नवगछिया - यूपी के कर्मनाशा स्टेशन से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने भागलपुर और आसपास के जिले के कुल 111 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 मिनट विलंब से पहुंची थी जबकि ट्रेन को दो मिनट तक नवगछिया स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सभी 111 मजदूरों को नवगछिया स्टेशन पर उतारा गया फिर सबों की बारी बारी से स्क्रीनिंग हुई और सबों से पूछताछ भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के मेडिकल टीम द्वारा किया गया. मेडिकल टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच के क्रम में सिमटम के आधार पर एक भी मजदूर संदिग्ध नहीं था. करीब तीन घंटे तक चली जांच प्रक्रिया के प्रशासनिक स्तर से वाहनों के माध्यम से मजदूरों को उनके गृह प्रखंडों के लिये रवाना किया गया. जहां मजदूरों को क्वारन्टीन करने की व्यवस्था है. पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, इंस्पेक्टर आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे और अस्पताल कर्मी भी मौजूद थे. नवगछिया स्टेशन पर आयी ट्रेन से आस पास के जिलों पूर्णिया के 18, बांका के 49, भागलपुर के 16, दुमका के 3, गोड्डा के 4, खगरिया के 3, मधेपुरा के 17 मजदूर नवगछिया स्टेशन पर उतरे थे. 55 दिन के लंबे अंतराल के बाद नवगछिया स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन रुकी थी. इस दौड़ान नवगछिया स्टेशन पर आम लोगों को आने की मनाही थी. स्टेशन पार्किंग सह मुख्य द्वार पूरी तरह से सील कर दिया गया था. आस पास के लोगों को भी स्टेशन पर न आने की हिदायद की गयी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें