राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय नागरपारा क्वारंटाइन सेंटर कर्मी को चकमा देकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।प्रवासी युवक कोयला डीपो गली के दिलीप पोद्दार का पुत्र अभिषेक पोद्दार बताया जा रहा है जो ट्रक पर दिल्ली से सोमवार को अपने घर जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के कोयला डीपो गली में पहुंचा और परिजनों के साथ आसपास के युवकों के साथ घुमते देखा गया और तेरे को मेरे को भाषा सुनने के उपरांत मुहल्ले में चर्चा होने लगी।ग्रामीणों द्वारा भवानीपुर पुलिस को दुरभाष से जानकारी देने पर बलाहा क्षेत्र के चौकीदार जर्मनी पासवान द्वारा घर से उसे क्वारंटाइन सेंन्टर जाने को कहा तो दिल्ली से निकलने के दौरान बने कागज को दिखाकर घर में रहने को लेकर नोंकझौक के बाद भवानीपुर पुलिस ने क्वारंटाइन सेंन्टर भेजवाया।देर शाम युवक सेंन्टर में कर्मी को चकमा देकर फरार हो गया है। पंचायत समाजसेवी रमेश कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र यादव द्वारा बलाहा मुहल्ले जाने पर परिजनों द्वारा मधुरापुर बाजार जाने की बात कही गई। समाजसेवी शिक्षक रमेश सिंह, उपसरपंच अमरेंद्र यादव व ग्रामीणों के सहयोग से उसे खोज कर सेंटर पहुंचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें