नवगछिया में शांति और भाई चारे का पर्व ईद शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मनाया गया. नवगछिया में विभिन्न जगहों पर लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अता किया. मुमताज मुहल्ला में लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबादी समारोह पूर्वक सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दिया है. मौके पर जफर अंसारी ने कहा कि आपसी मिल्लत, भाई चारे और अल्लाह के इबादत का यह त्योहार हर एक नेक बंदे के लिये जन्नत से कम नहीं है. जफर ने कहा कि आज के दिन अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करते हैं. समारोह में जफर अंसारी, सादिक रॉक, तनवीर अंसारी, समद अंसारी, शौकत अंसारी आदि मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें