कुल पाठक

शनिवार, 9 मई 2020

नारायणपुर में लॉकडाउन अवधि का प्राइवेट विद्यालय नहीं लेगें छात्रों से शुल्क GS NEWS

नारायणपुर - महामारी कोरोना संक्रमण के कारण पुरे भारत देश में लॉकडाउन लागू किया गया है.लॉकडाउन में भागलपुर जिलापदाधिकारी द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा है कि संस्थान के संचालक छात्र या अभिभावक पर लॉकडाउन में बंदी रहे विधालय से छात्र या उनके अभिभावक पर दवाब नहीं बनायेगें. नारायणपुर में इस लॉकडाउन अवधि का निजी विद्यालय द्वारा छात्रों से शुल्क नहीं लिया जाएगा ऐसा बिहार सरकार ने निर्देश दिया है.महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय पहाड़पुर के प्राचार्य अंकज शर्मा ने कहा कि मैं लॉकडाउन अवधि का शुल्क किसी भी छात्र से नहीं लूंगा.जबकि सनसाइन पब्लिक स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य मनोज कुमार यादव एवं इआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर के शंकर गुप्ता, सेंट कैरेन्स के संचालक एलएम अंबास्कर,अंजलि इंटरनेशनल स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि प्राइवेट विद्यालय संघ के निर्देश की प्रतीक्षा है.अंजली इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विवेक कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि कर्मचारी का वेतन नहीं रोकना है दूसरी तरफ की छात्रों से लॉकडाउन अवधि का शुल्क नहीं लेना है.इधर जिलाधिकारी कार्यालय से निजी,सरकारी विद्यालय के लिए पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि का शुल्क लेने के लिए छात्र या अभिभावक पर दबाव नहीं देना है.शिक्षा विभाग के वरीय  बीआरपी मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन की अवधि का शूल्क निजी विद्यालय छात्रों से शुल्क नहीं ले सकता है.लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी व विधालय के प्राधानाचार्य के साथ शूल्क को लेकर बैठक किया जाएगा.क्योंकि सभी लोगों का आर्थिक नुकसान हो रहा है एक दुसरे को समाजिक वैमस्यता बना कर सहयोग करने की जरुरत है.

1 टिप्पणी:

  1. स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बलाहा नारायणपुर की राय भी ली जाती तो अच्छा होता।

    जवाब देंहटाएं