कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

नवगछिया में लोक डॉन का सख्ती से नहीं हो रहा पालन , चोरी छुपे खुल रही दुकानें , पुलिस को देखते ही लोग गिरा लेते हैं शटर GS NEWS


नवगछिया बाजार में लॉक डाउन का पालन नहीं के बराबर हो रहा है. जबकि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र से अबतक तीन कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आ चुके हैं और वर्तमान में 50 से अधिक लोग संदिग्धों की श्रेणी में है. ऐसी स्थिति में भी नवगछिया में लॉक डाउन सिर्फ नाम का ही रह गया. स्टेशन रोड में अभी भी सब्जी मंडी सज रही है जबकि दो जगहों को सब्जी मंडी के लिये चिन्हित किया गया है. दूसरी तरफ नवगछिया के विभिन्न बैंकों में लोगों की अत्यधिक भीड़ लग रही जहां किसी प्रकार के फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. दिन भर स्टेट बैंक और इलाहाबाद बैंक के सामने की स्थिति विस्फोटक हो जाती है. बाजार में भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नवगछिया बाजार में दिन भर कई जगहों पर जाम की स्थिति बन रही है. इधर बाजार के हड़िया पट्टी की दोनों गलियों में पुलिस द्वारा लाख समझाने बुझाने के बाद भी कपड़े, जूते, श्रृंगार प्रसाधन, पूजा पाठ की सामग्री से संबंधित दुकानें खुलती रही. हालांकि दुकानदारों का एक बड़ा वर्ग संजीदगी से लॉक डाउन का पालन कर रहा है लेकिन कुछ दुकानदार ही उसका उलंघन कर रहे हैं. जसके कारण लॉक डाउन का संजीदगी से पालन करने वाले दुकानदारों का सब्र और हौसला जबाव दे रहा है. बड़ी संख्या में दुकानदारों ने प्रभात खबर को बताया कि अगर लॉक डाउन लागू नहीं करना है तो प्रशासन को सभी प्रकार की दुकानों खोल देने का आदेश देना चाहिये. नहीं तो दुकान खोलने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये.कहते हैं एसडीपीओ नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि हर हालत लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना होगा. लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें