कुल पाठक

बुधवार, 6 मई 2020

राहत :-नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त जुलाई से होगी लागू GS NEWS



शिक्षकों को फरवरी का वेतन भी देगा शिक्षा विभाग

पटना. राज्य के 3.57 लाख नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति से लेकर तबादला तक का लाभ मिलेगा। इन शिक्षकों का जिला स्तर पर तबादला हो सकता है। नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया है। जुलाई तक संशोधित रूप से नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली लागू होगी।
सेवा शर्त लागू करने के लिए शिक्षा विभाग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरी झंडी का इंतजार है। शिक्षकों का हड़ताल समाप्त होने के बाद सेवाशर्त लागू करने की दिशा में प्रयास तेज हो गए है। नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान नहीं मिलेगा। न ही सेवाशर्त ही होगी।

फरवरी का वेतन देने का आदेश जारी
शिक्षा विभाग ने हड़ताल से लौटे शिक्षकों को फरवरी की कार्य अवधि का वेतन भुगतान का आदेश दिया है। हड़ताल की अवधि का वेतन भुगतान के संबंध में अलग से आदेश जारी किया जाएगा। विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने बुधवार को सभी डीईओ, डीपीओ (स्थापना) व डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) को पत्र भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें