कुल पाठक

शनिवार, 2 मई 2020

नवगछिया पुलिस ने छोटूवा को लिया रिमांड पर, छोटुवा ने कहा - अब छोड़ दूंगा अपराध और चला जाऊंगा बिहार से बाहर GS NEWS

नवगछिया - कई चर्चित हत्याकांडों के  आरोपी शार्प शूटर गोपालपुर थाना क्षेत्र के लकरा निवासी पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा यादव ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान पुलिस को कहा है कि वह अब बिहार से बाहर चला जायेगा. पूछताछ के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि शातिर अपराधी छोटुवा चाह रहा है कि जल्द से जल्द उसे जमानत मिल जाए इस कारण उसने जगह-जगह बोलना शुरू कर दिया है कि अब वह अपराध पूरी तरह से छोड़ देगा और बिहार से बाहर चला जाएगा. पुलिस पूछताछ के दौरान छोटुवा ने इस बात का खुलासा किया है कि अब तक उसने छह लोगों की हत्या की है. उसने पुलिस को हत्या करने का कारण भी बताया. पुलिस के समक्ष उसने यह भी खुलासा किया है कि उसके गिरोह में कुल 30 सदस्य थे जो अलग-अलग जगहों से थे. उसने 30 अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटू आने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. आए दिन पुलिस इन 30 नामों में कुछ ऐसे लोगों जिनके विरुद्ध साक्ष्य हैं उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें