कुल पाठक

सोमवार, 11 मई 2020

रायपुर में 9 वर्षीय बच्चे का शव गड्ढे से मिलाभवानीपुर पुलिस ने शव को।पोस्टमार्टम के लिये भेजा GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव में रायपुर के बेचन शर्मा का नौ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के शव को गड्ढे से बरामद किया गया। इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अंकित रविवार की संध्या बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला।लेकिन वह वापस नहीं आया। रायपुर मुखिया उमाकांत शर्मा ने शिव मंदिर से एनाउंस करवाया कि अंकित रविवार की संध्या से गायब है ग्रामीण इसे खोजने में मदद करें। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला। सोमवार की सुबह एक ग्रामीण ने मध्य विद्यालय रायपुर के पास बने गड्ढे के किनारे एक बच्चे का शव देखा। बच्चे का शव देखते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय हो गया। कई लोग देखने के लिए आए तो पहचान किया गया कि यह बेचन शर्मा के पुत्र अंकित का शव है। गड्ढे से शव को बाहर निकाला गया। मुखिया उमाकांत शर्मा ने घटना की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार,एसआइ गणेश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। लेकिन अंकित के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा अंकित की मौत  कैसे हुआ है। पानी में डूबने से या सर्पदंश से। उसके पिता बेचन और उसकी मां फुलमनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। अंकित दो भाई में बड़ा था। इस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। चर्चा यह भी है कि बच्चों के साथ अंकित सांप मारने के लिए गड्ढे की ओर गया था लेकिन जो बच्चा इसके साथ खेल रहा था उसने नहीं बताया कि अंकित सांप मारने गड्ढे की ओर गया है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को शव गड्ढे के पास होने का सूचना मिला। समाजसेवी सुमन मिश्रा, ब्रह्मदेव शर्मा परिवारवालों को सांत्वना दे रहै हैं।
यूडी केस दर्ज
 रायपुर में गड्ढे से नौ वर्षीय अंकित का शव मिलने पर भवानीपुर ओपी में पिता बेचन शर्मा के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है। ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को दिया गया। पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के कारण का पता चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें