नारायणपुर प्रखंड के दो क्वारंटाइन सेंटर पीटीइसी नागरपारा,जेएनवी नागरपारा के कुव्यवस्था का पोल खुल गया है।पीटीइसी नागरपारा में गुरुवार को प्रवासी को शौच के लिये
पानी नहीं था। सेंटर के अंदर साफ सफाई नहीं है। चादर को नहीं धोया जाता है। खाना की गुणवत्ता नहीं है। इधर व्यवस्थापक का कहना है कि सरकारी स्तर पर व्यवस्था के लायक राशि नहीं दिया गया है। गुरुवार को सेंटर की समस्या औऱ अन्य मुद्दों पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुआ। बैठक में बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तीन अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, उच्च विद्यालय रायपुर, मध्य विद्यालय आशाटोल है। इन जगहों पर प्रवासी की संख्या पूरा होने पर पंचायत स्तर पर सेंटर खोला जाएगा। उच्च विद्यालय नारायणपुर के सेंटर पर गुरुवार को यूपी, नोएडा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात से आये करीब पचास प्रवासी को रखा गया। सभी को प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव ने नाश्ता दिया। उच्च विद्यालयनारायणपुर के सेंटर पर सीओ रामजपि ने कहा की सभी प्रवासी को खाने के लिये भोजन, सोने, रहने की व्यवस्था है।रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। सभी को शारीरिक दूरी के तहत कमरे में स्थान दिया जाएगा।समय पर भोजन दिया जाएगा। सेंटर पर नोडल पदाधिकारी के साथ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भोजन बनाने के लिए रसोइया की भी तैनाती की गई है। बीडीओ के साथ बैठक में प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, उमाकांत शर्मा, सुनील पासवान सहित पंचायत समाजसेवी सुधीर यादव, प्रीतम मिश्रा रमेश सिंह आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें