कुल पाठक

मंगलवार, 12 मई 2020

बिहार के कई जिलों में देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके GS NEWS



भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए

मुजफ्फरपुर. कोरोना संकट के बीच ही मंगलवार की रात 11.38 बजे मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी व समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 आंकी गई है।
भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवटी से 2 किमी दूर भूतल से दस किलोमीटर नीचे था। भारत व नेपाल के साथ ही चीन में भूकंप आने की बात कही जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर  निकल आए
 कई लोग घर की छतों पर निकल कर एक-दूसरे से पूछने लगे कि भूकंप जैसा महसूस हुआ क्या। उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें