कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया:कदवा के क्वारेंटाइन सेंटरों से प्रवासियों को किया गया डिस्चार्ज GS NEWS

 ढोलबज्जा : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा के क्वारेंटिंन सेंटर में रह रहे कुल 103 में से 93 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अजय कुमार ने शनिवार को सुबह का नाश्ता करा होम क्वारेंटिन भेजा. अब वहां रेड जोन शहरों से आए हुए सिर्फ 10 प्रवासी मजदूरों को हीं रखा गया है. उधर आदर्श उवि कदवा के सेंटरों से भी कुल 95 प्रवासी मजदूरों को मुखिया अशोक सिंह ने होम क्वारेंटिन में भेज दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें