कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

बिहार के पटना में कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा के साथ सम्मान GS NEWS

एनएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर विमानों से होगी पुष्पवर्षा बिहार के पटना में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान -कोविड-19 का इलाज करने वाले पर विमानों से होगी पुष्पवर्षा

पटना. बिहार में कोरोना मरीजों को ठीक करने वाले एनएमसीएच व एम्स के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स पर वायु सेना का विशेष विमान आज फूल बरसाएगा। सेनाएं देश भर में कोरोना योद्धाओं को सलामी देंगी। लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे, सेना के बैंड अस्पतालों में धुन बजाएंगे और आसमान से फूल बरसाए जाएंगे। समुद्र में युद्धपोत रौशन होंगे।


श्रीनगर से कोयंबटूर तक फ्लाई पास्ट
श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट की शुरुआत हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। इसके बाद वायु सेना का विमान चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर होते हुए हुए पटना आएगा। सुबह 11.30 बजे एम्स और एनएमसीएच पर पुष्प वर्षा होगी। शाम 5.55 बजे सुलूर कोयंबटूर पर फ्लाई पास्ट खत्म होगी।

वहीं, दूसरी ओर पटना के बिहटा एयरपोर्ट से भी विशेष विमान फूल लेकर उड़ान भरेगा। सुबह करीब दस बजे विमान एम्स के ऊपर आने के बाद फूलों की बारिश करेगा। यहां से रवाना होने के बाद विमान एनएमसीएच जाएगा। वहां फूलों की बारिश कर मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें