नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहरपुर बलाहा पंचायत में वार्ड संख्या चार से एक, वार्ड संख्या सात से एक सहित बलाहा में दो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दोनों व्यक्ति तेरह मई को तीस साथियों के साथ महाराष्ट्र से भागलपुर पहुंचा था। 13 मई को हीं भागलपुर से क्वारंटाइन सेंटर नगरपारा बलाहा के तीनों व्यक्ति को पहुंचाया। अन्य व्यक्ति में श्रीपुर से पांच, पकड़ा तेतरी से दो, धरहरा से एक अंबाइचरवा अलौली से एक, पसराहा से 17 था। जिसे प्रशासन के द्वारा अन्य वाहनों से भागलपुर से उसके गंतव्य तक पहुंचाया गया। बालाहा के तीनों व्यक्ति को 13 मई से अठारह मई क्वारंटाइन सेंटर नागरपारा में रखा गया। बलाहा के समाजसेवी शिक्षक रमेश सिंह के प्रयास से अधिकारी द्वारा अठारह मई को बलाहा के तीनों व्यक्ति को क्वारंटाइन सेंटर से नवगछिया भेजा गया। जहाँ से तीनों का सैंपल नवगछिया से जाँच के लिए अठारह मई को भेजा गया जिसमें दो पॉजीटिव औऱ एक का निगेटिव रिपोट आया है। वार्ड संख्या सात का कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को सेंटर पर पांच दिनों तक घर से भी खाना पहुंचाया जाता था। मोबाइल भी घर से चार्ज करके पहुंचाया जाता था। प्रशासन ने पांच दिनों तक सेंटर पर रखा। इस बीच वह किसके संपर्क में आया अधिकारी यह तलाश रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें