कुल पाठक

मंगलवार, 7 मई 2019

नवगछिया में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई

Gosaingaon Samachar
दुर्गेश कुमार की खबर

हिन्दी नववर्ष के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। ऋषि परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार भी माना जाता हैं। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले भगवान परशुराम जी के तैलिय चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। जयंति पर संबोधित करते हुए प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि
परशुराम जी के जन्म समय को सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है। उन्होंने बताया कि
भगवान परशुराम जी की माता का नाम रेणुका और पिता का नाम जमदग्नि ॠषि था। उन्होंने पिता की आज्ञा पर अपनी मां का वध कर दिया था। जिसके कारण उन्हें मातृ हत्या का पाप लगा, जो भगवान शिव की तपस्या करने के बाद दूर हुआ। भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाए। निर्देशिका शिखा विश्वास ने बताया कि ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, जब परशुराम जी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें शिव से मुलाकात करने के लिए रोक दिया। इस बात से गुस्सा होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था। अभिभावक संरक्षक सुबोध झा ने बताया कि शिवजी परशुराम की पूजा से अधिक प्रसन्न रहते थें। ऐसा माना जाता है कि इन्होंने धरती पर 21 बार क्षत्रियों का संहार किया था। मान्यता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत हुई थी। वहीं परशुराम सेना के प्रशांत झा ने बताया कि पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है। ऐसे में देखें तो भगवान परशुराम ने न सिर्फ श्री राम की लीला बल्कि महाभारत का युद्ध भी देखा। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निर्देशिका शिखा विश्वास, अभिभावक संरक्षक सुबोध झा, प्रशांत झा, डॉ केशव झा, कुमारी रूपम प्रिया, आर्यन राज, राकेश झा, हिमांशु शेखर झा, सौरभ कुमार, दीपक कुमार,नीरज, पार्वति, अन्नू, रिया, सुधांशु, राजरानी, पंकज, गौरव सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।


सोमवार, 6 मई 2019

नवगछिया : CBSE 10 वीं परीक्षा में सावित्री पब्लिक स्कूल का परचम , सभी परीक्षार्थी पास

Gosaingaon Samachar

सीबीएसई 10 वीं परिणाम में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा है यहां के सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा में पास की, विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि यहां के छात्र छात्राएं काफी मेघावी है । यहां के कुछ बच्चे काफी निम्न वर्ग के परिवार से आते हैं लेकिन अपनी पुरजोर मेहनत के बदौलत और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देश को पालन करते हुए यहां बहुत ही अच्छा परिणाम हासिल करते हैं इस बार भी परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें मयूरी केडिया ,अभिषेक चंद, देवेश कुमार भगत, मनीष कुमार सत्संग कुमार श्रद्धा भारती सुनिधि प्रियांशु राज, खुशी भूडोलिया ,  अंकित कुमार शिवम गुप्ता प्रशांत कुमार शिवम राज हर्ष कुमार एवं  दुर्गेश कुमार  हैं ।


मौके पर विद्यालय की सचिव कृष्ण कुमार साहू प्राचार्य जरीन बहाव  सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।


रविवार, 5 मई 2019

नारायणपुर : कबड्डी संघ का गठन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर- रविवार को प्रखंड के चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय कबड्डी संघ की बैठक समाजसेवी सुशील पंडित की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अभिराम सिंह,सत्यम कुमार, सचिव सुमित कुमार ,संयुक्त सचिव निकेता कुमारी,नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार,कार्यकारिणी सदस्य नीतीश,रमभरोश,टिंकू व संरक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक सियायम शर्मा बने। मौके पर भागलपुर जिला कबड्डी संघ सचिव गौतम कुमार प्रीतम, खेल प्रशिक्षक मणिभूषण शर्मा , हंसराज, प्रेम ,टूसी मोनी,सुमन आदि   खिलाड़ी मौजूद थे।


शनिवार, 4 मई 2019

नारायणपुर प्रखंड के भवनीपुर ओपी थाना में लगा जनता दरबार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर-प्रखंड के भवनीपुर ओपी में शनिवार को जमीन विवाद मामले के निष्पादन के लिऐ जनता दरबार लगाया गया। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि जमीन मामले से जुड़ा  दस मामले का आवेदन दिया था।सीओ ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद सात वादी को नोटिस दिया गया है। दरबार में भवनीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार आदि थे।



नारायणपुर : मैजिक पिकअप से 716 बोतल शराब बरामद

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर  प्रखंड के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के वार्ड संख्या एक नागर टोला से मैजिक पिकअप वाहन संख्या बी आर 34 जी 2613 से भवानीपुर पुलिस ने 716 बोतल शराब बरामद की.थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एन एस चौहान एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे गुप्त सुचना पर मधुरापुर के पछियारी नागर टोला से सड़क किनारे मैजिक वाहन पर शराब लदे होने की सुचना मिली तो त्वरित कार्यवाही करते हुए भवानीपुर पुलिस ने छापेमारी की तो वाहन के परत के अंदर बने खटाल से 750 एम एल के 25 बोतल,375 एम एल के 90बोतल,180 एम एल के 601 बोतल के साथ मैजिक पिकअप को बरामद किया गया.लगी वाहन के पड़ोसी युवक सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया गया.जॉचोपरांत युवक को निर्दोष पाया गया जिसे पीआर बॉण्ड भरकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर मधुरापुर निवासी कारे शर्मा के पुत्र पियूष शर्मा एवं नरेश शर्मा के पुत्र अमरेश शर्मा व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. .



शुक्रवार, 3 मई 2019

नारायणपुर : छात्रों का आरोप नामांकन के बाद नहीं  दिया जा रहा रसीद

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर 

नारायणपुर- प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में नौवीं कक्षा में नामांकन में अवैध वसूली की खबर जागरण में प्रकाशित होने पर विद्यालय प्रधान ने अवैध वसूली बंद कर दिया है।छात्रों से निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है । लेकिन छात्र रोशन कुमार, कासिम अली, विशाल कुमार  बिट्टू आलम, बिपीन कुमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा नामांकम शुल्क लेने पर रसीद नहीं दिया गया।रसीद की मांग करने पर प्राचार्य सीवेज झा ने बताया कि नामांकम के बाद रसीद मिलेगा।


नारायणपुर : एलएनबीजे महिला कॉलेज में सम्मान समारोह

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)-प्रखंड के एल एनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में शुक्रवार को बारहवी कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो०उज्ज्वल मिश्र व संचालन प्रो० रजनीकांत उपाध्याय ने किया। मौके पर कॉलेज टॉपर छात्रा खुसी कुमारी ने 431 अंक प्राप्त कर कॉलेज सहित भ्रमरपुर गाँव का नाम रोशन किया। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि बारहवी कक्षा में 40 छात्रा ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। कॉलेज अध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य प्रो०अनिल कुमार झा ने महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बताया कि महाविद्यालय में जो छात्रा नियमित होकर कक्षा करती है वो हमेशा शिक्षकों से सिख लेकर जाती है। वही महाविद्यालय परिवार के शिक्षक एवं अतिथियों द्वारा उत्तीर्ण छात्रा को अंक पत्र के साथ मेडल देकर पुरुस्कृत किया। टॉपर छात्रा खुसी एवं रूपम ने बताया कि मैं मेहनत कर अपने माता पिता एवं शिक्षकों का सिर कभी झुकने नही दूंगा। मैं अफसर बन देश की सेवा करना चाहती हूं।मौके पर मौजूद कौशल किशोर झा,संगीता, किरण,मंजूषा, धनंजय भारती,अवकाश प्राप्त प्रो०रेवती रमण, प्रो०शिवशंकर प्रसाद,प्रदीप झा,निरंजन झा,निशान्त सांडिल्य, संगीता, शारदा, रोहिली सहित आदि उपस्थित थे।


गुरुवार, 2 मई 2019

SHOLAY Repeated: अपनी 'बसंती' के लिए बिजली टावर पर चढ़ा ये भागलपुर  के कहलगाँव का 'वीरू'

Gosaingaon Samachar

 बीते दिनों की सुपरहिट फिल्म 'शोले' याद है आपको? इसमें नायिका 'बसंती' (हेमा मालिनी) के लिए नायक 'वीरू' (धर्मेंद्र)  पानी टंकी पर चढ़ हाई वोल्‍टेज ड्रामा करता है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव में देखने को मिला।
वहां के उरांव टोला भदेश्वर स्थान का 'वीरू' (सोनेलाल उरांव) अपनी 'बसंती' (पत्नी सांचो देवी) के लिए हाइटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया। यह हाइवोल्टेज ड्रामा तीन घंटे तक चला, जिसे देखने के लिए भीड़ भी शोले फिल्म की तर्ज पर जमा हो गई थी।

पत्नी  के वियोग में टावर पर चढ़ा
ग्रामीणों के अनुसार रात में घर में पत्नी के साथ सोने लाल उरांव का विवाद हुआ था। इसपर उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी। गुस्से में पत्नी मायके भाग गई थी। इस वियोग में वह नंदलालपुर पंचायत भवन के निकट एक लाख 32 हजार वोल्ट के कहलगांव-ललमटिया संचरण लाइन के टावर पर चढ़ गया।



तब सुबह के 10.30 बजे थे। टावर पर चढ़कर वह कभी अपनी पत्नी और पुत्र को बुलाने तो कभी शराब मांग रहा था। अन्यथा खुदकशी करने की धमकी दे रहा था। गनीमत रही कि उस वक्त विद्युत नहीं था। आगे भी विभाग को सूचना देकर ग्रामीणों ने स्थाई रूप से लाइन बंद रखने को कह दिया। पुलिस भी पहुंच गई।
एएसपी विनित कुमार के कहने पर एक सिपाही पेयपदार्थ का बोतल लेकर यह कहते हुए टावर पर चढ़ा कि बोतल में शराब है। युवक ने सिपाही से बोतल तो लिया पर जब सिपाही ने नीचे आने को कहा तो वह और ऊंचाई चढ़ गया।
काफी समझाने पर उतरा नीचे
सूचना देकर आनन-फानन युवक की पत्नी सांचो देवी, पुत्र फूलचंद, राजा, सागर एवं पुत्री रानी कुमारी को बुलाया गया। परिजनों, ग्रामीणों और पुलिस द्वारा काफी आरजू-विनती करने के बाद युवक टावर से नीचे उतरा। वहां से उसे थाने लाया गया, जहां बांड भरकर देने के  बाद उसे छोड़ दिया गया।
युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं
नंदलालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिरुद्ध रजक ने बताया कि गरीबी और पारिवारिक विवाद को लेकर सोनेलाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। दो माह पहले आग में उसका घर जल गया था। आज तक अनुदान की राशि नहीं मिली है। एक माह पहले मां की मौत हो गई थी। उसे इंदिरा आवास के तहत घर, जमीन आदि देने का आश्वासन दिया गया। एएसपी ने कहा कि सोनेलाल का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है।


नवगछिया : नवोदय विद्यालय में साइंस में 92.6%अंक लाकर स्वाती व कॉमर्स में 89 शायमा तब्बुसुम 89% लाकर किया नाम रौशन , अफसर बन देश की सेवा करना चाहती है

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) जवाहर नवोदय विद्यालय नगड़पारा की छात्रा बेगुसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही निवासी शिक्षक राजैश यादव व शिक्षिका रंजू कुमारी की पुत्री स्वाति कुमारी ने साइंस बारहवीं की परीक्षा में 926% अंक लाकर विद्यालय परिवार सहित अपने परिजनों का नाम रौशन की है.छात्रा स्वाती श्रेय नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  शिक्षक व अपने माता, पिता को बताया साथ ही कहा कि मैं पढलिखकर अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हुं. दुसरी और कॉमर्स में नवोदय विद्यालय की टॉपर अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई निवासी किसान मो.कफिल व गृहणी शाहीन बेगम की पुत्री शायला तब्बुसुम 89%अंक लाकर नवोदय बिधालय परिवार सहित अपने परिजनों का नाम रौशन की है.छात्रा शायला तब्बुसुम ने पढाई के प्रति जुनून व हौसला अफजाई करने का श्रेय प्राचार्य शिक्षक व अपने परिजनों को बताया. शायला अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. दोनों छात्रा को नवोदय विधालय के प्राचार्य डा.ब्रजेश कुमार सहित बिधालय परिवार के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी ने बधाई दी है.



