कुल पाठक

शुक्रवार, 1 मई 2020

नवगछिया में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस GS NEWS



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य एवं भागलपुर जिला सहायक सचिव कॉमरेड सीताराम राय ने आज बुट्टी राय भवन में  मजदूर दिवस  मनाया गया और कहा गया कि देश की विभिन्न राज्यों एवं शहरों में फसे प्रवासी मजदूरों एवं कोटा में फंसे एवं अन्य राज्यों में भी फंसे हुए छात्रों की वापसी वर्षा एवं ओलावृष्टि से किसानों की हुई फसल बर्बादी क्षतिपूर्ति प्रवासी मजदूर एवं हर प्रभावित जरूरतमंदो  परिवारों को ₹10000 नगद सहायता राशि पीडीएस दुकानों से राशन उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों की समझौता कर सम्मानित कर हड़ताल  को समाप्त किया जाए। नवगछिया में कालाबाजारी चरम सीमा पर है सामान रहते हुए भी वापस लौटा दिया जाता है जिसके चलते बीमार लोगों को दवाई नहीं मिल  पाता है,  social distancing  मास्क का उपयोग करते हुए 1 मई 2020 अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस  के अवसर पर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 3 घंटे उपवास धरना करने का फैसला किया गया। और इन मौके पर अंचल परिषद सदस्य कॉमरेड जितेंद्र साह, कॉमरेड आदित्य झा, कामरेड मनोहर शर्मा  शहर का सचिव, कॉमरेड अजय लहेरी,कॉमरेड  सरवन जैयसवाल, कॉमरेड शालिग्राम लहरी,कॉमरेड पंकज लहरी, कॉमरेड केदार गुप्ता, कॉमरेड पिंटू गुप्ता, कॉमरेड रामू कुमार लहरी, कॉमरेड दीपक कुमार राय, कॉमरेड कारू लहेरी एवं अन्य नवयुवक  संघ भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें