कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में पोखर जीणोद्धार का पहला काम हुआ शुरू, मुखिया ने मजदूरों को बांटे साबुन मास्क और सैनिटाइजर GS NEWS

 ढोलबज्जा: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत ढोलबज्जा पंचायत के लूरी दास टोला में वहां के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल के द्वारा बुधवार को पोखर की साफ-सफाई कर जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया गया है. करीब एक एकड़ में फैले इस पोखर जीर्णोद्धार के कार्य में दो दर्जन से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को काम में लगाया गया है. मजदूरों को रोजगार मिलने से सभी ने अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं मुखिया ने काम कर रहे मजदूरों को साबुन, मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे. कार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मनरेगा पीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि- इस पोखर का जिर्णोद्धार कर चारों तरफ से पक्की सीढ़ी बनाकर वृक्षारोपण भी कराया जायेगा. इससे छठ व्रतियों को भी सुविधा होगी. वहीं कदवा के तीनों पंचायतों में अन्य पोखरों का जिर्णोद्धार करने की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक लोग अपने नीजी जमीन पर भी पोखर बनवा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें