नारायणपुर - भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज पोद्दार के नेतृत्व में मंगलवार को हॉकर कर्मयोगी रघुनंदन ठाकुर, संजीव कुमार, विद्यानंद साह, चंदन कुमार, सुबोध झा, अखिलेश ठाकुर, रंजीत यादव, घोलटी चौधरी, जयप्रकाश रजक, संजीव कुमार, जलपेस झा बबलू यादव,राघवेंन्द्र यादव के बीच मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण किया.और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिवास्वप्न "कोई भूखा न सोये" को मूर्तरूप देने की कोशिश की गई है.वितरित सामग्री में दैनिक जीवन मे उपयोग करने वाली वस्तु भोजन की सामग्री,नास्ते,एनर्जी ड्रिंक,साफ सफाई में उपयोग होनेवाली सामग्री के साथ मास्क की भी उपलब्धता थी. इस कार्यक्रम के जनक डॉ अभय कुमार अमन, कृष्ण कुमार सिंह, अभिषेक राज जीतू कुशवाहा, कुमार सत्यम, रॉकी कुमार, चंदन कुमार, बिजनेस टायकून अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, ई.अजीत कुमार पंडित, कौशल किशोर मिश्रा ने अहम योगदान दिया. इन युवाओं के द्वारा लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरत मंदों के बीच लगातार खाधान्न सामग्री सहित दवाई की उपलब्धता कर मदद कर रहे है.सबों का कहना है आगे भी इस तरह का मदद दिव्यांग,निशक्त, विधवा,जरूरतमंदों को राहत आपूर्ति देने का प्रयास जारी रहेगा क्योंकि "नर सेवा ही नारायण सेवा" हमारा मूल मंत्र है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें