कुल पाठक

रविवार, 3 मई 2020

नवगछिया के गोपालपुर इस्माइलपुर के बीच वरीय अभियंताओं ने किया कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण GS NEWS

 गोपालपुर - इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने किया.बताते चलें कि इस वर्ष जल संसाधन विभाग द्वारा चालीस करोड रुपये से अधिक की राशि से दो ठेकेदारों द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा करवाना विभाग के लिये चुनौती से कम नहीं है.विभाग के निर्देश के अालोक में इस वर्ष जिओ बैग में बालू की जगह खुदाई से निकली मिट्टी को भरे जाने का विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जाने लगा है.अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाँस बल्ले के द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें