कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया:अब रेड जॉन शहर से आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीज होंगे क्वारेंटीन खरीक प्रखंड के लिए मध्य विद्यालय अंभो को बनाया गया है रजिस्ट्रेशन सेंटर GS NEWS


खरीक बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि जो लोग रेड जोन शहर से बिहार आ रहे हैं केवल उन्हें ही क्वॉरेंटीन सेंटर पर रखा जाएगा. ग्रीन जोन शहर से आने वाले लोगों को अब होम वारंटिंग किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय का क्रियान्वयन शनिवार से खरीक में लागू कर दिया गया है. इस बाबत मध्य विद्यालय अम्भो को रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है. अब बाहर से आने वाले मजदूरों को रजिस्ट्रेशन सेंटर पर ही जाना होगा. रजिस्ट्रेशन सेंटर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है.रेड जोन शहर से आने वाले लोगों को प्रखंड के स्कूलों को बनाए गए वारंटिंग सेंटर में भेजा जा रहा है.ग्रीन जोन से आने वाले लोगों  होम क्वारन्टीन किया जा रहा है.होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगों को स्वस्थ्य विभाग की टीम नियमित जांच करेंगे. सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रीन फॉर्मेट दिया जाएगा ताकि समाज के लोग उसे सुलभता से अपने समाज में रहने के लिए जगह देंगे. इस अंदर में पूछे जाने पर डॉ नीरज कुमार ने कहा कि शनिवार से खरीक प्रखंड में उक्त व्यवस्थाएं लागू हो गई है पूरी व्यवस्था को केंद्रीकृत कर दिया गया है जिसे पदाधिकारियों और चिकित्सकों और बाहर से आने वाले लोगों के लिए के लिए काफी आसानी होगी कहीं कोई भागदौड़ की स्थिति नहीं होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें