कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

नवगछिया में पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पीड़िता एसपी कार्यालय के समक्ष देगी धरना GS NEWS



नवगछिया - पकरा निवासी मृतक देव पूजन भारती उर्फ छोटू की पत्नी रिंकू देवी अब अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरना पर बैठेगी. पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि उसके पति की हत्या अपराधियों ने 6 फरवरी को गोली मारकर कर दी थी. इसके बाद से अब तक 3 महीने बीत चुके हैं जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर अब भी 3 मुख्य आरोपी बाहर घूम रहे हैं जो लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है अब अपने पति को न्याय दिलाने के लिए उनका पुलिस पर से विश्वास उठता दिख रहा है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है एक सप्ताह में अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो वह एसपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.पुलिस की मिली भगत के कारण मंटू नहीं हो रहा गिरफ्तार पीड़िता रिंकू देवी ने पुलिस पर हत्या के नामजद अपराधी मंटू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया है. रीता ने बताया कि लगातार नवगछिया में कई अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर रही है मगर मंटू सिंह जो खुलेआम घूमता है. उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. कई बार पुलिस को आवेदन के माध्यम से भी गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई गई थी. मगर लॉक डाउन का बहाना बनाकर पुलिस पल्ला झाड़ने में लगी हुई है.देव पूजन भारती उर्फ छोटू हत्या कांड में 6 लोगों को किया गया था नामजद मालूम हो कि मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, जिसमें तीन आरोपी खगेश सिंह, तीनों सिंह वह महेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मगर अभी बाहर घूम रहे मुख्य आरोपी मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह बाल , किशोर सिंह, ब्रज किशोर सिंह लगातार पीड़िता को केस उठाने की धमकी दे रहा हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें