अपने 6 माह की बच्ची के साथ आग लगाकर की खुदकुशी

Gosaingaonsamachar

भागलपुर के हबीवपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना के ऐतवारी हाट मोहल्ले में बुधवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला ने अपने 6 माह की बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ खुद को आग लिया जिसमें मां बेटी की मौत मौके पर ही हे गई जबकि बेटा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला जमती देवी (34) पति छोटू मंडल अपने मायके जाना चाह रही थी। जिसका विरोध उसकी सास रोनिया देवी ने किया। जिसपर जमती भड़क गई। जब उसकी सास घर पर नहीं थी तभी उसने अपनी 6 माह के बेटी राधिका और चार वर्षीय बेटे दीपक सहित खुद पर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा लिया। आग लगते ही दोनों मां बेटी धू धू कर जलने लगी। जबकि उसका बेटा किसी तरह से वहां से बच निकलने में सफल रहा। आग से जलने के दौरान होने वाले दर्द से दोनों ही मां बेटी चिल्लाने लगी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तबतक मां बेटी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सास और महिला के पति मौके पर पहूंचे। घटना को लेकर मृतका की सास रोनिया देवी ने बताया कि जमती अपने मायके जाने का जिद कर रही थी। उसने कुछ दिन बाद उसे मायके पहूंचा देने की बात कह रही थी। इसके बाद उसकी सास किसी काम से घर से बाहर चली गई। सूने घर में मौका पाकर जमती ने अपने बच्चे सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में बेटी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि बेटे का पैर आग से बुरी तरह से झुलस गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही हबीवपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जूट गई।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

सृजन महाघोटाला :सीबीआई की टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

Gosaingaonsamachar

सृजन घोटाले से जुड़े बैकों की कुंडली खंगालने के बाद सीबीआई की टीम का रूख अब सरकारी विभागों की ओर हो गया है। सरकारी विभागों सबसे पहले सीबीआई के निशाने पर जिला भू अर्जन कार्यालय रहा। मंगलवार की दोपहर सीबीआई की टीम जिला भू अर्जन कार्यालय पहुंची। जहां सीबीआई के टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह और कार्यालय के कर्मियों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई फाइलों की जांच की। साथ ही सीबीआई के अधिकारियों ने भू अर्जन कार्यालय के खाते के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीबीआई की टीम आवश्यक कागजातों के साथ भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह को हिरासत में लेकर परिसदन चली गई। परिसदन में  सीबीआई के एएसपी एस मलिक ने बंद कमरे में जितेन्द्र साह से घंटों पूछताछ की। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम को भू अर्जन कार्यालय से कुछ आवश्यक फाइलों के गायब होने की जानकारी जांच के दौरान मिली थी। इस बाबत सीबीआई ने भू अर्जन पदाधिकारी को चार बार समन भी भेजा था। जब भू अर्जन पदाधिकारी ने इसका जबाव नहीं दिया तब सीबीआई ने आज यह कर्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक जिला भू अधिकारी जितेन्द्र साह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं  पूछताछ के दौरान भू अर्जन कार्यालय से सृजन के खाते में पैसे के ट्रांसफर की शुरुआत कब और कैसे शुरू की गई थी इसके बारे में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान जितेन्द्र साह ने सीबीआई की टीम को भरपूर सहयोग दिया।

सीबीआई की टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

Gosaingaonsamachar
सृजन घोटाले से जुड़े बैकों की कुंडली खंगालने के बाद सीबीआई की टीम का रूख अब सरकारी विभागों की ओर हो गया है। सरकारी विभागों सबसे पहले सीबीआई के निशाने पर जिला भू अर्जन कार्यालय रहा। मंगलवार की दोपहर सीबीआई की टीम जिला भू अर्जन कार्यालय पहुंची। जहां सीबीआई के टीम ने भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह और कार्यालय के कर्मियों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई फाइलों की जांच की। साथ ही सीबीआई के अधिकारियों ने भू अर्जन कार्यालय के खाते के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीबीआई की टीम आवश्यक कागजातों के साथ भू अर्जन पदाधिकारी जितेन्द्र साह को हिरासत में लेकर परिसदन चली गई। परिसदन में  सीबीआई के एएसपी एस मलिक ने बंद कमरे में जितेन्द्र साह से घंटों पूछताछ की। सूत्रों की माने तो सीबीआई की टीम को भू अर्जन कार्यालय से कुछ आवश्यक फाइलों के गायब होने की जानकारी जांच के दौरान मिली थी। इस बाबत सीबीआई ने भू अर्जन पदाधिकारी को चार बार समन भी भेजा था। जब भू अर्जन पदाधिकारी ने इसका जबाव नहीं दिया तब सीबीआई ने आज यह कर्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक जिला भू अधिकारी जितेन्द्र साह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं  पूछताछ के दौरान भू अर्जन कार्यालय से सृजन के खाते में पैसे के ट्रांसफर की शुरुआत कब और कैसे शुरू की गई थी इसके बारे में जानकारी ली। पूछताछ के दौरान जितेन्द्र साह ने सीबीआई की टीम को भरपूर सहयोग दिया।

नवगछिया :- घरेलू विवाद में विवाहित नें लगाया शरीर में आग , अस्पताल में भर्ती

Gosaingaonsamachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के गनौल गांव में सोनु शर्मा की पत्नी सीता देवी(20 साल)घरेलू विवाद में अजीज होकर , घर में ही शरीर पर किरोसिन तेल उधेड़ कर आग लगा ली । तेज आग में झुलसनें के कारण  सीता की स्थिति नाजुक हैं । पड़ोसी से मिली जानकारी के अनुसार सीता एवं सोनू की शादी महज 5 माह ही पूर्व हुई हैं । सीता नारायणपुर सनलाइट मैदान के पास का वासी सुनील शर्मा की पुत्री है। सोनु प्रदेश में काम करता है। घरेलू विवाद बढ़ जाने के कारण सीता नें आत्महत्या की कोशिश की हैं । नाजुक स्थिति में सीता को निजी क्लीनिक में ईलाज कराया जा रहा  है।

रविवार, 10 सितंबर 2017

महाघोटाले में नाम नहीं आने के लिए लालू यादव का हाई वोल्टेज ड्रामा : रूपेश रूप

Gosaingaonsamachar

राबड़ीदेवी के मुख्यमंत्री रहते सृजन घोटाला का बीजा रोपन शुरू हुआ जिसका कारण था अनपढ़ और गवार महिला के हाथ में सूबे का बागडोर था अधिकारीगण मनमानी करते रहे जिस को देखने वाला कोई नहीं हुआ वही बीज धीरे धीरे बड़ा होते गया और एक विशाल पेड़ के समान घोटाले का रूप लिया जब महा गठबंधन की सरकार टूटकर एनडीए की सरकार बनी आदरणीय सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ इस घोटाले में जो भी दोषी होगा नेता-अफसर कर्मचारी कोई बक्सा नहीं जाएगा जनता को एनडीए की सरकार पर  भरोसा है यह सुशासन की सरकार है हम भरोसा दिलाते हैं कि एक बार पुनः नीतीश कुमार और सुशील कुमार  मोदी जी सूबे  में सुशासन की सरकार स्थापित करने में कामयाब होंगे - रुपेश कुमार रूप अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बिहपुर

RJD भागलपुर रैली :  लालू के निशाने पर नीतीश, कहा ‘एगो छौड़ी बुलकी, जिने देखे दही चूड़ा, ओने जा के हुलकी।’

Gosaingaonsamachar

भागलपुर: सृजन घोटाले के खिलाफ राजद की रैली भागलपुर के सैंडिस कंपाउण्ड स्टेडियम में लोगों को संबोधित करने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आए। लोगों ने नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया।  लालू के निशाने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला नहीं महाघोटाला है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पलटू घोषित किया। लालू ने नीतीश कुमार पर  व्‍यंग्‍य करते हुए कहा कि ‘एगो छौड़ी बुलकी, जिने देखे दही चूड़ा, ओने जा के हुलकी।’

रैली में जुटी भीड़ को स्थानीय नेता के संबोधन के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंच की कमान संभाली्। उनके निशाने पर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

उन्होंने जमकर सीएम नीतीश पर अपनी भड़ास निकाली। तेजस्वी ने अपने संबोधन में आरोप लगाते हुए सृजन के लूट में शाहनवाज, गिरिराज, चौबे दुबे सब को शामिल बताया। तेजस्वी ने सृजन घोटाले से जुड़े 10 सवाल किए और सीबीआई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि सृजन घोटाले की जानकारी नीतीश को पहले से थी। उन्होंने सृजन घोटाले को व्यापमं घोटाले से भी बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को नष्ट करने की साजिश रची गई। संबोधन के दौरान तेजस्वी ने कहा -सभा का नाम सृजनों के दुर्जनों का विसर्जन रखा गया है।

भागलपुर से इसकी शुरूआत हुई है। सत्ता के नशे में चूर नेताओं ने मुख्यमंत्री के संरक्षण में सरकार का पैसा लूटा और लुटवाया। तेजस्वी तो बहाना था, इनको सृजन का पाप छुपाना था। हर जिले में जाकर सृजन के दुर्जनों का विसर्जन करेंगे। बिहार की जनता को सड़कों पर उतरने की जरूरत है। सृजन की लूट में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे।

हमलोग साथ थे तो इन्हें घोटाला करने में नहीं बन रहा था। इसलिये इन्हें पार्टनर चाहिए था। नैतिक भ्रष्टाचार किये हैं। कुछ भी होता है तो कहते हैं मेरी अंतरात्मा बोली। सृजन में क्यों नही आत्मा जगी, अब उनके आत्मा में मोदी और बीजेपी की आत्मा प्रवेश कर गयी है। यह व्यापम घोटाले से भी बड़ा है। सीबीआई को भी निष्पक्ष जांच करते हुए सभी आरोपितों पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए।

इससे पहले तेजप्रताप यादव ने लालू यादव के अंदाज में कहा कि- सबौर में सृजन कार्यालय के बाहर धरना देंगे। सरकार हमे जेल भेजेगी। पूरे बिहार का जेल कम पड़ जाएगा, उन्हें नया जेल बनाया जाएगा।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव थोड़ी देर में सभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेता शनिवार की रात ही भागलपुर पहुंच गए थे। कार्यक्रम का नाम सृजन के दुर्जन का विसर्जन सभा रखा गया है। आसपास के कई जिलों के कार्यकर्ता और नेता पहुंच चुके हैं।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

नवगछिया: भाजपा का उज्ज्वल योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए जन सम्पर्क

Gosaingaonsamachar

आज पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे हैं महा संपर्क अभियान योजना के तहत नवगछिया मे आमजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्रीय योजना उज्वला योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोद सिंह कुशवाहा जदयू नेता ज्ञानसक सिंह मो मोहिद्दीन  नगर अध्यक्ष  मुकेश राणा नगर महामंत्री मो न्ईम  प्रदीप शर्मा कौशल जयसवाल प्रेम कुमार राजकुमार रजक विक्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवगछिया : पंचायत रत्न पुरस्कार की शुरुवात गोसाईं गाँव पंचायत में, 5 शिक्षक को किया सम्मानित

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईं गाँव पंचायत द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान  समारोह का आयोजन किया गया । शिक्षक दिवस समारोह में सर्वप्रथम गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया सह गोपालपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार , पंचायत सचिव खगेन्द्र पासवान , मनरेगा सचिव पंकज कुमार , सेवानिवृत शिक्षक वयोवृद्ध जय कृष्ण झा द्वारा सामूहिक रूप से, दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गयी ।

मौके पर ग्राम पंचायत के  5 शिक्षकों को शील्ड एवं सम्मान पत्र के साथ  "पंचायत रत्न पुरस्कार" देकर इस सम्मान की शुरुआत की गयी । जिनमें  शिक्षक अजीत कुमार झा , शिक्षक अमरनाथ झा , शिक्षक प्रमोद सिंह , शिक्षक अमित कुमार , शिक्षक बरुण कुमार को  ग्राम पंचायत में बच्चों के शैक्षणिक , सामाजिक , एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय हरिपुर टोला के एक शिक्षक जुबैर आलम को शील्ड प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में  मुखिया धनंजय कुमार ने कहा की शिक्षक समाज की रीढ़ हैं , जब तक  शिक्षक रूपी रीढ़ कार्य करता रहेगा शिक्षा रूपी समाज  हमेशा आगे बढ़ता रहेगा ।

मौके पर उपस्थित सभी सेवा निवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र, मैडल देकर सम्मानित किया गया । समाज के उपस्थित विद्वतजनों ने अपनी अपनी शैक्षणिक विचारों से सबों का मन आह्लादित कर दिया ।
पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जय कृष्ण झा  ने कहा कि शिक्षकों को सदैव समर्पित भाव से सतत शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ।
मंच का संचालन कुणाल सिंटू ने किया ।

मौके पर संतोष ठाकुर ,हरि प्रसाद साह, कृष्णा नंद झा , आनंदी प्रसाद सिंह , सतीश मिश्रा, दयाराम जायसवाल, अन्तर्यामी झा , कृष्ण मोहन झा , कमलेश झा , निर्भय कुमार झा , अमित महाराज, नीतीश शांडिल्य , सन्नी परासर, अमित कुमार, सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।

पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों के नाम
1) अजीत कुमार झा
               सहायक शिक्षक
      इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया
2) अमर नाथ झा
           नियोजित प्रशिक्षित शिक्षक
रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय
नगरनिगम भागलपुर
3) प्रमोद कुमार सिंह,शिक्षक आवासीय आइडियल विद्या मंदिर, हरनाथचक

4) श्री बरुण कुमार ,शिक्षक सावित्री पब्लिक स्कूल , नवगछिया

5) अमित कुमार ,शिक्षक ,श्री गुरुजी विद्या मंदिर ,सिंघिया मकंदपुर

नवगछिया:शिक्षक दिवस पर जमकर थिरके बच्चों के पांव

Gosaingaonsamachar

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा भव्य रुप से शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू , सचिव कृष्ण कुंअर साहू एवं प्राचार्य जरीना बहाव एवं अन्य गणमान्य के द्वारा सामूहिक रूप से केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया । तत्पश्चात बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई मौके पर कई तरह के शास्त्रीय संगीत , के तरह के भव्य नृत्य से बच्चों नें मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी । मौके पर निदेशक रामकुमार साहू ने कहा कि बच्चे भविष्य हैं , शिक्षित बच्चों से हमारा समाज शिक्षित होगा इसके लिए शिक्षा का सबसे अहम स्थान है ।  मां के बाद शिक्षक का ही स्थान है । प्राचार्या जरीना बहाव ने कहा कि बच्चे भगवान के रूप होते हैं और उन्हें किस तरह तैयार करना है यह कुम्हार रूपी  शिक्षकों को पूरी जानकारी होती है ।

मौके पर शिक्षक सुरेश सिंह, रुक्मिणी कुमारी ,अजीत कुमार, शंभू नाथ झा, पंकज कुमार सिंह, अमित कुमार , दिवाकर चौधरी ,अनुपूर्णा कुमारी , पूनम कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे ।

रविवार, 3 सितंबर 2017

नवगछिया : भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी बनें प्रेम कुमार एवं नगर आईटी प्रमुख रमेश राय

Gosaingaonsamachar

नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर के द्वारा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल की सहमति के बाद नवगछिया नगर सोशल मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार और नगर आई टी प्रमुख रमेश राय को नगर अध्यक्ष मुकेश राणा नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा मनोनीत किया ।

शनिवार, 2 सितंबर 2017

भाई- बहनों का पवित्र त्योहार कर्मा -धर्मा एकादशी आज , भाई के लंबी उम्र के लिए बहना करती है पूजन

Gosaingaonsamachar
भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों द्वारा मनाई जाने वाली कर्मा धर्मा एकादशी आज शनिवार को पूरे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मनाया जा रहा हैं । पंडित के अनुसार आज का दिन एकादशी का एक अपना अलग महत्व हैं ।
संध्या में घर कर बाहर पोखर बनाकर , बहनें सज धज कर झूरी के साथ कथा सुनकर बांधती और खोलती हैं । मौके पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जाते हैं ।