कुल पाठक

गुरुवार, 21 मई 2020

पति की लंबी आयु के लिए कोरोना काल में कैसे करें वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि GS NEWS




वट सावित्री व्रत के लिए अमावस्या तिथि की शुरुआत: 21 मई को रात 9.35 बजे और अमावस्या तिथि की समाप्ति: 22 मई की रात 11.08 बजे तक रहेगी. इसके अनुसार कोई भी व्रती 22 मई को दिनभर में किसी भी समय इसका पूजन कर सकती हैं.


 पति कि लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला वट सावित्री व्रत इस बार 22 मई यानी शुक्रवार को है  ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन कि जाने जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिरों में पूजा करती हैं और वट वृक्ष  में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करती हैं. इस बार ये व्रत कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन में किया जा रहा है. कोरोना काल में होने वाली इस पूजा-व्रत को लेकर व्रतियों में कुछ संशय भी है. संशय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग  के बीच इस व्रत को कैसे पूरा करें. दरअसल इसमें वट वृक्ष के पास जाना अनिवार्य होता है और वहां काफी भीड़ हो जाया करती है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें