कुल पाठक

सोमवार, 4 मई 2020

बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, रद होगा निलंबन साथ ही मिलेगा वेतन GS NEWS


बिहार में शिक्षकों का सबसे बड़ा मुद्दा समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 25 फरवरी से हड़ताल पर रहे माध्यमिक शिक्षकों ने हड़ताल खत्म कर दिया है। 
अब करीब 40 हजार शिक्षक काम पर लौटेंगे। शिक्षकों को हड़ताल के समय का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ की गई निलंबन और एफआईआर जैसी कार्रवाई वापस ली जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता केदार पांडेय और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के बीच करीब 2:30 घंटे बैठक हुई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गई।

इस संबंध में केदार पांडेय ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी के बाद स्थिति सामान्य होने पर हमारी मांगों पर विचार किया जाएगा। शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और निलंबन जैसी कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। हड़ताल के दौरान का वेतन मिलेगा। शिक्षक अपने स्कूलों में योगदान देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें