कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

बिहार में फिर मिले 83 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS



बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा  राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 83 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को मरीजों का आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 11, कैमूर में 3, बेगूसराय में 9, जहानाबाद में 1, अरवल 1, नवादा 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2, बांका में 2, खगरिया में 2, भागलपुर में 2, गोपालगंज में 3, मधुबनी में 3, कटिहार में 35, मुंगेर में 6 मरीज मिले हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें