कुल पाठक

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के लापरवाही के वजह से प्रसूता महिला की हुई मौत

Gosaingaon Samachar
नगरह पंचायत के बिंद टोली टोला निवासी  महिला रंजू देवी पति कन्हैया कुमार  जो प्रसूता थी , बच्चे का प्रसव कराने नवगछिया अस्पताल पहुँची , डॉक्टर की लापरवाही के कारण मौत के मुह में चली गयी ।


बताया जाता कि सुबह 9 बजे अस्पताल पहुँची महिला को एक सुई दी गयी थी , सुई के बाद प्रसव पीड़ा से लगभग 1 घंटे तक तड़पती रही महिला ने आखिरकार दम तोड़ दिया । परिजनों की मानें तो परिजनों का कहना है कि सुई देने के बाद ही महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी लगभग एक घंटा तक अस्पताल के बाहर वह दर्द से कराहती रही लेकिन अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उसे देखने नहीं आया जब हालत काफी बिगड़ गई तो उसे मायागंज रेफर कर दिया गया परिजनों का कहना है कि महिला की मौत अस्पताल में ही हो गई थी डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई ।


ज्ञात हो कि नवगछिया अस्पताल अभी डॉक्टर और कर्मचारी की कमी की मार से जूझ रहा है यहां की व्यवस्था काफी दयनीय है साधारण जख्मी या अन्य छोटी भी बीमारी होने पर सीधा रेफर कर दिया जाता है सड़क दुर्घटना या अन्य कहीं किसी दुर्घटना में आए लगभग मरीज को मायागंज रेफर कर दिया जाता है जिसके कारण अस्पताल का नाम रेफरल अस्पताल हो गया है अस्पताल की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की जान चली गई

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के अठासी लोगों को दिया गया पीला राशन कार्ड

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती , नारायणपुर
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में सिंहपुर पूरब पंचायत के अठासी लोगों को पीला राशन कार्ड  वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया पंकज गुप्ता, विकास मित्र ध्रुव दास धीरज कुमार थे।

जेपी कॉलेज नारायणपुर में बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा सोलह जनवरी से


राजेश भारती , नारायणपुर 
------------------------
 बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा जेपी कॉलेज नारायणपुर (नवगछिया) में सोलह जनवरी से चौबीस जनवरी तक होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल ने बताया की  छात्रों सुविधा के लिये कॉलेज के सूचनापट्ट पर  कार्यक्रम चस्पा दिया गया है। श्री मंडल ने बताया कि सत्र 2017-19 के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में देनी है। पहली पाली  सुबह नौ बजकर पैंतालीस मिनट से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजकर पैतालिस मिनट से शाम पाँच बजे तक होगा। भौतिक और रसायन विज्ञान के छात्रों को ए से एम ग्रुप तक तथा जीव विज्ञान के छात्रों को एन से क्यू ग्रुप में क्रमांकवार बांटा गया है। मनोविज्ञान के छात्रों को एक से छह तक के ग्रुप में क्रमांकवार  बांटा गया है।


बुधवार, 9 जनवरी 2019

नवगछिया : जनता दल (यूनाइटेड) व्यवसायी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बनाएं गए अंकुश कुमार केडिया

Gosaingaon Samachar

आज जनता दल (यूनाइटेड) व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पंसारी के द्वारा नगर अध्यक्ष के पद पर अंकुश कुमार केडिया को मनोनीत किया गया जिससे सम्बंधित पत्र जिला संजोजक मुन्ना भगत एवम व्यव्सायी प्रकोष्ठ के सदस्यगण की मौजूदगी में सौंपा गया।

नारायणपुर : पसमा अभियान में सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर , राजेश भारती 
पुलिस जिला नवगछिया के पीएचसी नारायणपुर में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया।जिसमें आशाटोल की रानी देवी के शरीर में  खून की कमी एक को खून की पाया गया।जिसे आवश्य दवाई दी गई। सोनम, सरिता, नूतन, जुलेखा, रीता, पूनम का स्वास्थ्य जांच करके आवश्यक दवाई दिया गया। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी के साथस्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मो वली,एएनएम शबनम, किरण,पूजा,अनिमेष झा, ब्रजेश कुमार, आरती कुमारी, सौरभ कुमार ने सहयोग किया।
----------------------------------------
आशा की हड़ताल समाप्त
नारायणपुर:सरकार से बारह सूत्री माँग को पूरा करवाने के लिए दस दिनों से जारी बिहार आशा कार्यकर्ता संघ का हड़ताल समाप्त हुआ।हड़ताल समाप्त होने पर आशा ने पीएचसी के कार्य में सहयोग किया।


पसमा अभियान में सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच

नारायणपुर , राजेश भारती ,09-01-2019
पुलिस जिला नवगछिया के पीएचसी नारायणपुर में  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सत्तर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया।जिसमें आशाटोल की रानी देवी के शरीर में  खून की कमी एक को खून की पाया गया।जिसे आवश्य दवाई दी गई। सोनम, सरिता, नूतन, जुलेखा, रीता, पूनम का स्वास्थ्य जांच करके आवश्यक दवाई दिया गया। अभियान में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी के साथस्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मो वली,एएनएम शबनम, किरण,पूजा,अनिमेष झा, ब्रजेश कुमार, आरती कुमारी, सौरभ कुमार ने सहयोग किया।
----------------------------------------
आशा की हड़ताल समाप्त
नारायणपुर:सरकार से बारह सूत्री माँग को पूरा करवाने के लिए दस दिनों से जारी बिहार आशा कार्यकर्ता संघ का हड़ताल समाप्त हुआ।हड़ताल समाप्त होने पर आशा ने पीएचसी के कार्य में सहयोग किया।

मंगलवार, 8 जनवरी 2019

ख़ुशख़बरी : दिल्ली जाने के लिए भागलपुर से लग्जरी वॉल्वो बस, सर्विस हो गयी प्रारंभ

Gosaingaon Samachar

भागलपुर से दिल्ली की ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तो टेंशन नहीं लें। यात्रियों की मांग को देखते हुए सोमवार से भागलपुर से दिल्ली वॉल्वो बस सेवा डिक्शन मोड़ बस पड़ाव से शुरू कर दी गई है। पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। अंगिका टूर एंड ट्रैवल्स की यह बस नवगछिया, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी


, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। भागलपुर से दिल्ली का सफर 24 घंटे में पूरा होगा। बस संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि इस लग्जरी बस में यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं हैं। इसमें 12 स्लीपर और 52 सीटिंग है। स्लीपर के लिए दिल्ली तक का किराया 1400 और सीटिंग के लिए 1200 रुपये निर्धारित है। सभी यात्रियों को बीमा सुविधा भी दी जाएगी।



सोमवार और गुरुवार को चलेगी

भागलपुर से यह बस सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार दोपहर 12 बजे खुलेगी। वह अगले दिन शाम को दिल्ली पहुंचेगी। बस में टॉयलेट की भी सुविधा है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

ऑनलाइन भी टिकटों की होगी बुकिंग

नई बस सेवा का लाभ यात्री ऑनलाइन टिकट कटाकर भी उठा सकते हैं। अभी यह व्यवस्था लागू नहीं है लेकिन जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दिया जाएगा।

एकबार में 64 यात्री कर सकेंगे सफर

इस बस से एक बार में 64 यात्री सफर कर सकेंगे। इनमें सभी सीटें आरामदायक होंगी। यात्रियों को सफर के दौरान सड़क पर छोटे-छोटे गढ्ढ़े का अनुभव नहीं होगा। गर्मी में एसी और ठंड के दिनों में ब्लोअर की सुविधा दी जाएगी।

OMG : इको फ्रेंडली नहीं रहा भागलपुर का वातावरण, प्रदूषण का हाल दिल्ली जैसा


संभलें : इको फ्रेंडली नहीं रहा वातावरण, प्रदूषण का हाल दिल्ली जैसा

भागलपुर का मौसम खराब होती जा रही है। वातावरण इतनी प्रदूषित हो रहा है कि अब बिना मास्क के जीवन जीना दूभर है। अस्पतालों में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दमा, टीबी आदि के ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। सांस की बीमारी से ग्रस्त मरीजों की जान पर बन आई है। दिल्ली में छाई धुंध ने प्रदूषण की समस्या को नए सिरे से देखने की जरूरत को रेखांकित किया है। सड़क मार्ग से यात्रा भी बेहद मुश्किल हो गई है। धुंध में सफर जानलेवा साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर समय पर उपाय नहीं किए गए तो भागलपुर में भी दिल्ली जैसी स्थिति बनने में देर नहीं लगेगी।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार देश भर में सबसे ज्यादा प्रदूषित टॉप फाइव शहरों में पटना और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। इस डाटा से भागलपुर भी अछूता नहीं है। भागलपुर में प्रदूषण स्तर दिनोंदन बढ़ता जा रहा है। यह अब इस स्तर पर जा पहुंचा है कि लोग बीमार हो रहे हैं। बिना मास्क के लोगों को निकलना दूभर हो गया है। ताजा आंकड़े यही कह रहे हैं।

सांस लेने लायक नहीं है हवा

भागलपुर में सांस लेने लायक हवा नहीं है। वायु गुणवत्ता 62.50 पीएम पर पहुंच चुका है। जीवन के लिए जरूरी पेयजल की भी स्थिति खतरनाक ही है। पेयजल की गुणवत्ता 66.67 पर पहुंच चुकी है, जबकि यह 30 के नीचे होनी चाहिए। भागलपुर के चारों ओर पुआल जलने के कारण भी वायु प्रदूषण एक कारण बन रहा है। गांवों में आज भी लोग गैस के चुल्हे के बजाय लकड़ी व पत्ते का प्रयोग कर रहे हैं। भागलपुर शहर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को जोड़ता है, लाखों वाहनों का आवागमन का मुख्य मार्ग होने के कारण सड़कों पर धूल व धुआं वातावरण में शामिल हो जाता है। इससे आम लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। घरों से लोग नहीं निकल पाते हैं। नगर निगम का कचरा जलाने और जर्जर गाडिय़ों के परिचालन के कारण स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है।

इको फ्रेंडली नहीं रहा वातावरण

भागलपुर स्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसएन पांडेय का कहना है कि अब भागलपुर की आबोहवा इको फ्रेंडली नहीं रही। एक जमाना था जब यहां के स्वच्छ वातावरण के कारण लोग यहां छुट्टियां मनाने आया करते थे। लेकिन वर्तमान में प्रदूषण इतना बढ़ चुका है कि लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों को गंभीर बीमारियां होती जा रही हैं।

इसरो ने कराया है रिसर्च

वनस्पति से कार्बन के आकलन के लिए इसरो ने बिहार-झारखंड में तिलकामांझी विश्वविद्यालय का चयन किया था। विवि द्वारा भेजी रिपोर्ट कहा गया है कि भागलपुर में वातावरण इको फ्रेंडली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता दिख रहा है। प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, जो खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। यह अध्ययन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग की ओर से भारत में नेशनल कार्बन प्रोजेक्ट प्रोग्राम के तहत कराया गया है।

वायु प्रदूषण से कैंसर का खतरा

वायु प्रदूषण के कारण बच्चों से लेकर वयस्क तक कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। लगातार वायु प्रदूषण की चपेट में आने पर बच्चों में मानसिक विकार हो सकता है। इसके अलावा फेफड़ा का कैंसर होने की भी संभावना रहती है। नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. एचआइ फारुख के मुताबिक वायु प्रदूषण में कार्बन डायऑक्साइड और सल्फर ऑक्साइड स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। धूल से जिस व्यक्ति या बच्चों को एलर्जी है, उन्हें आए दिन सर्दी-खांसी होने की संभावना बनी रहती है। सांस लेने में परेशानी और लगातार प्रदूषण की चपेट में आने पर बच्चों में मानसिक विकार उत्पन्न हो जाता है। धूल से एलर्जी होने पर गले में खरास के अलावा लगातार छींक आने लगती है। नाक से पानी गिरने लगता है। जेएलएनएमसीएच मेडिसीन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ओवेद अली ने कहा कि वायु प्रदूषण से फेफड़ा का कैंसर के अलावा अस्थमा होने की संभावना बढ़ जाती है। वाहनों से निकलते धुंआ वायु प्रदूषण को और भी खतरनाक बना देता है। पर्यावरणविद डॉ. केडी प्रभात ने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से ही कोहरा गहरा होता है। इससे सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

बचाव के उपाय

मास्क लगाकर घर से निकलें, पोलिथीन नहीं जलाएं, प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करें, पेड़ लगाएं, काटे नहीं। क्योंकि पेड़ कार्बन डायऑक्साइड ग्रहण करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है, वाहनों से निकले वाले प्रदूषण की जांच कराते रहे,


GS Mr. Fast Replier 2018 का परिणाम हुआ जारी, देखें विजेताओं की सूची


*GS FAST REPLIER 2018*

गोसाईं गाँव समाचार के न्यूज बुलेटिन के 50वें अंक पर आयोजित GS FAST REPLIER 2018 प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागीं को बधाई ।

दिनांक 24 दिसंबर 2018 से 2 जनवरी 2019 तक के कुल 10 प्रश्नों के बाद अंतिम अंक तालिका ।
विजेताओं की सूची
💐💐💐💐

Gosaingaon Samachar

Mr. Fast Replier 2018

1. Sandeep Mob.Ent. - 50
2. Sunny Parashar- 50
3. Abhishek jha - 50
4. Akash Kumar - 50
5. Manish Yadav - 40
6. Avinash Kumar
7 . Abhinandan kumar
8. Pinki Devi
9. Piyush Kumar jha
10. Rishu kumar Rishav

यह सूची एवं अंक तालिका वीडियो में दिए गए प्रश्न के उत्तर पर बनाई गई है किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

9709894194 ( व्हाट्सएप )
7004826539 ( कॉलिंग )


कृपया ध्यान दें कि सभी विजेताओं को जल्द ही गोसाईं गाँव समाचार टीम के द्वारा संपर्क कर आपका पुरस्कार एवं उपहार प्रदान कर दिया जाएगा ।

Thank you..

🙏🙏💐🎁🎁💐🙏🙏

सोमवार, 7 जनवरी 2019

एनएच 31 मकंदपुर चौक के पास पेट्रोल से भरी टैंकर ने मारी पलटी डब्बे में भर भर कर घर ले गए लोग पेट्रोल

Gosaingaon Samachar


एनएच 31 मकनपुर चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक हल्ला हुआ की एक पेट्रोल से भरी टैंकर ने एनएच 31 के किनारे पलटी मार दी है जानकारी के अनुसार बरौनी से पूर्णिया की तरफ जा रही पेट्रोल से भरी एक टैंकर ने एनएच 31 मकनपुर चौक साक्षी धर्म कांटा के आगे दाहिने तरफ गड्ढे में पलटी मार दी जहां मौके पर लोगों का हुजूम डब्बे बाल्टी अन्य बर्तन लेकर उम्र पड़ा और लोगों ने जमकर पेट्रोल लूट लूट कर घर ले गए थोड़ी देर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां लोगों को भीड़ से तितर-बितर कर हटाया वही गाड़ी को क्रेन से खिंचवा कर एनएच पर लाया गया घटना सोमवार के दिन के 1:00 बजे हुई



नारायणपुर : बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरित

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत सनलाईट मैदान नवटोलिया दलित टोले में रविवार को पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी की अध्यक्षता में एक सौ दलित बच्चो के बीच स्कूल बैग वितरण किया गया।
मौके पर कुमार गौरव, अरविंद चौधरी, विपिन यादव, पैक्स सदस्य गीता देवी, संजीव कुमार राजीव, रंजीत ठाकुर, शैलेन्द्र कुमार, पंकज राम, फूलचंद चौरसिया, रमन कुमार राजी, धर्मेन्द्र यादव, ब्रजेश कुमार यादव, मुकेश यादव, लालमोहन चौधरी, सोनू राजा, बीरगुण राम, राजकुमार पासवान, अंबेद चौधरी आदि उपस्थित थे ।

नारायणपुर : दुकान में आग लगी, जलकर हुआ हर समान राख

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में जयपुर चुहार पश्चिम पंचायत के मध्य विद्यालय के समीप दीपक कुमार पिता सुभाष शर्मा तथा अभिषेक कुमार पिता दुर्योधन शर्मा के दुकान में  अज्ञात व्यक्ति ने रविवार की रात्रि करीब 12 बजे  आग लगा दिया, जिससे की दुकान का सारा सामान जल का राख हो गया।जिसमें की दीपक कुमार विकलांग है।वह मोबाइल मरम्मत व मोबाइल में गीत भरने का काम करता है।दोनों  ने  बंधन  बैंक से कर्ज ले कर दुकान किया था।सरपंच अमित शर्मा ने सीओ से मुआवजा देने की माँग किया है।

रविवार, 6 जनवरी 2019

नारायणपुर : नवोदय के शिक्षक को पितृशोक

Gosaingaon Samachar

भागलपुर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कार्यरत जीवविज्ञान के शिक्षक मधेपुरा जिला के डॉ उमाशंकर यादव के अस्सी वर्षीय वृद्ध पिता शिक्षाविद, संत एवं समाजसेवी नित्यानंद यादव का बीमारी से शनिवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ।वे विगत तीन सालों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।डॉ उमाशंकर यादव मूल रूप से मधेपुरा जिला के आजादनगर,मधेपुरा  वार्ड 9 के वासी हैं।इनके पिता नित्यानंद यादव 1997 में जिला शिक्षा उपाधीक्षक पद से रिटायर हुये थे। इनका जन्म चार जनवरी 1939 को हुआ था।  थे।बुनियादी विद्यालय के प्रधानाचार्य से शुरुआत कर ट्रेनिंग कॉलेज के व्याख्याता,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा उपाधीक्षक मधेपुरा के पदों पर बिहार, झारखंड में अपनी सेवा दे चुके हैं।वे अपने पीछे एक पुत्री ज्योत्सना,पुत्र डॉ उमाशंकर, दो नाती, एक नतनी,दो पौत्री, एक पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।उनके निधन पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार सहित विद्यालय परिवार ने शोक व्यक्त किया है।