कुल पाठक

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

नारायणपुर : पीडीएस दुकान की जाँच


पीडीएस दुकान की जाँच
संसू,नारायणपुर:प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह के पीडीएस दुकान की जाँच किया गया।

नारायणपुर : आमजनों के हित के लिए बैठक कर सामुहिक रुप से किया सकारात्मक पहल


आमजनों के हित के लिए बैठक कर सामुहिक रुप से किया सकारात्मक पहल
GOSAINGAON Samachar
 नारायणपुर - प्रखंड के जयपुर चुहर पंचायत के मध्य विद्यालय बलाहा परिसर  में गुरुवार को शिक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार के पहल पर आमजनों के हित के लिए बैठक कर पंचायत के वार्ड संख्या एक से लेकर गंगा घाट बलाहा तक वर्मा सेल की जमीन पर सामुहिक रुप से भ्रमण के लिए मार्ग बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र सिंह ने की. बैठक का मुख्य मकसद वर्मा-सेल पाइपलाइन के बगल होते हुए आमजनों के लिए रास्ता या सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करने हेतु विचार किया गया.जिसपर उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पुर्ण रूप से समर्थन दिया गया.बैठक में निर्णय लिया गया कि पाइपलाइन के बगल पूर्णरूपेण खाली स्थान रहते हुए युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भ्रमणस्थल व रोजगार बढ़ोतरी के संबंध में सहमति जताई गई.साथ हीं यह विचार किया गया कि किसी भी कलह व द्वेष के बिना सामाजिक संप्रुभता को बनाये रखते हुए पाइप के अगल-बगल घेराबंदी या चूना से चिन्ह देने का कार्य शुरू किया जाएगा.जिसके लिए सभी ग्रामीण की सहभागिता व उपस्थिति अनिवार्य होगी.बैठक में गांव के कई वरिष्ठ नागरिक व युवाओं ने बढचढकर भाग लिया. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब, जयनारायण सिंह,प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू यादव,महेंद्र सिंह,शकलदेव सिंह,योगेंद्र झा,शिव कुमार झा,सुनील सिंह,विनोद यादव,सुभाष सिंह,प्रदीप सिंह,आलोक शर्मा,राजेश कुमार शर्मा,परमानंद सिंह,आदित्य कुमार,राकेश झा,अभिराम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

नारायणपुर : एलएस द्वारा सेविका चयन में मोटी रकम माँगने का आरोप

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के सहजादपुर पंचायत के वार्ड ग्यारह में मंगलवार को आमसभा में सेविका पद पर ममता कुमारी का चयन किया गया।इस बारे में मेधा सूची में एक नंबर की सरिता देवी ने एलएस पुष्पांजलि कुमारी पर चयन के बदले मोटी रकम माँगने का आरोप लगाते हुए डीपीओ भागलपुर को आवेदन  दी है।सरिता कहती है कि वह वार्ड ग्यारह की वासी है।उसने वार्ड नौ की मतदाता सूची से नाम हटवाने लिया है।फिर भी मेरा चयन नहीं किया गया। ममता देवी बकग चयन गलत है।एलएस पुष्पांजलि कुमारी कहती है सभी आरोप गलत है। ग्रामीणों के दबाब में ममता देवी का चयन सरिता द्वारा ग्रामीणों को गाली देने पर किया गया।



नारायणपुर में आयरन मुक्त पानी मिलना असंभव 36 वार्ड में चार करोड़ की चल रही है योजना सहजादपुर में धरासायी है जल नल योजना सहजादपुर में अस्सी फीट गहराई है बोरिंग का

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
----------------------

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के 36 वार्ड में चार करोड़ चौतीस लाख स्तत्तर हजार दो सौ से मुख्यमंत्री जल नल योजना चल रहा है।लेकिन जाँच में कहीं भी इस योजना में सही काम नहीं पाया गया। इस बारे में नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार ने कहा की  सरकार का उद्देष्य है कि इस योजना से लोगों को घर-घर अयरनमुक्त पानी दिया जाये।लेकिन काम की जो खराब दुर्दशा है इससे योजना धरातल नहीं उतर रहा है। ऐसे में लोगों को अयरनमुक्त पानी नहीं मिल सकेगा। काम करने से पहले मोटर खराब हो जाएगा,लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुँच सकेगा।गुरुवार को सीओ रामजपी पासवान ने सहजादपुर,बैकठपुर दूधेला पंचायत में जल नल योजना का जाँच किया। सीओ ने बताया कि सहजादपुर के वार्ड 6,7 में बोरिंग की गहराई अस्सी फीट है।मोटर बेकार है,पाइप की क्वालिटी गड़बड़ है। पाइप को जमीन के अंदर तीन फीट की गहराई में नहीं गाड़ा गया है।सीओ ने बताया कि गाँव में घटिया काम से ग्रामीण आक्रोशित थे।ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से आधा अधूरा कार्य किया गया है। योजना में  धांधली अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से हो रहा है।समर सेबुल वाटर प्लांट के लिये फिल्टर वाला पाइप भी नहीं दिया गया है।जाँच के समय संवेदक नहीं था।अधिकारी के सामने योजना की सारी पोल खोल दिया। ग्रामीणों ने सीओ से कहा कि  योजना के नाम पर सरकारी रुपये की की बर्बादी है जो बेकार है।ग्रामीणों ने कहा कि कोई भी योजना सही नहीं है सभी योजना की जाँच होनी चाहिये।सीओ ने बैकठपुर दूधेला के वार्ड  सात, दस में जल नल की योजना मिलजुलकर सही पाया।एसडीएम ने कहा यह कार्य संवेदक नहीं करवा सकता है ।


बुधवार, 30 जनवरी 2019

नवगछिया : रंगरा में आयोजित BCC T20 में BBC रंगरा ने जीता मैच

Gosaingaon Samachar
रंगरा में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के नेतृत्व में आयोजित B C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज चाैथा लीग मैच ncc नगरह और BBC रंगरा के बीच खेला गया जिसमें रंगरा ने रोमांचक जीत हासिल की।
  टॉस नगरह ने जीता  और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। नगरह की ओर से कुकु ने शानदार 46 रन की पारी खेली।
    जबाब में रंगरा की टीम ने मजबूत शुरुआत करते हुए  अमन सिंह निकी 42 रन और मिनाज ने 30 रन के बदौलत टीम को जीत के बहुत करिब ला दिया लेकिन दोनो बल्लेबाज के आउट होने के बाद मैच काफी रोमांचक हो गया और लास्ट के पाँच ओवर में रंगरा को जीतने के लिए 69 रन थे तब जमशेद और मुकेश की शानदार पारी की बदौलत रंगरा ने जीत हासिल  की   मैच मे मुकेश को  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
    मैच में निर्णायक सेख अकरम अली और सिवेश ठाकुर आँखो देखा हाल सुना रहे थे आदर्श बिक्की और इस्तियाक, स्कोरर राजा, सागर। और मैच की पूरी विधि व्यवस्था में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के अध्यक्ष लालू ठाकुर और संगठन के सभी सदस्य कार्यरत थे।



⚡28 वार्ड, पांच पंचायत में योजना की जाँच⚡तीन करोड़ अड़तीस लाख पंद्रह हजार छह सौ राशि की योजना का कार्य असंतोषजनक⚡मुख्यमंत्री जल नल योजना में एसडीएम ने पकड़ी बड़ी धांधली⚡असंतोषजनक कार्य किया गया है-एसडीएम⚡जनप्रतिनिधियों में हड़कंपडीएम को एसडीएम ने सौंपी रिपोर्टअसंतोषजनक कार्य किया गया है-एसडीएमजनप्रतिनिधि,संवेदक में हड़कंप

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती✍
----------------------------------------
 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में बुधवार को डीएम के निर्देश पर नवगछिया एसडीएम मुकेश कुमार ने पीएचईडी एसडीओ नसीम नजर, बीडीओ अजय प्रकाश राय,सीओ रामजपी पासवान के साथ मुख्यमंत्री जल नल योजना का पांच पंचायत के 28 वार्ड में योजना का जाँच किया।इस 28 वार्ड में जल नल योजना में करीब तीन करोड़ अड़तीस लाख,पंद्रह हजार छह सौ की राशि के खर्च का स्टीमेट है। दिनभर एसडीएम की गाड़ी जयपुर चुहर पूरब, जयपुर चुहर पश्चिम, सिंहपुर पूरब, नगरपारा उत्तर, भवानीपुर पंचायत में दौड़ती रही। जाँच से हड़कंप था। जाँच की नाम सुनकर कुछ पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य,संवेदक जाँच स्थल पर एसडीएम को सहयोग करने या जानकारी देने नहीं नहुँचा।एसडीएम मुकेश ने बताया कि जयपुर चुहर पूरब के वार्ड संख्या 1,3,4,810,12 में  योजना का जाँच किया गया सभी जगह एक सौ बीस से एक सौ पचास तक बोरिंग की गहराई मिला जो कारगर नहीं है। मोटर भी एक एचपी का लगा था। पाइप की मोटाई भी कम था। कई वार्ड में तो रुपये निकासी के अनुरूप कार्य भी नहीं हुआ है। मोटर, पाइप, तार आदि का कागजात भी नहीं दिखाया। एसडीएम ने बताया की एक एचपी का मोटर पानी नहीं खीच सकता है। ऐसा मोटर चॉक कर जाएगा। किसी भी जल नल योजना का एमबी बुक नहीं कराया गया है।अभिलेख भी तैयार नहीं किया गया है। कोई रेकर्ड संधारित नहीं है। जयपुर चुहर पूरब के वार्ड संख्या दो में एसडीएम ने पाया कि टंकी का अर्धनिर्मित कार्य करके संवेदक ने काम बंद कर दिया है।संवेदक को वार्ड विकास समिति ने पांच लाख सन्तानवे हजार राशि कार्य कराने दिया है। एसडीएम ने कहा की संवेदक कार्य नहीं कर सकता है। वार्ड विकास समिति को कार्य कराने का अधिकार है। सिंहपुर पूरब,नगरपारा उत्तर,भवानीपुर में भी कार्य असंतोषजनक था।किसी भी पंचायत में कोई अभिलेख नहीं दिखाया गया।सूचना के बाद भी वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव अनुपस्थित रहा।

किसी भी सूरत में एजेंसी कार्य नहीं नकरवा सकता है।नियमतः वार्ड विकास समिति को कार्य करने तक का अधिकार है।दो सौ घरों में नल से पानी की आपूर्ति होगी तो वहाँ तीन एचपी का मोटर आवश्यक है। बोरिंग की गहराई बकम से कम ढाई सौ फीट आवश्यक है। लेकिन पाँचों पंचायत में एक सौ बीस से एक सौ साथ फीट बोरिंग नकी गहराई पाया गया।जाँच का सभी रिपोर्ट एसडीएम ने जिलाधिकारी को भी जाँच के बाद देर शाम सौंप दिया।

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

नवगछिया : बॉलीवुड हस्तियों के हाथों एशियन एक्सलेंस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे अभिषेक शानू

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर:- प्रखंड के भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू 1 फरवरी को बॉलीवुड हस्तियों के हाथों डिवेंचर होटल में एशियन एक्सलेंस अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अवतार गिल, रजा मुराद और मशहूर अभिनेता व निर्माता मंगल ढिल्लो के हाथों मिलेगा।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मिस इंडिया एवम बॉलीवुड और हॉलीवुड की एंकर सिमरन डींज तथा आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के अभिषेक बच्चन विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। करनाल की अंतरिक्ष परी कल्पना चावला उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जाएगा। अभिषेक को यह अवॉर्ड हिंदी क्रिकेट कमेंट्री को जन जन पहुंचाने, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने और मातृभाषा का सम्मान के लिए मिलेगा।बताते चलें की अभिषेक ने सबसे कम उम्र में अन्तर्राष्ट्रीय मैच की कमेंट्री रेडियो से तथा टेलीविजन स्क्रीन पे एवम फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इस एशिया स्तर के कार्यक्रम में अभिषेक के साथ साथ यह अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली की नतिनी(नवाशी) इरम खान को कला के क्षेत्र में, मिस एशिया तान्या मित,बॉलीवुड फिल्म कोरियोग्राफर फातिमा खानम, राष्ट्रपति पदक विजेता पार्थ, कतर से रश्मि सहित महान शख्शियत को मुख्य रूप से प्रदान किया जाएगा। बीते दिनों अभिषेक को भारतीय प्रतिभा गौरव अवॉर्ड और गणतंत्र दिवस के मौके पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर एवीभीपी का दबदबा छात्र जदयू, राजद का क्लीन स्वीप

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के जेपी कॉलेज नारायणपुर में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना में सभी सीटों पर अभावीप ने जीत दर्ज की। आभावीप ने इस इस बार छात्र जदयू छात्र राजद का क्लीन स्वीप कर दिया। मतगणना के बाद जानकारी देते हुए प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. वीभाण्सु मंडल ने बताया की अध्यक्ष पद पर राजू कुमार 263 मत को, उपाध्यक्ष पद पर बाबुल कुमार 273 मत, सचिव राहुल कुमार 222 मत, संयुक्त सचिव मोनी कुमारी 293 मत, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार 364 मत, काउंसलर पद पर रिमझिम कुमारी 253 मत, अंकुश राज 197 मतों के साथ विजयी रहा। वहीं मतगणना के बाद सभी विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र प्राचार्य ने दिया।



इस जीत पर आभावीप ने अबीर गुलाल उड़ाकर डीजे की धुनों पर जीता का जश्न मनाया। मतगणना कार्य में सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेन्द्र झा, डॉ राजीव कुमार, मो अबुल आसिम, प्रशांतशंकर मिश्र, उग्रमोहन ठाकुर, सुमन कुमार, जील्फ्कार अली, अमोल कुमार थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में भवानीपुर ओपी से एएसआई सुभाष यादव, विजय नारायण सिंह, मो शाहिद खान जवानो के साथ मुस्तैद थे। विजेता उम्मीदवारों से प्राचार्य वीभाण्सु मंडल ने कहा की आप सबों की टीम कॉलेज के विकास में कॉलेज की मदद करें। शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ रहेगा। शिक्षकों की कमी दूर हों गई है सभी छात्र छात्रा रोज कक्षा करके पढ़ाई करें। बेहतर पढ़ाई देना कॉलेज का प्रथम सिद्धांत है।


अररिया : डीएम ऑफिस में लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ राख


Gosaingaon Samachar
अररिया में समाहरणालय बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थिति डीएम ऑफिस में सोमवार की देर रात लगी आग से सब कुछ जल कर राख हो गया। कलेक्ट्रेट के गार्ड की सूचना पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और आग को बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका। बिजली की शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई-तीन बजे जिलाधिकारी के ऑफिस (चेम्बर) से आग की लपटें निकलते गार्ड कृत्यानंद ने देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व वरीय अधिकारी को दी। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी लेकिन तब तक आफिस का सब कुछ जल कर राख हो चुका था।
बताया गया कि आफिस का कुर्सी, टेबल, सोफा सहित तमाम फर्नीचर, एलईडी के अलावे कई महत्वपूर्ण संचिकाएं व सारा कागजात आग की भेंट चढ़ गई। सूचना पर डीएम हिमांशु शर्मा अपनी पत्नी के साथ भी पहुंचे और कर्मियों से घटना की जानकारी ली।

सोमवार, 28 जनवरी 2019

जेपी कॉलेज नारायणपुर में छात्रसंघ चुनाव 2019 शांतिपूर्ण सम्पन्न

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया अनुमंडल के जयप्रकाश महाविद्यालय  नारायणपुर में सोमवार कों छात्रसंघ चुनाव 2019 शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी वीभाण्सु मंडल ने बताया की मतदान दस बजे से प्रारम्भ हुआ था जो चार बजे तक चला। श्री मंडल ने बताया की 2245 मतदाताओ में से 24.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 559 वोटरों में छात्र 366 एवं छात्रा 193 ने मतदान किया। चुनाव में छः पदों के लिए सत्रह उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के बाद सभी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहें है। चुनाव के लिए सात कमरों में सात बूथ बनाया गया था।  छात्र जदयू, छात्र राजद, आभावीप अपने अपने जीत के दावे कर रहें हैं। शांतपूर्ण माहौल के लिए मतदान में भवानीपुर पुलिस मुस्तैद दिखे। वहीं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा। प्राचार्य ने बताया की मतगणना दस बजे से प्रारम्भ होगा। मतगणना के लिए पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी।




नवगछिया : गणतंत्र दिवस  पर उत्कृष्ट कार्य हेतु उद्घोषक बरुण बाबुल को किया गया सम्मानित

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल में विगत 2 वर्षों से अनुमंडल के स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल कार्यालय में मंच उद्घोषक एवं मंच संचालन के लिए वर्ष 2019 के गणतंत्र दिवस में उत्कृष्ट कार्य हेतु मंच उद्घोषक बरुण बाबुल को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बरुण बाबुल एक अच्छे उद्घोषक हैं इनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं यह हमेशा आगे बढ़ते रहे ज्ञात हो कि गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत  गोसाई गांव के स्वर्गीय नित्यरंजन झा एवं मिलन झा के कनिष्ठ पुत्र हैं जो वर्तमान में एसबीसी हाई स्कूल लतीपाकर  धराहरा के शिक्षक हैं वही लगातार कुछ वर्षों से अपनी उद्घोषण के माध्यम से कई कार्यक्रम में कई तरह के पुरस्कार सम्मान प्राप्त कर चुके हैं ।

नवगछिया : BCC T20 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में कटिहार की शानदार जीत


रंगरा में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के नेतृत्व में आयोजित B C C T20 टूर्नामेंट का आज दूसरा लीग मैच भागलपुर और कटिहार के बीच खेला गया जिसमें कटिहार ने शानदार जीत हासील की।
    टॉस भागलपुर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाई। भागलपुर की ओर से एक मात्र बल्लेबाज आनंद ने 27 गेंद में 46 रन की पारी खेली ओर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा सके। वही कटिहार की ओर से ब्रजेश ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए।
   जबाब में उतरी कटिहार की टीम ने अंकित 21 बॉल 40 रन ओर राजीव 28 बॉल नाबाद 46 रन की शानदार बलीबाजी के कारण बारहवें ओवर में ही 8 विकेट से मैच को जीत लिया।
       आज के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कटिहार के ब्रजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह जी के द्वारा दिया गया।
     आज के मैच में निर्णायक सेख अकरम अली और आदर्श बिक्की, स्कोर राजा, कमेंट्री में राजन ठाकुर, सुनील चटर्जी और मैच की पूरी विधि व्यवस्था में युवा शक्ति समाजिक संगठन के अद्यक्ष लालू ठाकुर और सभी सदस्य कार्यरत थे।


नारायणपुर : शराबी को भेजा जेल

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर:भवानीपुर थाना अंतर्गत मधूरापूर निवासी राजा कुमार कों रविवार की रात्री शराब के नशे में धुत भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं सोमवार कों  राजा कुमार को न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी।