नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टायर और अन्य पार्ट्स खोलते हुए रंगरा पुलिस ने 5 चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है । मौके से पुलिस ने एक ट्रैक्टर और एक बिना नंबर की यामहा FZ मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है । गिरफ्तार किये गये चोर अलग-अलग जगह के बताए जाते हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान मिथुन कुमार, पिता बिलास सिंह, अनंत कुमार राज, पिता नरेश मंडल, ग्राम नारायणपुर चंडीस्थान, थाना ईस्माईलपुर, जिला भागलपुर , सुनील कुमार, पिता चन्द्रकांत मंडल , ग्राम कुतरू दास टोला, आशुतोष मंडल पिता रामदास मंडल, दोनों ग्राम ज्ञानी दास , थाना रंगरा चौक ,जिला भागलपुर एवं मोहम्मद पांचू ,पिता मोहम्मद भोलन मियां , ग्राम बरीयारपुर, थाना ढोली सकरा , जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई है। बताते चलें कि पिछले एक माह पूर्व मुरली चौक के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। जिसमें एक चालक और एक खलासी की मौत हो गई थी। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सड़क पर ही अब तक पडा हुआ था। चोरों द्वारा लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए चोरी की इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था। मगर एनएच 31 सड़क मार्ग पर गश्त लगा रही रंगरा पुलिस को इसकी भनक लगी । पुलिस ने जब घेराबंदी की तो चोरी की घटना को अंजाम दे रहे सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत रंगरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चोरों से गहन पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं । वही बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी चोरों की निशानदेही पर घटना के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार किए गए सभी चोर अंतर जिला वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
रंगरा से चंद्र शेखर सुमन की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें