स्पेशल ट्रेन से सभी आये थे दानापुर, फिर सरकारी बस से पहुंचे थे रंगरा बात सामने आयी थी कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति सहित छः मित्र स्पेशल ट्रेन से बिहार के दानापुर पहुंचे फिर वहां से सरकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए बस से रंगरा पहुंचे. रंगरा पहुंचते ही सबों को पीएचसी लाया गया. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. लेकिन बाहर से आये लोगों का इन दिनों रेनडमली सैप्मलिंग किया जा रहा है. इसलिये आठ मई को सबों का सैप्मलिंग कर क्वारंटीन सेंटर रंगरा भेजा गया. सबों का सामान उनके घर पर भिजवा दिया गया. चिकित्सक ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए दावा किया है कि रंगरा गांव में उक्त संक्रमित व्यक्ति का कोई चेन नहीं है. हां क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों पर संदेह जरूर है जिसके लिये एहतिहातन कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
कहते हैं सीओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें