कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

DM खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग व्यवस्था का :- समस्तीपुर क्वारंटाइन सेंटर में GS NEWS



समस्तीपुर जिले में क्वारंटाइन सेंटर को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. डीएम खुद इसकी व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसको लेकर लगातार डीएम प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटरों का भी मॉनिटरिंग डीएम खुद अपने स्तर पर कर रहे हैं.
जिले के बीआरबी कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 3 दर्जन से अधिक इलाके के लोगों को रखा गया है, जो दूसरे प्रदेश से आए हैं. इनको श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाया गया था. इसके बाद पटना और मुजफ्फरपुर से बस से इन्हें यहां भेज दिया गया. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए खाने-पीने और मनोरंजन के साधन की भी व्यवस्था प्रशासन ने की है. साथ ही रमजान के महीने में इफ्तार और शहरी की भी व्यवस्था की है. बेड पर मछरदानी भी दी जा रही हैडीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंगडीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. क्वारंटाइन सेंटर पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. डॉक्टर नियमित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. वहीं, तीन बार रिपोर्ट नेगेटिव और 14 दिन पूरा कर लेने वाले लोगों को प्रशासन उनके घर तक पहुंचा रहा है. जिले में अभी 20 प्रखंड में क्वारंटाइन सेंटर कार्यरत है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें