कुल पाठक

शुक्रवार, 8 मई 2020

नवगछिया: भागलपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


नवगछिया  - भागलपुर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सह रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मंदरौनी निवासी रोशन सिंह के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहार के ही छपरा जिला के मांझी थाना अंतर्गत बिगहा गांव के निवासी सह रंगरा थाना के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक राजेश कुमार राम के लिखित बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी की गई है. रौशन सिंह द्वारा किया गया पोस्ट 4 मई का है जिसमें उन्होंने पूछता है भारत शीर्षक के माध्यम सफूरा जरगर और शहीन बाग से संबंधित कथित रूप से आपत्तिजनक सवाल खड़ा कर पोस्ट किया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया देखने के क्रम में यह पोस्ट उनके संज्ञान में आया. इस पोस्ट के संदर्भ में उन्होंने वरीय पदाधिकारी से विचार-विमर्श भी किया और विचार-विमर्श के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष का कहना है कि उक्त पोस्ट दो संप्रदाय के बीच वैमनस्य एवं तनाव पैदा करने वाला है, जिससे सामाजिक सौहार्द का माहौल कभी भी बिगड़ सकता है. क्षेत्र से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही है कि अन्य संप्रदाय के लोग इस विवादित पोस्ट पर आपत्ति जता रहे हैं एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है. रंगरा थाने में मामले की प्राथमिकी भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 153 ए, 295 ए 67 आईटी एक्ट 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया. 
कहते हैं रौशन सिंह-
भागलपुर भाजपा के मीडिया प्रभारी रौशन सिंह ने कहा कि उन्होंने एक जायज सवाल खड़ा किया है. अब सवाल खड़े करने पर पुलिस बताएं संज्ञान लेने लगी लेकिन ऐसा सिर्फ एक ही पक्ष के लोगों के साथ किया जाता है जबकि दूसरे पक्ष के लोग कई तरह की आपत्तिजनक बातें स्पष्ट रूप से फेसबुक पर लिखते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती है. फेसबुक से उक्त पोस्ट को उन्होंने इसलिए डिलीट कर दिया कि कुछ लोग कमेंट बॉक्स में गाली गलौज कर रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें