कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

नवगछिया के बहुचर्चित छोटू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी मंटू प्रमुख गिरफ्तार सुबह मृतक की पत्नी ने कहा था अगर नहीं हुई गिरफ्तारी तो देगी धरना नवगछिया थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर मंटू को किया गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी छोटू सिंह उर्फ
देवपूजन भारती हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख व पुनामा प्रतापनगर पंचायत के मुखिया पति मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मंटू
लक्ष्मीपुर स्थित एक मई खेत में बासा बना कर चोरी छिपे रह रहा था. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा की गयी छापेमारी के दौड़ान मंटू पुलिस को देख कर भागने लगा. लेकिन पुलिस
के जवानों ने मंटू को खदेड़ कर दबोच लिया. देर शाम मानकेश्वर सिंह से नवगछिया थाने में रख कर पूछ ताछ किया जा रहा था. मालूम हो कि रविवार को ही मृतक छोटू सिंह की पत्नी ने मीडिया कर्मियों के माध्यम से बयान दिया था कि अगर पुलिस इस हत्याकांड के तीन माह बाद भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे नवगछिया पुलिस कार्यालय के समक्ष धरना देंगी. सूत्र बता रहे हैं कि मृतक की पत्नी के इस तरह के बयान के बाद पुलिस हरकत में आयी और मंटू को गिरफ्तार कर लिया. इधर मंटू की निशानदेही पर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. मालूम हो कि मंटू सिंह का आपराधिक इतिहास करीब 30 वर्ष पुराना रहा है. कई हत्याकांडों सहित जघन्य मामलों में मंटू सिंह आरोपी रहा है. नवगछिया के राजद नेता विनोद यादव के चर्चित हत्याकांड में भी मंटू का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था. वर्ष 2016 में हुए विनोद यादव हत्याकांड में आत्मसमर्पण किये जाने के बाद मंटू प्रमुख को विधि व्यवस्था संतुलन के दृष्टिकोण से बक्सर जेल में रखा गया था. सात से आठ माह पहले वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. नवगछिया पुलिस मंटू के आपराधिक कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि छोटू सिंह हत्याकांड में कुल छ: आरोपियों में से तीन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अभी भी इस हत्याकांड में बालकिशोर सिंह और ब्रज किशोर सिंह फरार चल रहे हैं.
थानाध्यक्ष ने कहा-
नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. मंटू सिंह से सघन पूछताछ और उसकी निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
30 वर्ष पुराना रहा है मंटू का आपराधिक इतिहास
मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख उर्फ मंटा प्रमुख का आपराधिक इतिहास करीब तीन वर्ष पुराना रहा है. इस्माइलपुर के मूल निवासी मंटू ने वर्ष1990 के शुरूआती वर्षों में ही अपराधिक गितिविधियां शुरूकर दी थी. पहली बार वर्ष 1993 में मंटू नाम नवगछिया में ही हुए एक हत्याकांड में सामने आया था. महज दस वर्ष बाद ही वह नवगछिया में अपराध और राजनीति में गहीह पैठ रखने लगा. वर्ष 2016 में प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर शुरू हुए रंजिश के बाद हुई विनोद यादव हत्याकांड के मास्टर माइंड के रूप में मंटू का नाम सामने आया था. वर्तमान में मंटू की पत्नी पुनामा प्रतापनगर की मुखिया है. 20 अगस्त 2016 में मंटू का नाम विनोद यादव हत्याकांड में सामने आया तो पिछले दिनों ही एक अपहरण मामले में भी मंटू आरोपी था. इसी वर्ष छ: फरवरी को हुए छोटू सिंह की हत्या के बाद मंटू भूमिगत हो गया था. वर्ष 1994, 1997, 2001 आदि वर्षों में भी मंटू पर चोरी, डकैती, लूट जैसे संगीनवारदातों के मामले दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें