कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित

कोरोना से चौथे मरीज की मौत :-15 नए रोगी मिले 481 संक्रमित
पटना. बिहार में कोरोनावायरस के शिकार चौथे मरीज की मौत हो गई। शनिवार को 45 साल के मरीज की मौत पटना के एनएमसीएच में हुई। उन्हें 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती किया गया था। वह लंग कैंसर के मरीज थे। 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटे थे। उनकी मृत्यु कार्डिक-रेस्पेरेटरी अरेस्ट होने से हुई।
शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1, बिहिया में 1, आरा में 2, हनुमान टोला में 1 और सकद्दी में 1 मरीज मिले हैं। बक्सर के नया भोजपुर की 13 साल की बच्ची और 34 साल के पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैमूर के पुलिस लाइन में दो और मोहनिया में एक रोगी मिले हैं। सारण के छपरा टाउन के 40 साल के पुरुष संक्रमित हुए हैं। अररिया के पुलिस लाइन में 30 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कटिहार जिले में दो नए मरीज मिले हैं। एक कटिहार टाउन और एक मोहम्मदपुर के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें