कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नारायणपुर में तीन कोरेंटिन सेंटर पर तीन नोडल पदाधिकारी 30 शिक्षकों किया गया तैनात GS NEWS

 नारायणपुर - प्रवासी मजदुर के लिए नारायणपुर प्रखंड में तीन क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया है जिसमें  टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नागरपारा,नवोदय विद्यालय नागरपारा, उच्च विद्यालय नारायणपुर को बनाया गया है.पीटीइसी नागरपारा में नोडल पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश सिंह, वरीय पदाधिकारी में बीआरपी मिथिलेश कुमार के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को तीन तीन पाली में लगाया गया है.जेएनवी नागरपारा में नोडल पदाधिकारी में मनरेगा पीओ कुमार सुंदरम के साथ वरीय अधिकारी में मध्य विद्यालय बिरबन्ना के प्रधानाध्यापक जयशंकर ठाकुर के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को लगाया गया है.उच्च विद्यालय नारायणपुर में नोडल पदाधिकारी  जीविका बीपीएम बुद्धिमान नाथ विहंगम  के साथ वरीय पदाधिकारी में  मध्य विद्यालय मनोहरपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान के साथ नौ शिक्षक सहित अन्य को लगाया गया है.सभी को तीन पाली मेंआठ - आठ घंटे का ड्यूटी दिया गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें