नवगछिया : मंगलवार को लोक हुए मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश से जहां जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में जिन लोगों के पक्के मकान नहीं है उन लोगों को सबसे अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा. 22 मार्च से जारी लोकडॉन के कारण जहां लोगों ने अपने कच्चे मकान की मरम्मती नहीं कराए पाए हैं और बेमौसम बारिश की वजह से उनके घरों में पानी टपक रहा है. ऐसी स्थिति में पूरे परिवार के साथ घर मे रह रहे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. घर मे पानी टपकने से उन लोगो के घर मे रखे समान भी भींग गए हैं. वहीं बांध व सड़को के किनारे रह रहे विस्थापित को मूसलाधार बारिश के कारण काफी परेशानी हों रही है. पिछले दिनों तेज अंधी के साथ हुए मूसलाधार बारिश में उन लोगों की झोपड़ी की पन्नी उड़ जाने से उन लोगों का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद एक दो दिन के अंतराल पर हो रही बारिश से इन लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें