कुल पाठक

गुरुवार, 7 मई 2020

नवगछिया के गोपालपुर में मुख्य अभियंता ने किया ध्वस्त हुए कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण, 3 दिनों में दिया नए सिरे से कार्य को पुनः पूरा करने का निर्देश GS NEWS

 गोपालपुर - इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन टू से लेकर स्पर संख्या छह तक जल संसाधन विभाग द्वारा बल्ला गाडकर जिओ बैग पीचिंग का किया गया कार्य ध्वसत होने पर अभियंता प्रमुख के निर्देश पर मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने गुरुवार की दोपहर को उक्त स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि तीन दिनों के अन्दर नये सिरे से पुनः कार्य को पूरा करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.बताते चलें कि विभागीय प्राक्कलन के अनुसार जिओ बैग व एनसी में बालू की जगह मिट्टी भर दिये जाने के कारण बल्ला सहित जिओ बैग नदी में समा गया तथा अधिकांश भाग में दरार हो गया.जिस कारण अफरा -तफरी मच गई .लगातार कटाव होने के कारण स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक गंगा नदी सुरक्षात्मक बाँध के करीब पहुँच गई है.जिस कारण गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर भारी तबाही से इन्कार नहीं किया जा सकता है. मौके पर मौजूद अधिवक्ता मुकेश कुमार ने मुख्य अभियंता से कहा कि कटाव निरोधी कार्य सही तरीके से करवाया जाय ताकि जलस्तर में वृद्धि होने पर कटाव का दंश नहीं झेलना पडे.मौके पर अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद,कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ,ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर,ठेकेदार जयप्रकाश साह व किशोर कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई. राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे,ग्रामीण सह वार्ड सदस्य निलेश सिंह, सरपंच शंभू यादव आदि ने बताया कि विभागीय अभियंताओं की मिली भगत से कटाव निरोधी कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.कहते हैं मुख्य अभियंता- ई शशिधर पांडे-तीन दिनों के अन्दर कराये गये कार्य को हटा कर नये सिरे से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवा कर बाढ व कटाव से पूरे इलाके को बचाया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें