कुल पाठक

रविवार, 14 जनवरी 2018

KBC Mr अपडेट आनंद दत्त सौरव , संदीप सुमन, रोहित राज नें लहराया परचम , जीते 1100 रुपये के नगद पुरुस्कार

Gosaingaon Samachar
गोसाईं गांव के युवा क्लव द्वारा कौन बनेगा चैंपियन 28 जनवरी रविवार को आयोजित है उससे पहले 14 जनवरी को सोशल मीडिया के WhatsApp पर कौन बनेगा चैंपियन मिस्टर अपडेट का आयोजन किया गया जिसमे कुल 10 प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था सबसे तेज जवाब देने वालों की गिनती की जाती थी एवं अंक मिलता था इस तर्ज पर 6 घंटे के बीच हुए इस गेम में मुंबई के आनंद दत्त सौरव, हरिपुर के संदीप सुमन एवं गोसाई गांव के रोहित राज ने गेम में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा कर ₹1100 के पुरस्कार जीते हैं ।

प्रतियोगिता WhatsApp पर आयोजित हुआ जिसमें तकरीबन 80 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया पहले प्रथम तीन विजेताओं का नाम का घोषणा किया गया हैं ।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये-

◆ चोरी के सामानों के साथ 3 सदस्य दबोचे गए

◆ चोरी के कई मामलों का हो सकता है खुलासा

◆ पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की है सघन पूछताछ

नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक चोरी का लैपटॉप व तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के निवासी पप्पू मंडल के पुत्र सुमित कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी इश्तियार अली के पुत्र अयान अली और नवगछिया के ही हरिया पट्टी निवासी ध्रुव भगत के पुत्र सनी कुमार भगत है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र काफी कम है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का तीन वीवो मोबाइल और एक सोनी का लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि बरामद समान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित का है. मालूम हो कि 5 अक्टूबर 2017 को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था नकदी-जेवरात समेत लैपटॉप और मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. छानबीन में यह स्पष्ट हो गया कि चोरों के पास से बरामद सामान हीरालाल पंडित के ही हैं.

नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों युवकों से सघन पूछताछ किया है. तीनों युवकों की निशानदेही पर नवगछिया बाजार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. नवगछिया पुलिस को संदेह है कि नवगछिया में पिछले दिनों हुई कई चोरियों की घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है. यह बात भी सामने आई है कि इस ग्रुप में कई सदस्य हैं जो कि निरंतर रूप से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. जानकारी मिली है कि पुलिस ने नवगछिया में पिछले दिनों हुई चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया है.

आए दिन इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में देखा गया है कि चोरों ने वैसे घरों को ही अपना निशाना बनाया है जिन घरों के सभी सदस्य अपने घर से बाहर किसी कार्य से या फिर समारोह श्राद्ध में गए हो. आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और अब क्रमशः इस गिरोह के सदस्यों को दबोचा जाएगा. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि अन्य चोरी के मामलों का भी उद्भेदन पुलिस जल्द से जल्द कर लेगी. इसके लिए पुलिस एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है.और अपराधी के गिरप्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं ।

नवगछिया से गंगासागर तक श्री मद भागवत कथा की धूम, दो दर्जन लोग हुए रवाना

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तट तक श्रीमद् भागवत कथा कथा की धूम है नवगछिया से भी कई भक्तगण गंगा सागर तट पर अनुराग कृष्ण शास्त्री कन्हैया जी के द्वारा 1 सप्ताह की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तजन गए हैं जानकारी के अनुसार नवगछिया से 2 दर्जन से अधिक भक्तों की टोली पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक पर गई है और वहां श्रीमद् भागवत कथा मैं डुबकी लगा रही है ।

वैसे कथा प्रेमी जो गंगा सागर के तट पर हो रहे श्री मदभागवत कथा में शामिल नहीं हो पाए है वो इस कथा का सीधा प्रसारण 03 जनवरी से 09 जनवरी तक सुबह 10 बजे से 2बजे तक ( *आस्था भजन*, टाटा स्काई 1077 डिश टी बी 1073) एवं *D-LIVE* on आस्था 1055 (11pm to 3am) पर कथा का श्रवण कर सकते है।

गोसाईं गाँव : उत्कृष्ठ कार्य हेतु आलोक कुमार झा को अमर उजाला समाचार पत्र ने किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar
गोसाईगांव के युवा क्लब के सदस्य आलोक कुमार झा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु अमर उजाला समाचार पत्र ने सम्मानित किया है जिनमें अमर उजाला के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ₹11000 नगद एवं एक प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है बताते चलें कि आलोक कुमार झा गोसाईगांव के युवा क्लब के पूर्व संयोजक अमरनाथ झा के भाई हैं एवं आलोक कुमार झा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के गोरखपुर में कार्यरत हैं उन्हें अमर उजाला गोरखपुर द्वारा ही उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ।

नवगछिया : कपकपाती ठंड में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का 11 वां दिन अलाव की व्यवस्था

GosaingaonSamachar
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा लगातार ठंड को देखते हुए आज  11 वे भी रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था जारी है बताते चलें कि नगर पंचायत नवगछिया द्वारा भी अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन लोगों ने कहा कि क्लीन नवगछिया द्वारा अलाव की व्यवस्था अच्छी ढंग से की जा रही है जो कि रात भर रिक्शा चालक ठेला चालक राहगीरों यात्रियों को अलाव के द्वारा ठंड में राहत दिलाती है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा कि जब तक इस तरह की ठंड पड़ती रहेगी अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

नवगछिया : पहली बार आयोजित हो रहा कौन बनेगा चैंपियन गेम

GosaingaonSamachar
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में युवा क्लब गोसाईगांव की ओर से पहली बार कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा चैंपियन गेम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 3 से 10 तक के छात्र छात्राओं को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देकर ₹11000 तक जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी 2018 रविवार को किया जा रहा है जिसमें  प्रतिभागी से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जो ₹100 से प्रारंभ होगा एवं अंतिम 17वां जैकपॉट प्रश्न ₹11000 का होगा ।

कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडली के अमरनाथ झा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु सोचने की क्षमता एवं खुद में विश्वास, समय सीमा का निर्धारण हेतू किया जा रहा है बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें कि डर लगता है माइक पकड़ना स्टेज पर चढ़ना तो उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं कि वो अपना डर दूर कर अपनी काबिलियत को दिखा सकते हैं कार्यक्रम हेतु नियमावली तैयार किया गया है जिसके तहत किसी भी प्रतिभागी को इस KBC गेम में शामिल होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
रजिस्ट्रेशन के बाद ही वह हॉट सीट के लिए पहुंच सकते हैं कार्यक्रम में तीन स्तर है पहली लिखित परीक्षा दूसरी फर्स्ट  रिप्लाई फास्ट और तीसरा हॉट सीट पर जाने वाले को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा .

कार्यक्रम के आयोजन हेतु युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है सर्वप्रथम सभी बच्चों का लिखित परीक्षा होगी जिसमें सफल छात्र को तेज जवाब देने वाले राउंड में प्रवेश करने का मौका मिलेगा और वहां से वह सफल होकर हॉट सीट पर जाएंगे ।

कार्यक्रम स्थल गोसाईं गाँव स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर रखा गया हैं जहां दिन के 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं ।

मौके पर सोमनाथ राहुल , बरुण बाबुल , सौरव परासर , सहित अन्य युवा क्लव के सदस्य उपस्थित थे ।

बुधवार, 27 दिसंबर 2017

डीएम साहब सुनथीन : नवगछिया सहित भागलपुर जिलें में कड़ाके की ठंड , घनें कोहरे, फिर भी विद्यालय में काँपकर पढ़ रहे बच्चे

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले मे विगत 2 दिनों से कपकपाती वाली ठंड के बीच बच्चे विद्यालय पहुँचकर काँपकर पढ़ रहें हैं ।विगत सोमवार से अचानक तापमान में आई गिरावट के बाद सबों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव दिख रहा है । मगर भागलपुर जिला प्रशासन अभी तक मौन हैं , बिहार के कई जिलें में जिलाधिकारी ने स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर हेतु विद्यालय का  पठन पाठन कार्य को बंद किया है।  मगर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिलने के कारण सभी विद्यालय पूर्वत खुले हुए हैं।
काँपती ठंड में भी  कठिनाई के बीच बच्चे विद्यालय में हैं । ठंड का अत्यधिक छोटे बच्चों को हो रही है जो खासकर ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं जिनके शरीर पर पूरी तरह से गर्म कपड़े भी नहीं होते हैं वह भी बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंच गए हैं विद्यालय प्रशासन ने भी ठंड के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि हैं । उनका कहना हैं कि हमारे पास कोई सूचना या आदेश जारी होने पर ही हम कुछ कर सकतें है ।  अभिभावक बच्चे एवं विद्यालय  प्रशासन इस उम्मीद में है कि जिलाधिकारी द्वारा कोई आदेश आएगा और उसी  अनुसार कार्य किया जाएगा ।

विगत मंगलवार एवं बुधवार को भी नवगछिया अनुमंडल के एक दो विद्यालय में बच्चे ठंड में बेहोश हुए थे ,जिनका उपचार विद्यालय प्रशासन ने करवाया था । 

ज्ञात हो कि दो-तीन दिनों से शीतलहर का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है बुधवार से काफी अधिक ठंड में बढ़ोतरी हुई है। कुछ लोग एवं बच्चे बाहर नजर आते हैं , बाजार में भी ठंड  के कारण मंदी पड़ी हैं ।

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

भागलपुर : सेल्फी,सोशल मीडिया व्हाट्सप्प - फेसबुक से दूर रहें बच्चे : शक्तिमान मुकेश खन्ना

Gosaingaon Samachar
दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया .

दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक सह निर्माता मुकेश खन्ना ने किया। स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल, इंटरनेट की वर्चुअल (अभासी) दुनिया के बजाय मां-बाप, दोस्तों के साथ वास्तविक जीवन जीने की प्रेरणा लें।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को सेल्फी-सेल्फी खेल से बाहर निकलने को कहा। आज कल बच्चे ह्वाट्सएप पर पूरी दुनिया को आई-लव यू... आई हेट यू... तो फेसबुक पर लाइक, डिसलाइक और मोबाइल गेम के चक्कर में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इससे ज्ञान नहीं बढ़ता है। बच्चे पढ़ाई करें। इसका कोई विकल्प नहीं है। ज्ञान पढ़ाई करने से ही बढ़ता है।
उन्होंने बच्चों की प्रदर्शनी की तारीफ की। कहा कि ज्ञान का अर्थ किताबें पढ़कर मॉडल बनाना और परीक्षा पास करना नहीं है। इसे अपने जीवन में उतरना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान जब एक बच्ची शरीर की बनावट की जानकारी देने में चूक गई तो उन्होंने बच्ची को पूरी जानकारी दी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह, विद्यालय की संस्थापक पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, निदेशक संजय कुमार पासवान, प्रधानाचार्य केके मूर्ति व शाहीन अख्तर, उप प्रधानाचार्य संजय सिंह मुख्य रूप से मौक पर उपस्थति थे।

नवगछिया : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम का आयोजन : मुकेश राणा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया नगर मे कई जगहों पर आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस समारोहपुर्वक मनाया गया सुबह पहले श्याम कोंचिग सेन्टर में नगर उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता के अगुवाई मे भव्य आयोजन किया गया और इसके बाद नवादा गांव में किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष रवि मंडल के अगुवाई में जन्मदिवस पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें कि वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र ना चौधरी कौशल जी सुबोद सिंह कुशवाहा पुर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्र साह नगर अध्यक्ष मुकेश राणा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा जेम्स फाईटर नगर महामंत्री मो नईम प्रदीप शर्मा नगर प्रवक्ता कौशल जयसवाल अनीष यादव रणधीर यादव संजीव वर्मा उपन्द्रे यादव बुथ अध्यक्ष मिथुन सिंह अनिल साह अनीष यादव अभिमन्यु सिंह राकेश कुमार प्रेम कुमार गौतम यादव जगदीश आर्या ने आदरणीय अटल जी के जीवनी के बारे मे विस्तार से बताया और केन्द्रीय योजना के बारे मे भी विस्तार से बताया इसके अलावे नगर उपाध्यक्ष प्रवेश यादव ने प्रोफसर काँलोनी मे और बुथ अध्यक्ष मो अंजार ने उजानी मे जन्मदिन मिठाई बांटकर मनाया

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

नवगछिया : 24 दिसम्बर को ओशो जन्मोत्सव - ध्यान शिविर का आयोजन : डॉ० रजनीकांत देव

Gosaingaon Samachar

नवगछिया में ओशो जन्मोत्सव एवं ध्यान शिविर का आयोजन दिनांक24 /12/2017(रविवार) को समय सुबह 7:00-संध्या 5:00 बजे तक का आयोजित किया जा रहा हैं ।  कार्यक्रम का संचालन स्वामी चैतन्य उदय के द्वारा की जायेगी । वहीं कार्यक्रम मिलटोला नवगछिया के सामुदायिक भवन में आयोजित होगो । वहीं कार्यक्रम में ध्यान एवं नृत्य उत्सव के साथ एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा , कार्यक्रम हेतु
स्वामी आनंद देव(डॉ रजनीकांत देव) से संपर्क किया जा सकता हैं ।
आमंत्रण निःशुल्क हैं ।

दलित नरसंहार कांड के 3 अभियुक्त गिरप्तार , नवगछिया पुलिस की बड़ी कामयाबी

GosaingaonSamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बीते माह 26 नवंबर को भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर में हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है. इस मामले में नवगछिया पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार लोगों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी तथा इस खूनी खेल से पर्दा उठाया जाएगा ।

मालूम हो कि इस हत्याकांड में एक ही दलित परिवार के तीन लोगों को नृशंस तरीके से काट कर मार डाला गया था. घटना में एक पीड़ित किशोरी बिंदी कुमारी 26 नवंबर से ही पटना के PMCH में भर्ती है. दिल दहलाने वाले इस ट्रिपल मर्डर में नवगछिया एसपी की अगुवाई में एक टीम लगातार जांच में लगी थी. केस को कई एंगल से खंगाला जा रहा था. शक के आधार पर कई गांव वालों से पूछताछ भी की गई थी. पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक (बिंदी के पिता) का मछली पालने को लेकर कुछ लोगों से विवाद था.

बीते दिनों भागलपुर रेज के DIG विकास वैभव ने भी पटना में बिंदी कुमारी से मुलाक़ात की थी. मुलाक़ात के बाद DIG विकास वैभव ने कहा था कि उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी वह पूरी तरह होश में नहीं आ पाई है और इस वजह से पुलिस द्वारा उसका बयान नहीं लिया जा सका है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की सिक्यूरिटी के लिए पटना और नवगछिया पुलिस की एक जॉइंट टीम 24 घंटे PMCH में कैंप कर रही है. जैसे ही वो होश में आयेगी पुलिस टीम उसका बयान रिकॉर्ड कर लेगी
इस हत्याकांड में मृतक कनिक राम है और उसकी पत्नी मीना देवी को नृशंस तरीके से गला काटकर मार डाला गया था. इस वारदात के शिकार हुए 2 बच्चों को पहले मायागंज के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां एक बच्चे की मौत हो गई थी. दूसरी गंभीर रूप से घायल किशोरी को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था. इस मामले ने बाद में राजनीतिक रंग भी लिया था. मधेपुरा सांसद-सह- जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव PMCH में इलाजरत किशोरी से मिलने गए थे. उन्होंने इस हत्याकांड को ‘दलित नरसंहार’ बताते हुए नीतीश सरकार पर निशाना भी साधा था.

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

नवगछिया : धरहरा की रानी जिसे सीएम ने लिया था गोद, लगाया था पेड़, ग़रीबी- इलाज़ के अभाव से हुई मौत

GS:

सीएम नीतीश कुमार ने धरहरा में 2013 ई में जिस बच्ची को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम का पेड लगाया था. उस बच्ची के मौत गरीबी के कारण समुचित इलाज के अभाव में साल भर बाद ही हो गई थी. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार ने 2013में धरहरा की मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की बेटी रानी को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम के पेड को लगाया था.

मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे. परन्तु इसके बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची के बजाय एपीएल में दर्ज कर दिया गया था. जिस कारण उसे ना तो राशन मिलता था और ना ही इन्दिरा आवास की सुविधा बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने के कारण प्रमोद के वृद्ध माता – पिता को सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा था.

सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर के ततकालीन डीएम को निर्देश दिया था कि इस परिवार का नाम बीपीएल सूची में दर्ज कर इंदिरा आवास सहित सभी सुविधाएँ ततकाल उपलब्ध करवाया जाए. परन्तु सीएम के निर्देश के बावजूद आजतक इस परिवार को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल सकी है.

भाजपा के जीत पर सोशल मीडिया के व्हाट्स एप्प ग्रुप में मिठाई खानें की चुटकी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया : भाजपा के दो राज्यों में बहुमत के साथ जीत पर सोशल मीडिया में जम कर खींचा तानी के साथ चटकीला चुटकी हँसी मजाक  किया गया हैं , नवगछिया के काफी पुराने एवं सुप्रसिद्ध व्हाट्सएप ग्रुप बिहपुर अपडेट में पक्ष एवं विपक्ष द्वारा भाजपा के मिठाई पर जम कर हमला मजाकिया में बोला गया हैं ।

तो देर किस बात की , पढ़िए किस तरह लिया विपक्षियों नें मिठाई पर चुटकी :---

पढ़िए बिहपुर अपडेट पर चटकीला कॉमेंट :-

[12/18, 2:44 PM] ‪+91 95342 88976‬: Bikrant Baibhav Bihar
आज ऐक और गरीब विरोधी जीता" ऐक गरीब विरोधी हारा अंतर बस ईतना रहा....!   हम युवा न इधर के हैं न उधर के ।
*गुजरात_हिमांचल_परिणाम*

[12/18, 2:49 PM] : पर्याप्त है ☝
[12/18, 2:50 PM] : अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम कर बांटा गया होगा।

[12/18, 2:50 PM] ‪+91 97093 89363‬: यहाँ तो कुछ ज्यादा ही हो गया

[12/18, 2:51 PM] : मैं मीन मेख दलगत भावना से नहीं निकाल रहा हूँ। मैं अभी जो भी कह रहा हूँ मिठाई खाने की भावना से कह रहा हूँ। 😃

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 97093 89363‬: लगता है ये ठेला मिठाई लेकर हमलोग तक भी पहुँच सकता है

[12/18, 2:52 PM] ‪+91 95342 88976‬: ईससे लगता है बिहपुर भाजपा जीत के लिऐ पहले से आश्वस्त हो ।😄

[12/18, 2:52 PM]  वैसे अब तक चार जगह तो हो गया है।

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 95342 88976‬: 😄

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:53 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई कुछ कहने वाले हैं !लगता है वो भी बधाई देँगे

[12/18, 2:54 PM] ‪+91 97093 89363‬: 😁😁

[12/18, 2:55 PM] ‪+91 97097 55683‬: सबसे पहले जित की बधाई हो 👉दूसरी बात गुजरात में काँग्रेस इतना सीट जीती है ये गलत बात है

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97093 89363‬: धन्यवाद महमूद भाई गुजरात मे कॉँग्रेस और भी सीट जीत जाती लेकिन राजद वाले ने अपना कन्डीडेट ही नही 😃😃😃

[12/18, 2:57 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃ये गलत बात है

[12/18, 2:58 PM]: बहुत खूब ! आपको भी मिठाई बांटना चाहिये।

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97093 89363‬: जीत के खुशी मे थोड़ा मजाक भी चलता है

[12/18, 2:58 PM] ‪+91 97097 55683‬: 😃😃😃😃

[12/18, 2:59 PM] ‪+91 97093 89363‬: लीजिये एक और मिठाई का डब्बा

[12/18, 3:00 PM] ‪+91 97093 89363‬: ग्रुप मे जितने भी डायबिटीज पेशेंट है कुछ देर के लिये ऑफलाइन हो जाए इसी मे भलाई है !अब डायबिटीज पेशेंट का मतलब मत पूछियेगा

[12/18, 3:04 PM] ‪+91 97097 55683‬: अभी कुछ लोग बजार में नजर आये थे लेकिन पतली गली से निकल लिए

[12/18, 3:06 PM] ‪+91 97097 55683‬: हम तो सोच रहे थे पुरा बजार मिठाई ही मिठाई होगा लेकिन यहाँ तो चिन्नी का एक टूकड़ा भी नजर नही आ रहा है 😃😃😃😃

[12/18, 3:07 PM] आपको कांग्रेस वाला मिठाई चाहिये या बीजेपी वाला ?

[12/18, 3:10 PM] ‪+91 97097 55683‬: मिठाई किसी का हो खाने से मतलब है 👉चाहे वो अरुण साह का  हो या शालीग्राम साह का

[12/18, 3:10 PM]  नवगछिया में हल्ला हैं कि बिहपुर में मिठाई फ्री हैं ☺

[12/18, 3:13 PM] ‪+91 97097 55683‬: यहाँ कोई  अनिल अम्बानी थोड़े ही है जो jio के तरह मिठाई बांटना सुरु कर दे 😃😃😃😃

[12/18, 3:52 PM] ‪+91 91999 76854‬: गुजरात चुनावो की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई

कहा "जनता को जुमले पसंद है"😉
#GujaratVerdict

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: महमूद भाई ही पतली गली से निकाल लिये लगता है मिठाई खाने ही गए

[12/18, 3:56 PM] ‪+91 97093 89363‬: हैं

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: नही भाई आप ही लोगों का इन्तेजार है

[12/18, 3:59 PM] ‪+91 97097 55683‬: देखते है मिठाई कब तक आता है गुजरात से

[12/18, 4:01 PM] ‪+91 97097 55683‬: अब नही खिलना है तो हार्दिक पटेल इ कोई बात हुवा

[12/18, 4:02 PM] ‪+91 97097 55683‬: छोड़ये नही खाना है मिठाई आप का मिठाई आपको ही को  मौबारक हो

[12/18, 4:48 PM] ‪+91 91999 76854‬: 50 सीट पर नीतीश जी भी लड़े थे गुजरात में |
क्या हुआ  ?
विकास का ब्रांड है छवि बाबू |

😁😁😁😁😁

(मैसेज ग्रुप से कॉपी किया गया हैं )

नोट:  हास्य हेतु ख़बर को पोस्ट किया गया हैं किन्हीं को किसी भी प्रकार की आपत्ति होनें पर गोसाईं गाँव समाचार टीम उनसे क्षमा चाहती हैं ।
धन्यवाद ।