कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

आइए जानिए एक ऐसे शिक्षक के बारे में जो अपनी प्रतिभा से जला रहे समाज में शिक्षा की अलख

गोसाइँ गाँव गरिमामयी वसुंधरा पर जन्म लेकर हमेशा शिक्षा की अलख जगाने वाले नियोजित प्रशिक्षित शिक्षक  अमरनाथ झा जो अभी भागलपुर नगरनिगम के मध्य विद्यालय रामकृष्ण आश्रम में पदस्थापित हैं, इस कोरोना महामारी के भीषण संकट के लॉक डाउन में भी अपनी  समर्पित प्रतिभा से Teacher of Bihar, The change maker के School on Mobile (सोम ) कार्यक्रम में फेसबुक लाइव पर Sunday Funday कार्यक्रम में अपनी कलात्मक कक्षाओं के द्वारा छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के साथ अपने शिक्षक समुदाय में भी शैक्षिक अवधारणों का विकास करते हुए बच्चों के  अभिभावकों के भी आँखों का तारा बन गए हैं । 


अपने शैक्षणिक वीडियो से हमेशा फेसबुक ,व्हाट्सएप्प ,यूट्यूब एवं अन्य social media प्लेटफार्म पर आते रहते हैं । जहां  भारी फीस और अनेक उपलब्ध संसाधनों के बल पर निजी विद्यालय के द्वारा ऑन लाइन कक्षा का आयोजन किया जा रहा है वहीं सरकारी विद्यालय के शिक्षक समूह TOB (टीचर ऑफ बिहार ) के द्वारा सीमित संसाधन में निःशुल्क , वर्ग 6 से 8 तक के विभिन्न विषयों की अनवरत सफलता पूर्वक विषय विशेष के साथ  आर्ट , क्राफ्ट पैन्टिन्ग पेपर कटिंग , नृत्य एवं संगीत की कक्षाओं का संचालन किया जाना निश्चित रूप से एक अनूठा कदम है । इन सारी कक्षाओं के शैक्षणिक वीडियो को कभी भी भविष्य में TOB के पेज पर देखा  भी जा सकेगा ।

  शिक्षक श्री झा ने बताया कि विशेषकर गणित एवं विज्ञान के  किसी भी टॉपिक पर पहले अध्ययन कर अपने घर, परिवार , गाँव के बच्चों के बीच उसे प्रायोगिक रूप में प्रस्तुत कर  शिक्षण अधिगम सामग्री (TLM) का निर्माण करने के बाद ही उसे अपनी कक्षा में प्रस्तुत करता हूँ । कक्षा के बच्चों का इसमें भरपूर सहयोग मिलता है। कई बार तो अपने विद्यालय के वरीय शिक्षकों ने भी TLM निर्माण में आर्थिक सहयोग किया है । 

 इस शैक्षिक गतिविधियों के लिए इन्हें शिक्षा विभाग से TLM निर्माण के लिए  2008 में कमिश्नरी स्तर का सम्मान के साथ शिक्षक दिवस समारोह  में गोसाइँ गाँव पंचायत के मुखियाजी द्वारा 2017 में पंचायत रत्न पुरस्कार , रोटरी क्लब भागलपुर द्वारा 2014  में सम्मान , 2016 में Nation Builder Award , 2019 में पुनः Nation Builder Award , ZIIET द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शून्य निवेश नवाचार के लिए लगातार दो बार प्रशंसा पत्र  के साथ अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया है । गोसाइँ गाँव समाचार GS news चैनल भी श्री अमरनाथजी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य को हमेशा दिखाते रहा है ।



GS NEWS  की पूरी टीम की ओर से श्री झा जी को उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना।

2 टिप्‍पणियां: