कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

गोपालपुर में कटाव निरोधी कार्य के तहत किया गया बल्ला व जियो बैग का कार्य हुआ धारासायी GS NEWS

 गोपालपुर - बाढ व कटाव से निजात दिलाने हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच लगभग पैंतीस करोड रुपये की लागत से दो ठेकेदारों द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. कटाव की भयावहता के कारण पहली बार इस क्षेत्र में विभाग द्वारा गंगा नदी में छह मीटर बल्ला गाडकर ब्रेकेटिंग कर जिओ बैग से कार्य करवाया जा रहा है. विभाग द्वारा इस वर्ष जिओ बैग व सिमेंट की बोरियों में बालू की जगह कार्यस्थल से खुदाई से प्राप्त मिट्टी को भरवा कर कार्य करवाया गया. जिस कारण जिओ बैग की मिट्टी गीली हो गई और बल्ला सहित छह -सात मीटर में धराशाई हो गई तथा लगभग तीस मीटर में दरार आ गई. इसकी सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार बुधवार की दोपहर को कार्यस्थल पर पहुँचे.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए भाग को पुनः नये सिरे से बनाने का निर्देश ठीकेदार को दिया गया है. परन्तु बालू की जगह मिट्टी से भरी हुई जिओ बैग बाढ के दौरान कितना कारगर होगा. यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. फिलहाल विभाग द्वारा बचाव हेतु एनसी में बालू भरी बोरियों से कार्य करवाया जा रहा है.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक सुरक्षात्मक बाँध के बिलकुल करीब पहुँच गई है.जिस कारण सैदपुर सहित तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें