कुल पाठक

सोमवार, 4 मई 2020

3 माह बिजली माफ एक मात्र अफवाह - बिजली एसडीओ GS NEWS

 नारायणपुर - कोरोना को लेकर पुरे देश में जारी लॉकडाउन के कारण बिजली विभाग द्वारा स्पाट बिलिंग का काम 25 मार्च से बंद कर दिया गया था.इस दौरान पिछले तीन माह के औसत खपत उपभोक्तओं को बिजली बिल दिया जा रहा था.चार मई से मिली छूट के आधार पर कोरोना वायरस के हाटस्पाट इलाकों को छोड़कर बिजली मीटर रीडिंग नवगछिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में शुरू कर दिया गया है.सोमवार को  जानकारी देते हुए बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल के एसडीओ अभिषेक पासवान ने बताया कि इसी बीच अफवाह फैलाया जा रहा है कि तीन माह का बिजली बिल माफ हो गया है जो कि गलत है.बिल माफ से संबंधित कोई निर्देश सरकार या विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है. इसलिए उन्हौंने उपभोक्तओं से अपील किया कि मीटर रीडर का मीटर रीडिंग के लिए दरवाजे पर जाने पर उनका सहयोग करें.तथा विपत्र मिलने पर बिल का भुगतान घर पर ही कर रसीद जरूर प्राप्त कर ले.साथ ही बिजली बिल माफ का भ्रम मन से निकाल दें जो एक अफवाह है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें