कुल पाठक

मंगलवार, 5 मार्च 2019

नवगछिया : बिहपुर में विवाहित की हत्या कर शव को बोरी में डाल कमरें में छोड़ भागे परिजन

Gosaingaon Samachar

झंडापुर स्टेट बैंक ,बिहपुर, भागलपुर के पीछे नाई टोला में एक विवाहिता स्त्री की हत्या।हत्या कर लाश को कम्बल में बांध कर जूट की बोरी में पैक कर दिया ।फिर लाश को कमरे के अंदर बंद कर घर वाले घर छोड़कर फरार।पड़ोसी को शंका होने पर पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस द्वारा ताला तोड़कर जाँच करने पर लाश बोरी के अंदर से निकाला गया
मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है


सोमवार, 4 मार्च 2019

नवगछिया :  शिव बारात में बच्चों की झांकी को देख लोगों ने दांतें तले दबाई उंगली, ताली बजाकर किया उत्साह वर्धन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया बाजार के पूरे क्षेत्र में श्री जगतपति नाथ महादेव गोपाल गौशाला से निकली शिव बारात में एक से बढ़कर एक झांकी थी लेकिन नन्हें शिव बने की टोली का गजब का शोभायात्रा था जो नवगछिया अनुमंडल परिसर में पहली बार निकाली गई नन्हे बालक शिव रुप में जहां एक खूबसूरत सजावट चांद पर बैठे हुए थे और चारों तरफ रंगीन लाइटें लगी हुई थी चांद भी अपने में एक करिश्मा ढा रहा था जो पूरी तरह चारों तरफ घूम जाता था जिससे चारों तरफ के लोगों को शिव एवं उनकी टीम उनके साथ बैठी थी वह स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही थी सजावट कर्ता नवगछिया के बम बम बासुकी फ्लावर शॉप के संचालक बमबम कुमार ने बताया कि उनके पास अभी सजावट का एक से बढ़कर एक सामग्री है ।

यह चांद वाला एक सेट है जो महाशिवरात्रि में शिव बारात के लिए मंगवाया गया है । यह बड़ा चांद भी बिलकुल आसमान की चांद की तरह ही लगता है जो आसमान में चमकता दिखता है चारो तरफ रंगीन रोशनी के बीच बच्चे काफी सुंदर लग रहे थे पास में खड़े बच्चे के परिजन पर पूछने पर उन्होंने कहा कि बच्चे काफी खुश हैं वह काफी हर्षित हैं क्योंकि पहली बार यह लोग झांकी में भाग ले रहे हैं ।


बच्चों के इस खूबसूरती व मनमोहक झांकी से लोग दांतों तले उंगली दबा रहे थे वहीं कई जगहों पर महिलाओं बच्चों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया पूरे झांकी व शिव बरात में इन बच्चों का अभिनय सबसे अनोखा अद्भुत था वहीं थर्माकोल के बने शिवलिंग सर्प व झांकी के सभी पात्र की लोगों ने जमकर प्रशंसा की ।


नवगछिया : NH31 पर ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पूर्णिया पथ NH31 पर सोमवार शाम के छह बजे करीब पूर्णिया से घर लौट रहे मदरौनी पंचायत के कुमादपुर का युवक नाम गौतम राम का कुर्सेला देवरिया पुल के पास तेज ट्रक के चपेट में आने से मौकै पर ही मौत हो गई । मौके पर घटना के बाद लोगों की भीड़ लगने लगी जिसे मौके पर पहुँची पुलिस ने समझा बुझा कर शांत किया ।

नवगछिया : शिव शक्ति योग पीठ के द्वितीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव मना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड स्थित सर्व जन कल्याणार्थ शाश्वत सत्य सनातन धर्म संरक्षणार्थ संस्थापक अध्यक्ष परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सभी भक्तों द्वारा स्थापित शिव शक्ति योग पीठ  के द्वितीय वार्षिकोत्सव  के अवसर पर आश्रम में शिवरात्रि महोत्सव  मनाया गया ।इस अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के नेतृत्व दूसरे दिन भी  सुबह 4 बजे से सुप्रभातम ,मंगल आरती , वेदपाठ,देव पुजन,दुर्गा पाठ,सुन्दर कांड पाठ,पंडित शंभूनाथ वैदिक,अनिरूद्ध शास्त्री अन्नू बाबा,पंडित मुकेश शास्त्री  के टीम के द्वारा किया गया ,एवं आचार्य कौशलेन्द्र जी के निर्देशन में  बाबा भोले का दूध और गंगा जल से रुद्राभिषेक किया गया।दूर दराज से आये सभी भक्तों ने स्वामी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये। इस अवसर पर दिन में 1 बजे से3 बजे तक भजन सम्राट डॉ हिमांशु मोहन मिश्र(दीपक जी)का भजन सुन श्रोता गदगद हो गये वही सन्ध्या3 बजे से8 बजे तक रेडियो स्टेशन के कलाकारों एवं मानस कोकिला श्री मति कृष्णा मिश्रा का प्रवचन एवं सुरमणि पंडित शंकर नाहर मिश्रा का भजन एवं आये अन्य कई विद्वानों के द्वारा प्रवचन एवं उदगार व्यक्त किया,कृष्णा मिश्रा ने प्रवचन में भगवान श्री राम और भगवान शिव की चर्चा की उन्होंने कही की दोनों एक दूसरे के उपासक थेदोनों एक दूसरे के दर्शन को ललायित रहते थे एक दूसरे के आराध्य भी थे भगलपुर से आयी बाल नृत्यांगना सरस्वती का नृत्य सबों का मन मोह लिया रात्रि में योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अपने मुखारबिंद से सभी भक्तों को आशीर्वचन दिए। इस मौके पर योग पीठ के अनिमेष सिंह कुंदन सिंह मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, शिव प्रेमानंद जी, संजीव भगत,पंकज कुमार भारती , सुमन सोरभ, शुभम आनंद ,आशु आनंद, रणवीर सिह, शंकर सिंह,ओम प्रकाश सिंह,अजित सिंह ,अनंत विक्रम,पीयूष सिंह,अशोक यादव, विजय सिंह धावक ,आदि हजारों संख्या में भक्तगण मौजूद थे ।








नवगछिया : NH31 मकंदपुर चौक एवं रंगरा चौक पर बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री से की भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात

Gosaingaon Samachar

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  पूर्णिया से  8 :00 बजे सिंघिया  मकन्दपुर चौक होते हुए भागलपुर के रास्ते गोड्डा  जाने के क्रम में रंगरा और सिंधिया मकनपुर चौक पर नवगछिया भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिले ।

 नवगछिया भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ,प्रमुख कार्यकर्ताओं में नवगछिया भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान मोर्चा सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा, नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जिला मंत्री संजय यादव ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष सौरभ कुमार पोद्दार, भाजपा आईटी सेल के कौशल जयसवाल ,सहित स्थानीय भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नारायणपुर : चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमिपूजन समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुरब(नवगछिया )सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्ववधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री गायत्री प्रज्ञापीठ नारायणपुर में आगामी 28 मार्च से 31 मार्च तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी के प्रथम चरण का कार्य भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। जिसमे महायज्ञ की ध्वजारोहण संयुक्तरूप से राजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी, विश्वनाथ पोद्दार, बाबू साहब, रमेश शर्मा, पसुपतिनाथ पोद्दार, राजेन्द्र भगत  ने धर्म की पताका ध्वजारोहण फहरा कर किया। मंच संचालन कार्य भागलपुर जिला इकाई के द्वारा किया गया। भूमि पूजन के लिये मुख्य यजमान  मनोज झा  दम्पति द्वय, चंदा देवी आर्या, डॉ राजेश कुमार, प्रीतम केशरी, अरबिंद यादव, रामचन्द्र शर्मा, रविकांत शास्त्री, रामानन्द साह, निशा कुमारी, जयप्रकाश गुप्ता, सुशांत कुमार, गीता देवी,लीला देवी, गायत्री देवी, आशा देवी, त्रिवेणी देवी, माला देवी, सुमित कुमार, बाल्मीकि ठाकुर, जयतोष ठाकुर, रमेश पंडित, कैलाश पंडित, गौतम पंडित, सीमा देवी, श्यामा देवी, रचना देवी सहित हजारों की संख्या में भूमिपूजन यज्ञस्थल पर मौजूद थे। जो इस गायत्री महायज्ञ को सफलतापूर्वक सम्पन करवाने का दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ संकल्प लिए



महा शिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भव्य शिव बारात जिसमें शामिल हुए हजारों शिव भक्त

Gosaingaon Samachar
महा शिवरात्रि पर नवगछिया में निकली भव्य शिव बारात जिसमें शामिल हुए हजारों शिव भक्त जगतपति नाथ महादेव मंदिर से महाशिवरात्रि पर नवगछिया में देवों के देव महादेव की भव्य शिव बरात निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण मोर मोरनी के मनमोहन  नृत्य  भूत प्रेत के नाच भगवान भोले की भांति भांति के झांकियां घोड़े और उस पर सवार ध्वजा रोही ढोल नगाड़े एवं डीजे की धुन पर शिव भक्त काफी झूमते  नवगछिया के  विभिन्न मार्गो से घूमते हुए वापस जगतपति नाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर भोलेनाथ की शादी में शरीक हुए उसके बाद भोलेनाथ का भव्य भंडारा आयोजन किया गया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया  ने बताया कि मंगलवार को श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में भव्य मेले का आयोजन होगा जिसमे संध्या 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा बुधवार को 5:00 बजे शिव गौरी की एक साथ शोभायात्रा श्री गोपाल गोशाला स्थिति  शिवगंगा में विसर्जन किया जाएगा महाशिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि 7 मार्च को जगतपति नाथ मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा   व्यवसाय युवा संघ द्वारा महाराज जी चौक पर नींबू पानी की व्यवस्था की गई थी जिसमे काशी गुप्ता नवीन विकास सोनू सोमनाथ तारकेश्वर गुप्ता आदि लगे हुए थे   शिव बारात की व्यवस्था में कमिटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा  लगे हुए थे









रविवार, 3 मार्च 2019

नवगछिया : अब घर का आँगन भी नहीं रहा सुरक्षित , टाउन थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घर के आंगन से बाईक चोरी

Gosaingaon Samachar

Gosaingaon Samachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत क्षेत्र में चोरों का उत्पात काफी बढ़ गया है और अब घर का आंगन भी सुरक्षित नहीं  हैं लगातार चोरी की घटनाएं होती जा रही है इसी क्रम में शनिवार रात रंगरा थाना क्षेत्र मदन अहिल्या महाविद्यालय के सामने आदित्य फोटो स्टेट के हरनाचक निवासी साजन कुमार के घर के आगंन से अपाची बाईक की चोरी हो गयी । साजन कुमार ने बताया कि शनिवार रात घर के आंगन में बाईक लगाकर घर में सोये हुऐ थे , चोर ने बाहर से गेट लगाकर अपाची काले रंग की अपाची बाईक BR11x4364 व खरगोश का बच्चा लेकर गायब हो गया ।

चोरी की घटना से आसपास के लोग भी काफी डरे सहमे हुए हैं पास के एक दुकान संचालक ने बताया कि महज 200 मीटर की दूरी पर नवगछिया टाउन थाना है जहां की पुलिस गाड़ी रात भर दोस्ती में दौड़ लगाती रहती है लेकिन फिर भी चोरों द्वारा आंगन से बाइक चुराकर ले कर जाना आसपास के लोगों के बीच एक डर पैदा कर देने के समान है .

नवगछिया : NH31 मकंदपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप किराया दुकान से ढ़ेर लाख की चोरी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल में चोरी का घटना लगातार जारी है इसी क्रम में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मंकदपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप शनिवार रात चोरों ने दुकान से नगद तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों का समान लेकर फरार हो गये ।

किराना दुकान के मालिक वीरेंद्र साह ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये , सुबह सात बजे खोले तौ दुकान का ताला टूटा हुआ था , दुकान के गल्ला से तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों रूपये की समान की चोरी हो गई । दुकान के गल्ला में नगद तीस हजार रूपया आटा वाले को देने के लिऐ रखे थें ,दुकान में हुऐ चोरी में लगभग ढ़ेर लाख का नुकसान हो गया । वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन की जा रही।

नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम का द्वितीय वार्षिकोत्सव मना

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड स्थित शिव शक्ति योग पीठ आश्रम का द्वितीय वार्षिकोत्सव मनाया गया ।इस अवसर पर शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से सुप्रभातम ,मंगल आरती , वेदपाठ,देव पुजन,दुर्गा पाठ,सुन्दर कांड पाठ,पंडित शंभूनाथ वैदिक,अनिरूद्ध शास्त्री अन्नू बाबा,पंडित मुकेश शास्त्री  के टीम के द्वारा किया गया ।वहीं आचार्य कौशलेन्द्र जी के निर्देशन में परम पूज्य गुरुदेव का चरण पंच पादुका पूजन स्वामी मनवानंद जी प्रहलाद प्रसाद सिंह ओम प्रकाश सिंह मुन्ना जी अजीत सिंह पीयूस सिंह अशोक यादव ने मिलकर मंत्रोच्चार कर पुष्प अर्पित कर किया गया, स्वामी जी ने कहा की पंच पादुका पूजन गुरु चरण पूजन से कम महत्व नहीं रखता है अग़र पादुका पूजन का महत्व कम होता तो भरत जी महाराज चित्रकूट से पादुका क्यों लाते,और उन्होंने कहा की गुरु तत्व सर्व श्रेष्ठ है गुरु तत्व प्रकाश तत्व भगवान तत्व ज्ञान तत्व की ओर ले जाता है। वहीं योग पीठ में आगमानंद जी महाराज एवम मधेपुरा युनिवर्सिटी के कुलपति अवध किशोर राय के योग पीठ कार्यालय का फीता काट कर विधिवत उद्धघाटन किया गया।    योग पीठ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आध्यात्मिक मंच का उद्घाटन भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल कुलपति  प्रो डॉ अवध किशोर राय  प्रो डॉ बिजय कुमार दास संकायाध्यक्ष भागलपुर विश्व विद्यालय बृजेन्द्र दुबे प्रधान संपादक सन्नमार्ग गितेश्वर जी प्रधान संपादक हिंदुस्तान अख़बार  प्रो आशा ओझा हिंदी प्रख्याता सुन्दर मती महिला कॉलेज भागलपुर ने दीप जलाकर किया इस मौके पर आये सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुस्तक से सम्मानित किया गया ।इस मौके पर आये भागलपुर के सांसद शैलेश मंडल ने हमलोगो का सोभाग्य है की हमलोगों को स्वामी आगमानंद जी के रूप में गुरु मिला  है और उन्होंने कहा की गुरुज्ञान के कुछ भी संभव नहीं ।इस मौके पर योग पीठ के अनिमेष सिंह कुंदन सिंह मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, शिव प्रेमानंद जी, संजीव भगत, पंकज कुमार भारती, सुमन सोरभ, शुभम आनंद ,आशु आनंद,  मीतू चौबे, शुशील जायसवाल, शंकर सिंह, विजय सिंह धावक आदि हजारों संख्या में भक्तगण मौजूद थे ।   मंच उद्घाटन के बाद सभी विशिष्ठ अतिथियों एवं विद्वानों के द्वारा सम्बोधन किया गया नामचीन कलाकारों के भक्ति मय भजन कार्यक्रम से भक्तगण झूम रहे थे।

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात शामिल होंगे हजारों शिवभक्त

Gosaingaon Samachar

देवों के देव महादेव की महाशिवरात्रि महापर्व पर निकलेगी भव्य शिव बारात जिसका इंतज़ार नौगछियावासी हमेशा पलकें बिछा कर करते हैं, क्योंकि विगत कुछ वर्षों से गोपाल गौशाला स्थित जगतपति महादेव मंदिर से निकलने वाली शिव बारात अद्भुत और अविस्मरणीय होती है जो इस बार पिछली सभी बारात से और भी ज्यादा धूमधाम और विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ निकलने वाली है। शिवरात्रि कमिटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर कमिटी की विशेष तैयारी है जिसमे विभिन्न जगहों से डीजे मंगवाए गए हैं जो युवाओं को पूरे जोश और मस्ती में सराबोर रखेगा साथ ही झांकियों में मोर मोरनी के मनमोहक नृत्य, भूत प्रेत के नाच, घोड़े और उसपर सवार ध्वजारोही, भगवान की भांति भांति की झाँकी मनभावन होगी।
महाशिवरात्रि कमिटी के महासचिव मौसम बाबा ने बताया कि इसबार की शिव बारात नौगछिया में ऐसी निकलेगी जो पहले कभी किसी ने नही देखी होगी, और इसबार भक्तों का सैलाब ऐसा उमड़ेगा जो देखते ही बनेगा जो लाखों में होने का अनुमान है।
सचिव किशन साह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 04/03/2019 दिन सोमवार सुबह मंदिर में रूद्राभिषेक एवं संध्या 05 बजे जगतपति नाथ महादेव मंदिर से शिव बारात निकाली जाएगी जो पूरे नगर भ्रमण के बाद पुनः मंदिर में पहुंचेगी, 05/03/2019 दिन मंगलवार संध्या 04 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 06/03/2019 दिन बुधवार संध्या 05 बजे शिव गौरी की एकसाथ शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण के बाद गोपाल गौशाला स्थित शिवालय के शिवगंगा में विसर्जन होगी।
महाशिवरात्रि कमिटी के अध्यक्ष एवं समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव ने बताया कि 07/03/2019 दिन गुरुवार को संध्या 07 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन जगतपति नाथ मंदिर में रखा गया है।
भक्तों की सेवा और मेले की व्यवस्था को बनाने के लिए संतोष साह, अमित जायसवाल, सन्नी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकू चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, राहुल, गोलू, दिनेश, सुबोध जोरशोर से लगे हुए हैं।

शनिवार, 2 मार्च 2019

नारायणपुर : एलएनबीजे महिला महाविद्यालय  में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने की बैठक

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) एलएनबीजे महिला महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय सचिव डॉ. शंभूदयाल खैतान की अध्यक्षता में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक बैठक की गई। बैठक में महाविद्यालय विकास संबंधी चर्चा करते हुए सचिव ने प्राचार्य राजीव रंजन झा से विचार  करके विकास से जुड़ी बिन्दुओं को लिखित रूप में स्वीकार किया। वहीं सचिव श्री खैतान नें महाविद्यालय विकास कार्य शीघ्र सम्पादित करने का आश्वासन दिया। बैठक में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्माचारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

नारायणपुर : तेलडीहा में महायज्ञ,शिव गुरु परिचर्चा में उमड़ी भीड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव में महायज्ञ के अवसर पर तीन दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का उद्धघाटन प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने फीता काटकर किया. महायज्ञ में शिवगुरु परिचर्चा को लेकर सीमांत क्षेत्र खगड़िया व मधेपुरा जिले के विभिन्न गॉव के अलावे भोजूटोल, कुशाहा, रायपुर, आशाटोल, पहाड़पुर, तेलडीहा, बरमसिया, पैंकात, सतीशनगर सहित अन्य गॉव के शिवभक्तों की  भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर रायपुर मुखिया उमाकांत शर्मा, प्रमोद कुमार,भवेश शर्मा, रायपुर पंचायत के समिति सदस्य कृष्ण देव शर्मा , जयपुर चुहर पश्चिम के समिति सदस्य शंकर शर्मा , ग्राम टेलडिया के संजीव कुमार, विकास शर्मा, उपेन्द्र शर्मा ,राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, रामचन्द्र शर्मा,सुबोध शर्मा ,निवास कुमार ,सचिन कुमार, अभिजीत कुमार,अमित कुमार, नीतू कुमार सहित अन्य ग्रामीण व शिवभक्त मौजूद थे.