कुल पाठक

रविवार, 31 मई 2020

पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ कुख्यात चंदन साथियों के साथ गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया से  एक बड़ी खबर आ रही है, जहां रविवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें बिहपुर के कुख्यात चंदन कुंवर को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में कारगिल दियारा इलाके में  कुख्यात चंदन के होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही चंदन ने पुलिस पर हमला कर दिया. दोनों ओस से फायरिंग शुरू हो गई. इस बीच चंदन वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए चंदन और पुरूषोत्तम को तीन-चार साथियों के साथ पकड़ लिया गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. 

बताया जाता है कि कुख्यात चंदन कुंवर पर इलाके में कई मामले दर्ज हैं. का‍रगिल दियारा में बिहपुर, सोनवर्षा और नाथनगर के जमीनों पर उगे फसलों पर  चंदन अपने गिरोह के अन्‍य साथियों के साथ कब्‍जा कर लेता है. रविवार की रात भी वह इसी इरादे से आया था, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने दल बल के साथ धावा बोल दिया. तभी मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया.

पता नहीं क्यों नीतीश जी, तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही इतना घबराते क्यों हैं ? - विश्वास झा GS NEWS




नवगछिया-  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित आरजेडी के 92 नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही 60 अज्ञात लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है. वहीं, गोपालगंज में आरजेडी विधायक समेत 73 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तेजस्वी यादव सहित आरजेडी नेताओं पर मामला दर्ज पर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार दोषियों का हौसला अफ़ज़ाई कर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं. राजद परिवार किसी भी स्थिति में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. श्री झा ने कहा कि लॉकडाउन में अपराध बढ़ रहे हैं सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सत्ता पार्टी के लोग लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं ये उन्हें नजर नहीं आता. लेकिन तेजस्वी यादव ने न्याय क्या मांग लिया इनकी कुर्सी हिल गई. पता नहीं क्यों नीतीश जी तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही इतना घबराते क्यों हैं. तेजस्वी यादव बिहार की आगाज हैं. न्याय संगत रवैये अपनाने में नीतीश सरकार फिसड्डी हो गई है. चारों तरफ से बिहार को इन्होंने 15 सालों में बर्बाद कर दिया. मालूम हो कि गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में नेता प्रतिपक्ष जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरजेडी विधायकों के साथ गोपालगंज जाना चाहते थे. लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी.

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 23 मौत, 3807 पॉजिटिव, ठीक हुए 1520 GS NEWS

बिहार में कोरोना का बढ़ता कहर, 23 मौत, 3807 पॉजिटिव, ठीक हुए 1520

बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमण के और 242 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है। वहीं रविवार को कोरोना से और दो लोगों की मौत हो गई। इन दो लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है। जबकि 24 घंटे में राज्य में 181 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हुए। अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1520 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 75,737 सैंपल की जांच की जा चुकी है। 
रविवार को खगड़िया-बेगूसराय में एक-एक की मौत

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में अब तक की गई जांच में कुल 2700 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को खगडिय़ा और बेगूसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इन लोगों का विवरण संबंधित जिलों से मांगा गया है।

रविवार को मिले अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 

बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान आंकड़ा हो गया है।  राज्य में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है।  
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी पहली जांच रिपोर्ट में 111 संक्रमितों की सूचना दी गई। भागलपुर में 20, पूर्णिया में 13, गया में 6,  खगड़िया में 3,  शेखपुरा, किशनगंज में 7-7, बेगूसराय में 32, पटना, जमुई में 4-4, सारण, सहरसा, कैमूर, मुंगेर, भोजपुर, कटिहार में 2-2, औरंगाबाद, अररिया, दरभंगा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरी जांच रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 7, पटना में 7,  सुपौल में 13, जहानाबाद में 13, मधेपुरा में 17, भागलपुर में 14, किशनगंज में 14, बेगूसराय में 15, औरंगाबाद में 6, सीतामढ़ी, अरवल, सहरसा में 3-3, जमुई, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, नवादा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।

लॉकडउन 5:0 :- बिहार में आज से बस समेत सभी तरह की परिवहन सेवाओं का परिचालन शुरू GS NEWS

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार सरकार ने कोरोना लॉकडाउन 5.0 की घोषणा कर दी है। हालांकि इसबीच सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कई गाइडलाइन जारी की है। नीतीश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए बिहार में सोमवार से राज्य के अंदर बस समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के परिचालन की अनुमति दे दी है।
प्रदेश में रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने की घोषणा की गई है। इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिया गया  है है। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जा सकेगा। वहीं राज्य में ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ओला, उबर  का परिचालन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अनुमान्य होगा।
8 से शर्तों के साथ आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां शुरू होंगी
इससे पहले बिहार की नीतीश सरकार ने  8 जून से कई आर्थिक और सामाजिक गतिविधियां शुरू करने का एलान किया है। लॉकडाउन-4 की समाप्ति के आखिरी दिन गृह विभाग ने केन्द्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को बिहार में हू-ब-हू लागू करने का आदेश जारी कर दिया। अब लॉक डाउन को सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दिया गया है। बाकी जगहों पर मॉल, होटल और रेस्टोरेंट सोशल डिस्टेंश के नियम के तहत खुलेंगे। पूजा-पाठ भी होगी। हालांकि शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय जुलाई में होगा। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने केन्द्र के गाइडलाइन को लागू करने का आदेश रविवार को जारी कर दिया।

नवगछिया के वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन GS NEWS

नवगछिया के खगड़ा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर मिस्त्री का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन पर अधिवक्ता संध ने शोक संवेदना व्यक्त की है. रविवार को उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिये लोगों का तांता उनके आवास पर लग गया. आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि स्वर्गीय किशोर मिस्त्री हमेशा गरीबों और मजदूरों की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ते रहे हैं. उनका चले जाना समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. श्री यादव ने स्वर्गीय मिस्त्री के परिजनों को सांत्वना दी है.

नवगछिया में सघन वाहन चेकिंग में वसूला गया 10 हजार का जुर्माना GS NEWS

नवगछिया पुलिस अधीक्षक निधि रानी के आदेशानुसार पूरे नवगछिया पुलिस जिला में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विश्व रावत पर नवगछिया नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा के नेतृत्व में चलाया गया. वहीं परवत्ता थाना क्षेत्र के थाना के थाना चौक पर थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव के द्वार चलाया गया. जहां पर 10 गाड़ी से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.

नवगछिया स्टेशन पर भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों ने किया जमकर हंगामा GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ पंडाल के अंदर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. बताते चलें कि इस मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई कई मजदूरों ने कुर्सी तक को भी उठा कर पटकना शुरू कर दिया जिससे कुछ संख्या में कुर्सी टूट भी गई है पूछे जाने पर प्रभारी इतेख़ार आलम ने बताया कि  प्रवासी भागलपुर से बस के द्वारा आए थे और किशनगंज उन्हें जाना था लेकिन उसे तत्काल कोई भी गाड़ी  उपलब्ध नहीं रहने के कारण सबों को पंडाल में बिठाया गया था जहां भूखे प्यासे होने के कारण प्रवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया हालांकि काफी समझाने के बाद प्रवासी समझने को तैयार हुए इस बीच प्रभारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी प्रवासी शांत हुए पुनः संध्या के समय ट्रेन से सबों को 4 बजे किशनगंज भेजा गया. प्रभारी ने बताया कि यहां पुलिस बल की अत्यावश्यक है. वर्तमान में किसी भी समय स्थिति बिगड़ने पर अफरातफरी की स्थिति हो जाती है. इसलिए उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अधिकारी से भी पुलिस की मांग की है.

लापता व्यवसाई की बरामदगी के लिए एसपी से लगाई गुहार GS NEWS

भागलपुर के इशाकचक  वार्ड नंबर 48 से बीते 12 मई को लापता व्यवसाई बृजेश प्रसाद साह 53 वर्ष की बरामदगी नहीं होने से किसी अनहोनी की घटना से चिंतित परिजनों ने भागलपुर के आईजी, डीआईजी,सीनियर एसपी, डीएसपी भागलपुर को लिखित आवेदन देकर लापता व्यवसायी की बरामदगी की गुहार लगाई है. लापता व्यवसाई की पत्नी रूपा प्रसाद ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसका पति मिर्जानहाट में मिठाई का व्यवसाय करता था.12 मई को घर से निकला था.लेकिन वापस लौट कर घर नहीं आया.परिजनों को किसी बड़ी अनहोनी की घटना सता रही है.पीड़िता का भाई खरीक बाजार निवासी बलराम साह ने बताया कि हम लोग अपने रिश्तेदारों में दूर-दूर तक खोज बीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा है.पूरे परिवार के लोग चिंतित और परेशान हैं.

निम्मक रोटी पर भी आफत छै दादा- हाल नौकरी गंवाने वाले प्रवासियों का दर्द GS NEWS

रचना : ऋषव मिश्रा कृष्णा " मुख्य संपादक GS NEWS 


कहानी रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी का है. चंडीगढ़ में रह रहे नौ दोस्तों का हाल लॉक डाउन के कारण बुरा हो गया था. सबों ने निर्णय लिया कि अब परदेश में जीवन की गुंजाइश नहीं, इसलिये गांव चला जाय. बड़ी मुश्किल से सभी गांव पहुंचे तो गांव वालों ने गांव में घुसने नहीं दिया. अंततः रंगरा कोरेंटिन सेंटर में ठिकाना मिला. ईद से एक दिन पहले घर आये, सभी दोस्त खुश थे चलो पर्व में तो  घर आ गए लेकिन जब घर के हालात को सुनकर सभी चिंतित हो गए. सभी दोस्त पहले से जमा रकम को अब तक खर्च कर चुके हैं अब चौका चूल्हा चलना भी आफत है. दूर दूर तक कोई मददगार नहीं. सभी नौ दोस्त मो शहादत, मो इजहार, मो नासिर, मो शमशाद, मो मोतसर, मो इंतजार, मो जांबाज, मो कयूम ने बताया कि वे लोग चंडीगढ़ में राजमिस्त्री का काम करते थे. लॉक डाउन लगते ही उनलोगों को काम नहीं मिलने लगा था. सोचा था गांव में काम मिल जाएगा लेकिन जब से घर आये हैं खाली बैठे हैं, कहीं काम नहीं है. कुछ जगहों पर काम भी है तो वहां लोकल मजदूर ही काम करते हैं. काम मांगने पर कहा जाता है कि अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा. यहां स्थानीय स्तर के मजदूरों को भी काम नहीं मिल रहा है. प्रवासियों ने बताया कि कोरेंटिन सेंटर में उनलोगों का बैंक खाता नंबर लिया गया था लेकिन एक रूपया भी नहीं आया है. न ही मनरेगा के तरफ से कुछ मिलना सिनिश्चित हुआ है. 


पैसे के आभाव में इस वर्ष बेटी की शादी नहीं कर पाएंगे इंतजार

लॉक डाउन से पहले मो इंतजार की पुत्री की शादी होने की बात तय थी लेकिन इंतजार के पास शादी का खर्च नहीं रहने के कारण अब वे इस वर्ष अपनी पुत्री की शादी नहीं कर सकेंगे. मो शहादत ने कहा कि उनलोगों को नमक रोटी पर भी आफत है. मो शहादत ने गांवई भाषा में कहा कि निम्मक रोटी पर भी आफत छै दादा, शादी बियाह अभी के सोचै छै. 


अनुमंडल में कोरेंटिन सेंटर से अब तक डिस्चार्ज हुए बड़ी संख्या में लोग हैं बेरोजगार


नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कोरेंटिन सेंटर से डिस्चार्ज हुए बड़ी संख्या में प्रवासी बेरोजगार हैं. इन्हें रोजगार देने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गयी है.

नारायणपुर : चंडीगढ़ से लौटे बलाहा के प्रवासी मिला कोरोना पॉजीटिव GS NEWS

नारायणपुर के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या सात में एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.जिसे आइसोलेट करने के लिए मायागंज भागलपुर भेजा गया.साथ ही उसके परिवार के चार सदस्य को भी जॉच के लिए नवगछिया भेजा गया है.ग्रामीणों ने बताया कि चंडीगढ़ से लौटने पर कोरनटाइंन सेंन्टर में था जहॉ से एक सप्ताह के बाद नागड़पारा से घर भेज दिया गया था.पॉच दिन घर में रहकर सभी जगहों पर घूमने के बाद आसपास के लोगों के संदेह पर शनिवार को पीएचसी नारायणपुर के स्वास्थ्य टीम ने लक्ष्ण पाए जाने पर जॉच के लिए ले गए.जॉच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया.कोराना पॉजिटिव मरीज  चंडीगढ़ से आया था.चंडीगढ़ से आने पर इसे पन्द्रह मई से क्वारंटाइन सेंटर नागड़पारा से घर भेजा गया.घर आने के पॉच दिन बाद इसका तबीयत बिगड़ा.ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया.गॉव के डीलर के यहॉ जाकर खाद्यान्न भी उठाया मधुरापुर बाजार से खरिददारी भी की है.पॉजिटिव की खबर पाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में दहशत हैं.पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि बलाहा से सुचना पर इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है. पॉजिटिव की रिपोर्ट रविवार को आने के बाद उसके परिवार के चार सदस्यों कोजॉच के लिए भेजा गया है.नारायणपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या बढकर छ: हो गई है. जिसमें बलाहा गॉव से चार मरीज हैं.