नारायणपुर : प्रमाणपत्र के नाम पर प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में वसूली का आरोप


राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) -प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में गुरुवार को आठवीं पास छात्रों से प्रमाणपत्र देने के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर सिंह द्वारा   करीब बारह छात्रों से एक-एक सौ की राशि वसूली गई थी। जानकारी मिलने पर उस संकुल के सीआरसीसी हिमांशु कुमार ने विद्यालय पहुंचकर शिकायत को सही पाया तो श्री हिमांशु ने छात्रों से पूछा तो शिकायत  सही पाया। इस पर हिमांशु ने मौके पर  द्वारा ली गई राशि सभी छात्रों को वापस कराते हुए विद्यालय में बैठकर निःशुल्क प्रमाणपत्र दिया।प्रभारी को निर्देश दिया गया अवैध राशि लिया गया तो  विभागीय कार्यवाही होगी।

नारायणपुर : भारी मात्रा में करोड़ों रुपये का गॉजा बरामद करने पर ग्रामीणों ने भवनीपुर पुलिस पदाधिकारी को  सम्मानित किया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर


 नारायणपुर (नवगछिया)-प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के दुर्गा मंन्दिर परिसर साह टोला नारायणपुर में गुरुवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी सुदामा साह की अध्यक्षता में भवानीपुर ओपी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार व ए एस आई शाहिद खान को राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर बड़ी मात्रा में करोडों रुपये का गांजा बरामद कर क्षेत्र में तस्करों के बीच हड़कंप कर भय पैदा करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र  देकर सम्मानित किया.वहीं पुर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव ने थानाध्यक्ष की सराहना की व बताया कि युवाओं को खेल के लिए व समाज हित में लोगों के बीच किसी भी परेशानी में हरवक्त खड़े उतरते है.मौके पर सुदामा साह राजेन्द्र यादव,सुमित यादव, जयन्त यादव,प्रभु यादव, चमालाल साह, अशोक सिंह, सुमित कुमार, डबलु कुमार, अतुल कुमार यादव, चंदन, बमबम, गिरधारी साह,  राजेश नितेश, पवन ,गौरव,सुशांत कुमार,प्रशांत कुमार ,धीरज कुमार,रुपेश कुमार, अमन कुमार, रितेश कुमार,प्रताप कुमार राजेश कुमार अशोक सिंह,गौतम कुमार थे .कार्यक्रम का संचालन चमालाल साह धन्यवाद ज्ञापन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार यादव ने किया.


नारायणपुर : जेपी कॉलेज में चल रहे कार्य में अनियमितता व कई मॉग को लेकर अभाविप व छात्र संघ प्राचार्य से मिलकर जॉच की मॉग की ⚡गुणवत्तापूर्ण ईंट की होगी जाँच-जेई ⚡दीवार तोड़कर ईंट के गुणवत्ता की होगी जाँच-जेई ⚡ अभाविप कार्यकर्ता मो गिरफ्तार करवाने का काम करता है कालेजकर्मी - सुमित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)-जेपी कॉलेज नारायणपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्व विधालय द्वारा विभिन्न मदों में लगभग 14 लाख रुपये की लागत से चल रहे कार्य में घटिया किस्म के ईट लगाने के साथ जुड़ाई एवं प्लास्टर में भारी मात्रा में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र संघ ने आरोप लगाते हुए जॉच की मॉग करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा.राजवंश यादव से मिलकर छात्रों की समस्या को लेकर छात्र हित में महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने के कारण समस्या,मैदान में रनिंग ट्रैक,एन एस एस के स्वयं सेवक को प्रमाण पत्र,महाविद्यालय के छात्र छात्रा के लिए ड्रेस कोड लागू करने एवं छात्र संघ कार्यालय व छात्र छात्रा के कॉमन रुम में मासिक प्रतियोगिता दर्पण,समाचार पत्र, शुद्ध पेयजल,बीसीए की पढाई, रेमिडीएल कोचिंग, रात्रि में कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा एवं कॉलेज में लगे वाई फाई काम नहीं करने का मुद्दा रखते हुए निवारण की मॉग की.वहीं छात्रों की मॉग पर प्राचार्य डा.राजवंश यादव ने महाविद्यालय में चल रहे कार्य में घटिया ईट लगाने एवं अनियमितता की शिकायत पर छात्रों को आश्वासन देते हुए बताया कि महाविद्यालय द्वारा पॉच सदस्य निगरानी टीम गठित की गई है जिसमें डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, प्रो आर के महतों,प्रो शैलैन्द्र कुमार,संजय यादव व अमित कुमार को बनाया गया है. निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर समिति जाँच करके विवि को लिखेगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में समझौता नहीं होगा।

छात्र संघ के कार्यालय के लिए  कमरा संख्या चार को आवंटित किया गया है. साथ ही प्राचार्य ने कहा कि समाचारपत्र,मासिक पत्रिका व शुद्ध पेयजल जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.वहीं विश्व विधालय के कनीय अभियंता मो.साबिर ने बताया कि निर्माणाधीन दिवाल में प्लास्टर कर दिया गया है. शिकायत पर दिवाल तोड़कर ईट को जॉच के लिए इंन्जिनयरिंग कॉलेज  सबौर,भागलपुर भेजा जाएगा. छात्रसंघ ने कहा कि कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि व छात्र को कर्मचारी सम्मान दे।अपमान संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सुमित ने कहा कि पूर्व में परीक्षा के दौरान कॉलेज़कर्मी ने पुलिस को बुलाकर अभाविप कार्यकर्ता को पुलिस से गिरफ्तार करवाने का  प्रयास किया है। कालेजकर्मी द्वारा विवि  छात्रसंघ महासचिव अंकुश राज के साथ अशिष्ट व्यवहार करने की बात को अभाविप ने गलत बताया है। परीक्षा फार्म भरते समय छात्र, छात्रा का अलग काउंटर बनाने की माँग किया गया।चर्चा में यह भी आया कि पूर्व प्राचार्य द्वारा नियम को ताक पर रखकर एक निजी कंपनी द्वारा अड़तीस लाख का कार्य करवाया जा रहा था जो उसके जाने के बाद बंद है। इस बारे में कुमार इणरप्राइजेज के कर्मी  ने गुरुवार को प्राचार्य से वार्ता भी किया।इसपर प्राचार्य ने कहा कि अब सारा कार्य नियमानुसार होगा।जिसके लिये नैक कार्य सहित कॉलेज विकास कार्य कि देखरेख के लिये चार सदस्य जलेश्वर सिंह, राजकिशोर महतो, प्रो शैलेन्द्र, धीरेंद्र झा को शामिल कर समिति बनाया गया है।  मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमित कुमार यादव व पंकज कुमार यादव छात्र संघ के जे पी कॉलेज अध्यक्ष राजू कुमार, महासचिव राहुल कुमार, संयुक्त सचिव मोनी कुमारी, काउंसलर रिमझिम कुमारी, विश्वविद्यालय महासचिव अंकुश राज,पुर्व अध्यक्ष अनिल रविदास,सुरज कुमार अन्य कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.



बुधवार, 1 मई 2019

नवगछिया : हर दिल अजीज पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया  डीएमएस पैलेस में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत पत्रकार को याद किया गया रेफरल अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम चलाया गया अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

   ताजपुर के हरदिल अजिज युवा पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर उनके याद में आज प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाजार क्षेत्र के डीएमएस पैलेस से किया गया जहाँ बड़ी संख्या में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी, व्यवसाई, छात्र-नौजवान जुटकर पत्रकार डा० आर० पी० सिंह निराला की अध्यक्षता एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन सभा कर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिवंगत पत्रकार रवि कुमार को दिया गया। दिवंगत रवि कुमार के नौनिहाल पुर अंशुमन एवं फूल-सी पुत्री अविश्री ने जब अपने पिता के तस्वीर पर पुष्पांजलि की, उपस्थित सभी लोगों का गला रूंध गया। तत्पश्चात पत्रकार विजय केशरी, मुकुल उपाध्याय, यशवंत पाण्डेय, देवेन्द्र साह,पप्पु कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज साह, नवीन कुमार, सुमन कुमार, शिशुपाल कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, पर्यावरणविद वशिष्ट राय वशिष्ट आदि उपस्थित लोगों ने अपने-अपने संबोधन में स्मृतिशेष रवि कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए एक होनहार पत्रकार का समय से पहले अलविदा कह कर चले जाने की घटना को दुखद बताया गया।
   दूसरी ओर रेफरल अस्पताल में जाकर रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रवि के मित्र-बंधु मौजूद रहे।
   अंत में अस्पताल के परिसर में रवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार की माँ स्व० कौशल्या देवी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।विदित हो कि लोगों रवि कुमार रजबा निवासी सह डा० एलकेवीडी काँलेज के प्रोफेसर सरयुग महतो के एकमात्र पुत्र थे। गत वर्ष सीढ़ी से गिरकर रवि की मौत हो गई थी। मौके रवि विचार मंच का गठन कर रामचन्द्र महतो को संयोजक बनाया गया।