कुल पाठक

रविवार, 30 दिसंबर 2018

अनुज चौरसिया को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई से तीसरा बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया

भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के महदत्तपुर गांव के एक किसान परिवार के बेटे अनुज चौरसिया को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई से तीसरा बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 64वा राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के कर्नावति में अभाविप के पदाधिकारी के द्वारा मनोनीत किया गया है।अनुज चौरसिया ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में मुझे पदाधिकारी के द्वारा जो जिम्मेदारी पुनः दिया गया है उसे में हर हाल में बेहतर तरीके से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।उन्होने कहा कि संगठन को सशक्त बनाकर संगठन की निति और सिद्धांतों से सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जायेगा, इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में शिविर लगाकर भी प्राथमिकता के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं का समस्याओं का त्वरित समाधान करने की प्रयास किया जायेगा।इनके मनोयन होने पर अभाविप नवगछिया इकाई के अध्यक्ष प्रोफेसर अमरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, भास्कर सर, एन के सिंह, नगर मंत्री राहुल राज पाल, नगर सह मंत्री कलानंद कुमार विनित कुमार नितिश कुमार, गौरव कुमार, कार्यालय मंत्री घीरज कुमार, खेल प्रमुख नविन कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य, गुरुदेव कुमार,, सुजित कुमार, नितिश कुमार, शिवेश सिंह, सौरभ भारद्वाज, अभाविप के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, उपाध्यक्ष सुगंधा कुमारी, स्मृति सिंह, सोनी कुमारी, निभा कुमारी, संघ्या कुमारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय सिंह, अन्तराष्टीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, मुकेश राणा, सावित्री स्कूल के डायरेक्टर रामकुमार साहू बाल भारती विधालय के प्रशासक डीपी सर एवं आदि ने बधाई दिया।

शनिवार, 29 दिसंबर 2018


बारह सूत्री माँग के लिये आशा ने PHC में दिया धरना
एंबुलेंस को रोका,प्रसव कक्ष में जड़ा ताला

नारायणपुर: बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले आशा द्वारा जारी हड़ताल जारी है।पीएचसी नारायणपुर के प्रवेश द्वार पर आशा ने पीएचसी के दोनों एंबुलेंस को पीएचसी प्रवेश करने से रोक कर सरकार के विरोध में नारे लगाए।आशा की माँग है कि सेवा को नियमित करते हुए सरकारीकर्मी का दर्जा मिले।आशा पूर्णिमा देवी कहती है कि प्रसव के समय रात्रि में पीएचसी में रुकना होता है जिसकी  कोई व्यवस्था पीएचसी में नहीं है।भमरपुर कि आशा उषा देवी अपने गाँव की गर्भवती महिला रंजू देवी  का प्रसव ब कराने  पीएचसी लाई थी जिसे आशा ने प्रसव कक्ष में प्रवेश नहीं करने दी। रेखा झा कहती है कि जबतक माँग पुरा नहीं होगा तबतक प्रसव सहित कोई कार्य आशा नहीँ  करेगी।दर्द से कराहती गर्भवती रंजू देवी कहती है की प्रसव के लिये मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया तो मैं वापस  जा रही हूं। पीएचसी प्रबंधक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आशा के धरना, हड़ताल से सरकारी कार्य प्रभावित नहीं हो  रहा है।टीकाकरण सहित प्रसव कार्य में अप्रत्यक्ष रूप से आशा मदद कर रही है।धरना में प्रमिला देवी, सुनीता देवी, रेखा झा, रीता देवी,सुधा देवी,पम्पू देवी, रूबी देवी, रेखा देवी, प्रीति सागर, सावित्री शर्मा, मंजू देवी, पुस्तकधारनी देवी, पूर्णिमा देवी, उषा झा, वंदना देवी, मैरूना खातून, गीता देवी, पूनम देवी, इंदु कुमारी, विभा चौधरी, कुमारी उषा, प्रभा देवी, माधुरी देवी, प्रेमलता देवी, संजू देवी, बेबी देवी,संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी, साक्षी देवी आदि थी।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

नहीं पहुंचे कमिश्नर,नारायणपुर मे पदाधिकारियों मे हड़कम्प

GOSAINGAON SAMACHAR

नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर में पहुँची अधिकारियों की टीम

नारायणपुर प्रखंड में कमिश्नर के आगमन की सुचना पर सारे अधिकारी के बीच हड़कंप दिखा जिसको लेकर सभी मुस्तैद नजर आए. गुरुवार को लगभग एक बजे तक आयुक्त के आगमन की सुचना पर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों मे हड़कम्प मचा रहा.बीडीओ महंथस्थान चौक पर तो   राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से चौदह नंबर सड़क में अधिकारी तैनात नजर आज. कमिश्नर की आने की खबर से सभी विभाग के अधिकारी चप्पे चप्पे पर चाक चौबंद थे.बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ रामजपी पासवान अपने दलबल के साथ आयुक्त के स्वागत मे बिहपुर महंत स्थान चौक पर मुस्तैद दिखे.वही 2:45 बजे जिला आयुक्त के पहुंचने की बात बिहपुर झंडापुर से वापस लौटने की खबर सुनते ही सभी अधिकारियो मे राहत देखी गई.

तदुपरांत सुत्रों के अनुसार आयुक्त नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव के वार्ड संख्या पॉच महादलित मुहल्ले में सात निश्चय योजना अंतर्गत कार्यो की जांच हेतु एवं नारायणपुर प्रखंड का निरक्षण करने के साथ नवोदय बिधालय में चल रहे वार्षिकोत्सव खेलप्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में आ रहे थे.

जिला आयुक्त के आगमन की सुचना टलते ही सभी पदाधिकारी  नगरपारा पूरब पंचायत वार्ड संख्या पॉच  में मुखिया मुन्नी मिश्रा एवं पुर्व पंचायत समिति सदस्य मुन्ना मिश्रा के साथ निरीक्षण करने पदाधिकारीयों की टोली पहुंची तो ग्रामीण

श्याम रविदास, कमलेश्वरी रविदास, रामप्रकाश रविदास, बौका रविदास,चम्पा देवी मिथलेश रविदास,रीता देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत मिला. कविता देवी पति विनोद रविदास, रूपा देवी मोहन रविदास,सीता देवी, राकेश रविदास, टूना देवी, मनोज रविदास, सविता देवी सहित अन्य को आवास नहीं मिला था जो झुग्गी में बस्ती में रह रहे थे.वही निरीक्षण के क्रम मे जगदीश रविदास पिता नरेश रविदास के देहांत पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपये का चेक पदाधिकारी के समक्ष दिया गया.वहीं सुबोध कुमार झा विनोद साह ने पदाधिकारी को बताया की हरेराम झा के घर से महादलित टोला महंत स्थान  से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क निर्माण मे घटिया मेटेरियल दिया गया है.जबकि हरेराम झा के घर से महंथ स्थान तक सड़क को लगभग 50 परिवार के द्वारा आंशिक रूप से अतिक्रमण किया गया है.जिसे सीओ रामजपी पासवान ने एक सप्ताह में खाली करने की बात कही.मौके पर सीडीपीओ चंदना माधव,कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.

दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ समापन

GOSAINGAON SAMACHAR

 जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा(भागलपुर) मे आयोजीत दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक महासचिव के रूप मे राजेश कुमार शाह ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया। वही इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी मिथलेश कुमार उपस्थित थे । वही सर्वप्रथम प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने मुख्य अतिथि के आगमन के उपरांत पुष्प गुच्छ अर्पित किया तथा अन्य दो अतिथि को भी पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया । वही दो प्रतिभागियों को रिले रेस का अवलोकन भी किया । वही इस अवसर पर छात्राओ ने स्वागत गान की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया । वही प्राचार्य ब्रजेश झा ने अपने भाषण से सभी अतिथियों का भरपूर स्वागत किया । इसके उपरांत शारीरिक शिक्षक लक्ष्मेस्वर सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए संक्षिप्त प्रतिवेदन पढ़ा जिसमे प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओ के नाम एवं विभिन्न विवरण दिए गए । तदुपरांत मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । प्रत्येक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त बालक बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र के साथ उन्हे पुरस्कृत किया गया ।


नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का हुआ समापन

 जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा(भागलपुर) मे आयोजीत दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि जिला ओलम्पिक महासचिव के रूप मे राजेश कुमार शाह ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया। वही इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी मिथलेश कुमार उपस्थित थे । वही सर्वप्रथम प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने मुख्य अतिथि के आगमन के उपरांत पुष्प गुच्छ अर्पित किया तथा अन्य दो अतिथि को भी पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया । वही दो प्रतिभागियों को रिले रेस का अवलोकन भी किया । वही इस अवसर पर छात्राओ ने स्वागत गान की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया । वही प्राचार्य ब्रजेश झा ने अपने भाषण से सभी अतिथियों का भरपूर स्वागत किया । इसके उपरांत शारीरिक शिक्षक लक्ष्मेस्वर सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए संक्षिप्त प्रतिवेदन पढ़ा जिसमे प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओ के नाम एवं विभिन्न विवरण दिए गए । तदुपरांत मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । प्रत्येक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त बालक बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र के साथ उन्हे पुरस्कृत किया गया ।

नवगछिया: गोपालपुर प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय मुकुन्दपुर के परिसर में प्रखंड स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन

GOSAINGAON SAMACHAR
संवाददाता : संतोष कुमार ठाकुर 

नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के लालजी उच्च विद्यालय मुकुन्दपुर के परिसर में प्रखंड स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता का आयोजन आरएसएस के जिला कार्यवाह अमित कुमार मुकुल की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैप्पी आनंद एवं संचालन भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोहर झा ने किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उद्घाटनकर्ता के रूप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोहर झा अभाविप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैप्पी आनंद, भागलपुर जिला उपाध्यक्षा भाजयुमो सुगंध झा सिक्की, अजीत कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़ कर किया गया ।मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि नवगछिया के विख्यात चिकित्सक  आरएसएस के पूर्व विभाग संघचालक डाॅ आरसी राय ने कहा कि खेल के माध्यम से युवाओं में आपसी भेदभाव खत्म हो जाता है भाईचारे का संबंध बढ़ता हैं आत्मविश्वास मजबूत होता हैं और अन्दर का साहस भी उजागर होता हैं आज युवा खेल के माध्यम से देश का शीर्ष नेतृत्व कर रहे हैं। कब्बडी मैच का फाइनल मैच आर सी सी नवगछिया एवं एन सी सी नवगछिया के बीच खेला गया जिसमें एन सी सी नवगछिया ने आर सी सी नवगछिया को 9 अंको से पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस अवसर पर एनवाईसी के मिथिलेश  कुमार, गुड्डू कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, सुंदर कुमार, रंजीत कुमार, सत्यम कुमार, भाष्कर कुमार , सौरभ कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण युवाओं ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे कार्यक्रम को सफल बनाया।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍ नवोदय विद्यालय नगरपारा में दो दिवसीय वार्षिक  खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

Gosaingaon Samachar
 जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा(भागलपुर) मे प्राचार्य डॉ.  ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता मे बुधवार को दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज किया गया । मुख्य अतिथि  प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय,प्राचार्य ब्रजेश कुमार, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव राजेश कुमार शाह,पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र यादव,पूर्व प्रधानाचार्य सकलदेव सिंह,रिटायर रेल अधिकारी बैरागी यादव, कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नितेश कुमार यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह ने सामूहिक रूप से दीप एवं मशाल प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । मशाल को हाथ मे लिए एसजीएफआई एवं राष्ट्रीय खेल मे भाग लिए प्रतिभागियों ने इस प्रज्वलित मशाल के साथ दौड़ लगाई । तदुपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा वार्षिक खेल उत्सव आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई एवं विद्यालय के सभी सदन के कप्तानों ने खेल का शपथ भी लिया । इस अवसर पर पीएस राव पांडे एवं अन्य शिक्षको के निर्देशन मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । जिसमे विभिन्न प्रकार के प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया ।  दो सौ मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अमृता कुमारी, द्वितीय स्थान कल्याणी कुमारी एवं तृतीय स्थान माधुरी कुमारी को प्राप्त हुआ।  क्रमशः अरावली सदन, शिवालिक सदन एवं अरावली सदन को प्राप्त हुआ । वही इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक लक्ष्मेस्वर सिंह, ज्योति कुमारी,आरएन ठाकुर,एसके झा,सालीक अख्तर,बीसी झा,आशुतोष दुबे,आरएस राणा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रही एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक एमएम आलम ने किया । गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय समापन होगा।




नवगछिया के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 6 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा

NAUGACHIA
  नवगछिया में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से छह युवक व युवतियों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है। नवगछिया के टाउन थाना और महिला थाना ने मिलकर छापेमारी की और 6 लोगों को गिरफ्तार किया।



पुलिस ने बताया कि एन एच 31 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार की खबर मिली। खबर की पुष्टि होते ही छापेमारी दल का गठन किया गया। अबतक लाइन होटल का भी पता चल चुका था। सत्यम लाइन होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।



पुलिस की टीम सत्यम लाइन होटल में पहुंचती है और रंगे हाथों 6 लोगों को पकड़ लेती है। सभी को आपत्तिजनक अवस्था में पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार युवक-युवतियों से पूछताछ चल रही है। सभी के नाम-पते को भी सत्यापित कराया जा रहा है। होटल के मालिक व स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े 

Gosaingaon Samachar

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी  सहित सभी शिक्षक शिक्षकाआएं  एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे काफी उत्साह के साथ सांता का स्वागत किया और संता ने खुशी से सभी बच्चों के बीच में चॉकलेट बांटा । साथ ही संता क्लाउज ने सबों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।





क्रिसमस डे पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सोमवार को हुए कार्यक्रम में स्कूल के प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने कई तरह के परिधान पहनकर सुंदर कविताओं के द्वारा प्रस्तुतियां दी. इस दौरान फैंसी ड्रेस में गीत व अंताक्षरी आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई. जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. वहीं प्रचार्य विश्वास झा व निर्देशिका शिखा विश्वास ने संबोधित करते हुए प्रभु यीशु के जन्म का महत्व बताते हुए क्रिसमस से जुड़े जानकारी दी आखिर में संता क्लॉज बने सोनू कुमार और किशन झा ने बच्चों को टॉफिया और अनेक तरह के उपहार वितरण किया. मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निदेशिका शिखा विश्वास, शिक्षिका सपना पांडे, आशा रानी, शिक्षक ऋषभ झा, संदीप कुमार, शुभम कुमार, आयुषी राज, राजनंदनी, चाहत निशा, मुस्कान, सुमित, सोनम, चांदनी, रूपा, वैष्णवी, समीक्षा का योगदान सराहनीय रहा।






रविवार, 23 दिसंबर 2018

Mr. GS fast replier : गोसाईगांव समाचार न्यूज़ बुलेटिन पर प्रतियोगिता का आयोजन, हर दिन आसान प्रश्न का उत्तर देकर पाएं आकर्षक ईनाम


सुनहरा अवसर

💐🌷🎉🎁🏆🥇🎁🌷💐

सबों को सूचित करतें बहुत हर्ष हो रहा है कि गोसाईगांव समाचार न्यूज़ बुलेटिन के 50वें संस्करण पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आज दिनांक 24 दिसंबर 2018 (35वें दिन ) से लगातार 10 दिनों तक बुलेटिन विडीओ में एक प्रश्न पूछा जाएगा । जिसका जवाब न्यूज़ बुलेटिन के वीडियो के नीचे यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में जवाब करेंगे ।

कुल 10 दिनों में कुल  8 प्रश्न का उत्तर सही बताने वाले कुल 10 पाठक को आकर्षण उपहार एवं Mr. GS fast replier सम्मान दिया जाएगा ।



अतः निवेदन होगा कि कृपया इस प्रतियोगिता में भाग लेकर एक आकर्षक उपहार जरूर प्राप्त करें ।

 धन्यवाद ।
टीम
गोसाईगांव समाचार

( नोट कृपया ध्यान दें निर्णायक मंडली का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं जवाब का गिनती बुलेटिन का दिन , क्रमानुसार समय पर निर्धारित होगा , यानी कमेंट में जिनका पहले होगा उन्हें पहला स्थान मिलेगा कुल 10 में 8 दिन चुने जाने वाले को ही सम्मानित किया जाएगा ।)


विशेष जानकारी के लिए संपर्क

9709894194 व्हाट्सएप
7004826539 कॉलिंग

🙏🙏🙏🙏

नवगछिया : 29वां श्री श्याम महोत्सव 31 दिसंबर 2018 एवं 1 जनवरी 2019 को

Gosaingaon Samachar
नवगछिया शहर में श्री श्याम भक्त मंडल की और से 31 दिसंबर 2018 एवं 1 जनवरी 2019 को श्री श्याम बाबा का 29वां महोत्सव बड़े ही धूमधाम से स्थानीय बाल भारती स्कूल गौशाला रोड में मनाया जा रहा है जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भजनों की गंगा बहेगी 31 दिसंबर 2018 को संध्या 4:00 बजे से बाबा की अखंड ज्योत जगेगी जो 1 जनवरी 2019 को प्रभु इच्छा तक   रहेगी इसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर से आए हुए सुप्रसिद्ध भजनों के गायक श्री मनोज मिश्रा मुंबई, श्री मनोज शर्मा ग्वालियर, सुश्री निर्मल शर्मा बरेली, राहुल सोनी भागलपुर ,अभिषेक दधिच कटिहार, शिवकुमार तुलस्यान,  खगड़िया मोंटू चानी एंड पार्टी दिल्ली द्वारा भजनों की गंगा बहेगी इसमें मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक दरबार,हवा में उड़ते हुए हनुमान जी,बाबा का श्रंगार, छप्पन भोग होगा।इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मारवाड़ी विवाह भवन में दी गई जिसमें श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल सचिव रुपेश कुमार रुंगटा उपसचिव वरुण कुमार केजरीवाल कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया प्रवक्ता अशोक केडिया नंदलाल तिवारी  मौजूद थे


प्रेस वार्ता करतें श्याम भक्त मंडल नवगछिया के सदस्यगण 


शनिवार, 22 दिसंबर 2018

नवोदय में एनआईओएस का व्यक्तिगत सपर्क कार्यक्रम का समापन , प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र वितरित, प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है-डीईओ

Gosaingaon Samachar

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड अंगर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा (भागलपुर) में एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पर व्यक्ति संपर्क कार्यक्रम(पीसीपी) समापन समारोह का आयोजन किया गया। एनआईओएस ने कोर्स के लिए नवोदय में केंद्र खोला था जिसके समन्वयक नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार को बनाया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, जेपी कॉलेज प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल,डॉ नितेश यादव, संचालक वरीय साधन सेवी मिथिलेश कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया।उसके बाद अतिथि का स्वागत माला पहनाकर व बुके देकर किया गया। डीईओ ने कहा कि प्रशिक्षण पाना कठिन कार्य है।जिसमें मन को मारकर सीखना पड़ता है। सरकारी शिक्षकों को स्वतंत्रता,आजादी है लेकिन प्राइवेट शिक्षक को आजादी, स्वतंत्रता आदि नहीं है।एनआईओएस का नवोदय बेहतर केंद्र रहा। प्रशिक्षण में सीखने को मिलता है, प्रशिक्षण में बच्चों को सीखने के लिये बताया जाता है। प्रशिक्षण में छात्रों को पढ़ाने की तकनीक बताई जाती है।अप्रशिक्षित को प्रशिक्षित करने का अच्छा पहल है एनआईओएस का। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवोदय प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु की प्रतिभा प्रशिक्षण के दौरान देखने को मिला जो बहुत अच्छा था।

संचालक सह सुपरवाइजर
मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षित होने पर शिक्षक विद्यालय में छात्रों को बेहतर शिक्षा देते हैं। प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते हैं।बिना प्रशिक्षण के शिक्षक पूर्ण नहीं हो सकते हैं।बच्चों को सांचे में ढालने का कार्य प्रशिक्षित शिक्षक हीं कर सकते हैं। कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीतेश यादव ने कहा की शिक्षकों को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ता है।जिसके लिये समय-समय पर सरकार से शिक्षकहित में आवाज बुलंद करता हूँ। सरकार को सभी  प्रशिक्षित शिक्षकों  की सीधी भर्ती करनी चाहिए। इससे बेरोजगारी, शिक्षकों की कमी दूर होगी।कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने स्वागत गान,नारी शिक्षा, प्रदूषण गीत की प्रस्तुति दिया। मौके पर एनआईओएस के साधनसेवी डॉ कुमार चंदन, डॉ नृपेश कुमार व सुपरवजर पुनीत कुमार,मो महताब,चंदन ठाकुर, मिथिलेश कुमार, राजकमल यादव, डॉ उमाशंकर यादव, मेराज आलम, आर एन ठाकुर, बीसी झा,मेंटर आशीष कुमार, दिवाकर, अरविंद व प्रशिक्षु  शंकर गुप्ता, कोमल कुमारी, निवेदिता, डॉली, प्रतिभा, निशा, विवेक, धर्मेंद्र, अंकज शर्मा, किशोर, गौरव, सरोवर, सिध्यानंद, मनोज, शिवशंकरप्रसाद, मणिकांत, अमित, बिपिन कुमार शर्मा, शंकर पंडित, विवेकानंद प्रसाद, निधि, जावेद आदि थे।