मालवाहक वाहनों से यात्रियों की यात्रा करवाने पर होगी कार्रवाई- परिवहन विभाग के सचिव ने सभी थानाध्यक्ष एवं परिवहन विभाग को दिए है निर्देश GS NEWS

नवगछिया पुलिस जिले के खरीक थाना क्षेत्र में अंम्भो के पास एनएच 31 पर ट्रक एवं बस की हुई टक्कर के बाद ट्रक के खाई में पलट जाने के बाद ट्रक पर सवार नो प्रवासी मजदूर की मौत हो जाने के बाद परिवहन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. परिवहन विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारी एवं एसपी को पत्र भेज कर मालवाहक वाहन से यात्रियों का परिचालन न हो इस संदर्भ में चैक पोस्ट बनाकर थानाध्यक्ष एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को चेकिंग करने का निर्देश दिया है. इस संदर्भ में उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को प्रदत्त की गई मोटर अधिनियम की विभिन्न धारा का भी उल्लेख किया है. परिवहन विभग के सचिव ने मालवाहक वाहनो से यात्रियों के परिचालन करने पर उक्त सुसंगत धारा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. परिवहन विभाग के सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि लॉकडॉन  के मद्देनजर राज्य से श्रमिको एवं लोगों की स्पेशल ट्रेन से वापसी हो रही है. इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से रेल मार्ग व सड़क से  आने वाले प्रवासियों के लिए  सुरक्षित परिवहन हेतु राज्य के अंतरजिला विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. लोकडॉन की अवधि में मलवाहक वाहनो का परिचालन चालू रखा गया है. परंतु इन मालवाहक वाहनों पर यात्रियों का परिचालन किया जा रहा है जो कि परिवहन मोटर वाहन अधिनियम के नियमों के विपरीत है. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में मालवाहक वाहन से दुर्घटना में कुछ यात्रियों की यात्रा के दौरान मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है. जिससे यह स्पष्ट होता है की इस वाहन का किसी भी पदाधिकारी के द्वारा जांच नहीं किया गया. राजमार्ग पर मालवाहक वाहनो से यात्रियों के परिचालन करने वाले मालवाहक वहन के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं चैक पोस्ट बनाकर जगह जगह चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

नवगछिया में ऐतिहासिक रहा मन की बात कार्यक्रम - कौशल GS NEWS

नवगछिया नगर में भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल के  नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सप्त ऋषि के साथ 31 बूथों में से  31 बूथों पर मन की बात सुनाया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर टीम के सारे पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र प्रमुख और और सह प्रमुख का भरपूर योगदान रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवगछिया नगर  भाजपा के सभी पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, आलोक रंजन सिंह, जिला महामंत्री आलोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, अजय कुशवाहा, वाणिज्य  प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी चिरानिया, वाणिज्य मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भगत भाजपा, नेता गुलाबी सिंह व वरिष्ठ नेताओं ने नगर भाजपा टीम को बधाई दिया.

गोपालपुर विधानसभा के 260 बूथों पर सप्तत्रृषि के साथ भाजपाईयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात GS NEWS

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 260 बूथों पर सप्तत्रृषि के साथ भाजपाइयों ने उत्साहपूर्वक सुना.पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के लिये रविवार की सुबह से ही भाजपाइयों में काफी उत्साह देखा गया.भाजपा के विभिन्न मंचों व मोर्चों से जुडे हजारों कार्यकर्त्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ चढ कर भाग लिया.मंडल अध्यक पंकज शर्मा,महामंत्री रंजीत झा,चंदन भगत ,जिला महामंत्री आलोक सिंह,गुलाबी सिंह,रवि कुमार साह ,निलेश कुमार सिंह,कृष्ण कुमार सिंह ,मुकेश मंडल सहित बडी संख्या में भाजपाइयों की मौजूदगी देखी गई.वरीय भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव ने अपने बूथ संख्या 234 पर सप्तत्रृषि के साथ पीएम मोदी के मन की बात को सुना.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात को सुनकर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने नये जोश का संचार हुआ है.उन्होंने भाजपा कार्यकर्त्ताओं से पीएम के हाथों को मजबूत करने हेतु उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों को जन -जन तक पहुँचाने का आह्वान किया तथा इसको सफल बनाने में जुटे सभी कार्यकर्त्ताओं को धन्यवाद दिया.