कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 67 नए मरीज, 646 पहुंची संख्या GS NEWS


बिहार में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 67 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 646 हो गई है। 37 जिले अब कोरोना की चपेट में हैं।...

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार की सुबह आई पहली जांच रिपोर्ट में एकसाथ कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं, फिर दूसरी रिपोर्ट में 17 नए मरीज मिले जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 646 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना ने बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है।
आज सुबह आई जांच रिपोर्ट में जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से सात सहरसा जिले के, सात मधेपुरा के, दो दरभंगा जिले के, एक अररिया और एक बेगूसराय जिले के हैं। दूसरी रिपोर्ट में आठ किशनगंज के, तीन पटना के, एक अररिया, तीन अरवल और दो गया जिले के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें