कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

नवगछिया शहर का सील हुआ समाप्त,जानिए कब से कब और कौन से खुलेंगे दुकान , पूरी ख़बर GS NEWS

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में चार अप्रैल को कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा शहर को सील करने की कार्रवाई की गई थी. शहर को सील करने की कार्रवाई के 28 दिन बीत जाने के बाद भी नगर क्षेत्र में एक भी को रोना संक्रमित मरीज नहीं पाए जाने की स्थिति में शहर का सील समाप्त कर दिया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि शहर का सील समाप्त कर दिया गया है. चार मई से शहर में सिर्फ लोकडॉन के नियमों का पालन होगा. इसके अलावा शहर में  सरकार द्वारा लॉक डॉन की अवधि में निर्देशित किए गए खुलने वाले दुकान ही खुलेंगे. उन्होंने बताया कि शहर के  खाद्य सामग्री, दवाई, सब्जी  कृषि  से संदर्भि दुकान  खुलेंग. दुकान सुबह सात बजे से शाम 6:00  बजे तक ही संचालित होगा. 

नवगछिया के एसडीओ ने आम लोगों से लॉक डाउन के दौरान  फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. साथ ही किसी प्रकार की अनाधिकृत दुकान है ना खुले इसका भी अस्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई अनाधिकृत रूप से वैसे सामानों की दुकान को खोलता है जिसे अभी नहीं खोलना है तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें